कुरारा में पेयजल का व्यावसायिक दुरुपयोग, अवैध वाहन धुलाई केंद्र संचालित

                                        अजय कुमार गुप्ता                                    

कुरारा (हमीरपुर), 13 दिसंबर।

कस्बा कुरारा में बस स्टैंड के समीप संचालित एक वाहन धुलाई केंद्र द्वारा पेयजल का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जल संस्थान के कर्मचारियों की मिलीभगत से मुख्य पेयजल पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर हजारों लीटर पानी वाहनों की धुलाई में प्रतिदिन बर्बाद किया जा रहा है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित संचालक के पास किसी प्रकार का व्यावसायिक जल कनेक्शन नहीं है, इसके बावजूद पेयजल का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है। इतना ही नहीं, धुलाई के लिए वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है, जिससे आधी सड़क पर कब्जा बना रहता है और आवागमन में भारी परेशानी होती है।

सड़क पर पानी भरा रहने से पैदल राहगीरों के फिसलने और घायल होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इस संबंध में जल संस्थान के लिपिक राजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कस्बावासियों ने वाहन धुलाई केंद्र को कस्बे के बाहर संचालित किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम