जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव / मेला का दूसरा एवं अंतिम दिन

                            अजय कुमार गुप्ता                              

 जनपद स्तरीय रोड-शो  का भी  होगा आयोजन 

हमीरपुर 02 नवंबर 2023,

      उपनिदेशक कृषि हरि शंकर भार्गव ने बताया कि कृषि निदेशालय (एन०एफ०एस०एम० प्रकोष्ठ)  के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की योजना अन्तर्गत (न्यूट्री सीरियल घटक) जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव / मेला (दो दिवसीय) एवं जनपद स्तरीय रोड-शो का आयोजन कराने के निर्देश प्राप्त हुये है। उक्त के परिपालन में 03 एवं 04 जवम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत (न्यूट्री सीरियल घटक) जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव / मेला (दो दिवसीय ) एवं जनपद: स्तरीय रोड शो को राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।


03.10.2023 को प्रातः 11 बजे जनपद स्तरीय रोड-शो का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट हमीरपुर से किंग रोड से वाया बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इस्लामिया इण्टर कॉलेज होते हुये राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर में गोष्ठी आयोजित होगी।इस संबंध में  कृषि  व इससे संबंधित विभिन्न विभागों यथा उद्यान, कृषि, सिंचाई,वन, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि को जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय ने निर्देशित किया है कि कृषको के उपयोगार्थ अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रदर्शनी स्टॉल लगाते हुये दिनांक 03 एवं 04 नवम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर में स्वयं भी प्रतिभाग कर कृषकों को देय विभागीय सुविधाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें।जनपद स्तर  पर प्रदर्शनी / शाकभाजी शो लगाने हेतु स्टाल की निःशुल्क व्यवस्था उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान