जिला गजेटियर तैयार करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

                             अजय कुमार गुप्ता।                            

हमीरपुर 02 नवंबर 2023

    उ0प्र0 शासन के गजेटियर विभाग लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित जिला गजेटियर समिति की  बैठक जिलाधिकारी श्री राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।

     बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु शासन स्तर से निर्धारित 11 अध्यायों/उपखण्डों प्रश्नावली के निर्धारित बिन्दुओं पर सूचनाएं संकलित करने हेतु  प्रेषित किया गया है जिन पर जनपद स्तर पर सूचनाएं संकलित कराकर जिला गजेटियर अभिलिखित किया जाना है। जिला गजिटियर डायनमिक / निबंधात्मक रूप से तैयार किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता के इतिहास की दृष्टि से जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों/ गांव तथा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को  गजेटियर में प्राथमिकता से स्थान दिया जाए।

   बैठक में अध्यायवार गजेटियर पर विधिवत विचार विमर्श किया गया। ज्ञात हो कि अध्याय एक-सामान्य परिचय के अन्तर्गत जिले का गठन नामकरण, भौगोलिक स्थिति, सीमा एवं विस्तार, जनसंख्या, क्षेत्रीय भाषा बोली, प्रशासनिक इकाई, जल संसाधन, वन क्षेत्र जीव जन्तु, जय विविधता, प्रमुख उत्पाद आदि बिन्दुओं को समाहित किया जायेगा। इसी क्रम में अध्याय दो इतिहास कला संस्कृति, अध्याय तीन लोक एवं समाज, अध्याय चार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्याय व्यवस्था एवं अन्य विभाग, अध्याय पॉच कृषि, बागवानी, सिंचाई और संलग्न गतिविधियॉ, अध्याय छः आर्थिक परिदृश्य (उद्योग, बैंकिग, व्यापार, वाणिज्य तथा विविध व्यवसाय) अध्याय सात राजनीतिक परिदृश्य एवं स्थानीय स्वशासन, अध्याय आठ शिक्षा, अध्याय नौ चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य सेवाएं, अध्याय दस पर्यटन, परिवहन एवं संचार अध्याय ग्यारह विविध के अन्तर्गत सूचनाएं संकलित कर गजेटियर लिखा जायेगा।

   जिलाधिकारी ने जिला गजेटियर तैयार करने के क्रम में जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारीगण ग्यारह अध्यायों के प्रश्नावली के निर्धारित बिन्दुओं पर सूचनाएं संकलित कर साफ्ट कापी  एवं हार्ड कापी में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में समयबद्ध ढंग से  प्रेषित करना सुनिश्चित करें। मा0 मुख्यमंत्री जी के शीर्ष प्राथमिकता में शामिल जिला गजेटियर कार्य को प्राथमिकता से ससमय पूर्ण करना सभी अधिकारीगण सुनिश्चित करें। इस कार्य में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ,एडीएम वित्त एवं राजस्व ,एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्रनाथ यादव, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, लोग निर्माण विभाग केंद्र शासित अभियंता एम. एल वर्मा, मौदहा बांध के अधिशासी अभियंता करनपाल गंगवार , एआरटीओ प्रशासन आर पी सिंह,इंजीनियर डीपी सिंह वर्मा निर्माण खंड, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।