सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न हुई

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      

हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में तृतीय चरण की अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न। इसमे अभिभावको ने रुचि के साथ भाग लिया और बच्चो के विद्यालय से जुड़ी जानकारी चाही। शिक्षको ने अभिभावको को बच्चो की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। गोष्ठी की अध्यक्षता शारदादीन यादव (पूर्व प्रधानचार्य) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती आकांक्षा रही।  इस अवसर पर अध्यक्ष ने बोेलते हुए कहा कि माॅ बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है। इसलिये माता के साथ पिता भी बच्चे के सर्वांगीण विकास मे विद्यालय का सहयोग करे।


गोष्ठी की उपादेयता विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावक परिवार प्रणाली के महत्वपूर्ण घटक है। वे अपने बच्चो के व्यस्क होने तक उनकी देखरेख की महत्वपूर्ण जानकारी निभाते है। परिवार बच्चे को सामाजिक बनाने की प्रक्रिया बड़े हद तक पूरी करता है और उसके मानसिक विकास को भी प्रभावित करता है। इसलिये बच्चे की देखभाल दुनिया भर मे की जाती है। गोष्ठी की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के सरस्वती वन्दना से हुई तथा अतिथियो का बैज अलंकरण आचार्य हेमन्त कुमार , जितेन्द्र सिंह एवं श्रीमती अनीता सिंह  ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभिभावको के सुझाव और समस्याओ का समाधान करने हेतु उन्हे आश्वस्त किया। अतिथि परिचय एवं गोष्ठी का संचालन आचार्य रमेश शुक्ला ने किया।  आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख सुनीत सचान ने किया। अन्त मे कल्याण मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।