बाइक चोरी करते युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
अजय कुमार गुप्ता
राठ (हमीरपुर)।राठ कस्बे में बाइक चोरी की कोशिश करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और बाद में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रामलीला मैदान के पास बिजली विभाग के कार्यालय के निकट की है।
जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल बिजली बिल कार्यालय के पास खड़ी थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक चोरी की नीयत से मोटरसाइकिल को पैदल ही खींचकर ले जाने लगा। युवक की हरकत पर आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ गई।
रामलीला मैदान क्षेत्र निवासी बबलू ने बताया कि जैसे ही लोगों को बाइक खींचे जाने की जानकारी मिली, उन्होंने युवक का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
सूचना मिलने पर राठ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक उरई का निवासी है, जो राठ कस्बे के चरखारी रोड इलाके में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।


Comments
Post a Comment