लिपिक संवर्गीय प्रशासनिक अधिकारी कार्मिकों को बोनस से वंचित न करने की गुहार

                                जी0 के0 खरे.                              

लिपिक संवर्गीय प्रशासनिक अधिकारी वेतन बैंड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4600 के कार्मिकों को बोनस से वंचित न करने के लिए अपर मुख्य सचिव वित्त को परिषद ने माँग की-राजा भरत अवस्थी

कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने लिपिक संवर्गीय प्रशासनिक अधिकारी जिनका ग्रेड वेतन 4800 तक है,को बोनस से वंचित रखे जाने से कर्मचारियों में निराशा को देखते हुए अपर मुख्य सचिव वित्त से यह माँग की कि बोनस संबंधी शासनादेश के अनुसार राजपत्रित प्रतिष्ठा प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी जिनका ग्रेड वेतन 4800 तक है, को भी बोनस का भुगतान दिया ज़ाय।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।