डॉ आशीष गौतम का क्षेत्र वासियों ने माल्यार्पण तिलक पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया

                         अजय गुप्ता / हमीरपुर                          

★क्षेत्र में भ्रमण कर  0 1 दिसंबर कलश यात्रा के लिए अक्षत देकर आमंत्रित किया- डॉ आशीष गौतम

 ★1 दिसंबर को कलश 0 2 दिसंबर को राम कथा का शुभारंभ होगा- जनसेवक अभिषेक तिवारी

 ★निवादा गांव की राम कथा में 2 दिसंबर को शिरकत करेंगे देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

हमीरपुर । ग्राम पंचायत छानी में एवं ग्रामीण अंचल क्षेत्र के निवादा गांव में 1 दिसंबर को होने वाली प्रातः 10 बजे की कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए डॉ आशीष गौतम ने भ्रमण कर क्षेत्र वासियों को अक्षत देकर आमंत्रित किया तो क्षेत्र वासियों ने भी डॉ आशीष गौतम का माल्यार्पण कर तिलक कर भव्य स्वागत किया। डॉ आशीष गौतम नें हमारे संवाददाता को बताया कि 1 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की राम कथा का शुभारंभ होना है उन्होंने कहा कि कलश यात्रा 1 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे होगी, उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा माताएं बहने क्षेत्रवासी बुंदेलखंड के समस्त भाई-बहने आए और कलश यात्रा को सफल बनाएं उसके पश्चात 2 दिसंबर से 12 कलाओं के स्वामी भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कथा का आनंद लें उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी रामकथा का आनंद लेने हेतु राम कथा में शिरकत करेंगे। जनसेवक अभिषेक तिवारी ने बताया कि बुंदेलखंड के निवादा में होने वाली 12 कलाओं के स्वामी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कथा बुंदेलखंड की लोकप्रिय राम कथा होंगी कथा के समापन वाले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।