एक दिवसीय रोजगार मेला आज

                                जी0 के0 खरे.                              

कानपुर -, प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी टी रोड में एक व्दिवसीय रोजगार मेला 8 नवम्बर को प्रात 10बजेआयोजित किया गया है जिसमें 220रिक्तियों हेतु 4कम्पनियांप्रतिभाग करने आ रही है, इच्छुक अभ्यर्थी जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं वह सेवायोजन विभाग के बेव पोर्टल sewayojan, u p, nie, in पर अपना पंजीयन कराकर कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कम्पनी का चयन कर सात्क्षाकार प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है यह जानकारी सहायक निदेशक सेवा एस पी व्दिवेदी ने दी उन्होंने कहा कि जो पुरुष व महिलाएं जिनकी 50 वर्ष से 70वर्ष तक आयु है तथा जिनकी योग्यता हाई स्कूल से स्नातक डिप्लोमा एंव आईटीआई उत्तीर्ण है वह पिकर पैकर,आपरेटर,‌सेल्स एक्जीक्यूटिव, मैनुफैक्चरिंग, हेल्पर,सी सी एडवाइजर, इन्सोरेंन्स एडवाइजर, लाइन आपरेटर , एसोसिएट आपरेटर, हेल्पर,मशीन आपरेटर, के पदों हेतु इन कम्पनियों में पीपल ट्री आनलाइन,एल आई सी कान चेम्बर कानपुर, एस बी आई लाइफ इन्सोरेंन्स कानपुर, कैरियर ब्रिज स्किल साल्यूशन प्रा लि कम्पनियों में 9500/-सए 16500/-प्रतिमाह वेतनमान पर कार्य करने हेतु सात्क्षाकार में भाग ले सकते हैं


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।