राज्यकर कानपुर से अविनाश दीक्षित सहित १३ सदस्य राज्य कर अधिकारी बनें

जी0 के0 खरे / कानपुर कानपुर राज्य कर विभाग में हुई पदोन्नति में अविनाश दीक्षित,अमरेश दीक्षित,सरोज अवस्थी,आलोक सक्सेना,नीरज यादव,विवेक त्रिवेदी,अमजद इलियास ,सूरजभान,सुरेन्द्र तिवारी सहित १३ सदस्यों की पदोन्नति राज्य कर अधिकारी के पद पर होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बधाई दी है।