निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम संपन्न

                                           राजा अवस्थी                                        

फतेहपुर।

आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं आरोग्य भारती के तत्वावधान तथा डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का नेतृत्व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फतेहपुर के चेयरमैन, कार्यकारिणी सदस्य एवं आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कुल 268 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें उनकी बीमारियों के अनुसार निःशुल्क होमियोपैथिक औषधियां प्रदान की गईं।


स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अधिकांश बच्चे सर्दी, जुकाम, खांसी, सिरदर्द, आंखों से पानी बहना, कमजोरी एवं पाचन संबंधी समस्याओं से ग्रसित पाए गए।


कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, शिक्षकगण शोभित तिवारी, राजेश मिश्रा, राजनारायण शुक्ल, अलका, मीनू त्रिपाठी सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव (संयोजक, होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी) उपस्थित रहे।


आयोजकों द्वारा इस जनहितकारी कार्यक्रम की सराहना की गई तथा भविष्य में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम