Posts

Showing posts from May, 2023

महिला को मृत बनाकर प्रमाण पत्र जारी करने वाला सचिव गिरफ्तार

Image
  अब्दुल अहद  खबर का हुआ असर, तीन वर्ष पूर्व दर्ज हुई थी एफआईआर लंबी लड़ाई के बाद अब मिला न्याय अभियुक्तों ने इतना उलझा दिया था केस की अधिकतर लोगों को काफी समय तक घटना का रहस्य समझ तक नहीं आया था यूनिवर्स टाइम और एनडी न्यूज़ की टीम ने बहुत जद्दोजहद के बाद मामले की गहराई तक जाकर किया था सच्चाई प्रकाशित  जहानाबाद/फतेहपुर । कूट रचित ढंग से जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले पंचायत सचिव को जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।                   विकास खण्ड अमौली की ग्राम पंचायत कापिल गांव के कीरत सिंह के पुरवा निवासी सियाराम ने 25 फरवरी 2020 को थाने में तहरीर देकर स्पष्ट किया था कि सिया दुलारी और रामदुलारी दोनों नाम एक ही महिला के हैं जबकि दोनों को अलग-अलग भाइयों की पत्नी दिखाकर एक के नाम फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने तथा गैर कानूनी तरीके से संपत्ति हड़पने का मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया था कि गंगाराम की पत्नी जीवित है गंगाराम ने जमीन के लालच में 2019 को बिन्दकी एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे में फर्जी मृत्यु

जहानाबाद से बिन्दकी रूट में चलने वाली सीएनजी बसों को बढ़ाए जाने की मांग

Image
  राजा अवस्थी  जहानाबाद (फतेहपुर) माननीय केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक के निर्देश पर जहानाबाद से विन्दकी तक 8 बसों का संचालन हो रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा हो रही है और  उन्होंने केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक को बधाई देते मांग की है कि इस रूट में सायंकाल 3:30 बजे के बाद 4:00 बजे 5:00 बजे 6:00 और सीएनजी बसे चलाई जाए। 3:30 बजे के बाद कोई बस ना होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है कचहरी का काम समाप्त करने के बाद राहगीरों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।  सभासद महेश कुमार चौरसिया ने क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल जी 3:30 बजे के बाद 3 बसे और बढ़ाने की मांग की है जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो सके।

राज राजेश्वर धाम मंदिर से हाई मास्ट सोलर पैनल की बैटरी चोरी

Image
  राजा अवस्थी राम जानकी धाम मे हुई बैटरी चोरी की बरामदगी के बाद भी, कोर्ट से फाईल गायब होने से आज तक रिलीज नही हुई बैटरी केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी ने लगवाई थी हाईमास्ट सोलर पैनल  बैटरी चोरी से भक्त जनो मे रोष व्याप्त ( जहानाबाद) फतेहपुर राजराजेश्वर धाम में कई वर्ष पूर्व सभासद महेश कुमार चौरसिया की मांग पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हाईमास्ट लाईट लगवाई थी हाई मास्ट से मंदिर में रात्रि के समय दिन जैसा उजाला रहता था लेकिन विगत रात अज्ञात चोरों ने हाई मास्ट की चार बैटरी चोरी कर लिया गए जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने का प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी को दिया गया है।  इसी तरह से विगत कई वर्ष पूर्व राम जानकी धाम में लगाई गई हाई मास्ट की बैटरी चोरी हो जाने पर पुलिस ने चोरों से बैटरी बरामद कर ली थी लेकिन न्यायालय फतेहपुर से विंदकी हो जाने चलते इसकी फाइल गुम हो गई है। जिसके कारण आज तक बैटरी रिलीज नहीं हो सकी है इससे भक्तजनों में रोष व्याप्त है।

चोरी की स्कूटी बेचने के फिराक में पकड़ा गया संदिग्ध युवक.

Image
  वरिष्ठ पत्रकार पूजा जयसवाल रायगढ़ (छत्तीसगढ़), 31 मई 2023, कल सायंकल कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ कर जेल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के सदर थाना अंतर्गत एक युवक लाल रंग की स्कुटी जिसका नंबर CG 13 Y 7428 था उसको अपनी बताकर सस्ते दाम में बेचने की फिराक में कुछ लोगों से उक्त स्कूटी का सौदा तय करते समय संदेह होने पर किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी स्थानीय पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिय है । थाना प्रभारी / कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर ने सूचना दिया कि एक युवक चोरी की स्कूटी बेचने के फिराक में है सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा योजना के तहत चारों तरफ से घेर कर रेलवे स्टेशन के बाहर चौंक के पास से संदिग्ध युवक रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी निवासी गुजराती पारा जयराम कॉलोनी निवासी को कब्जे में लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक पर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर ले जाकर बरामद स्कूटी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर रोशन शर्मा बताया कि 2 दिन पहले रविवार की रात (28 मई) को अपने मोहल्ले गुजरा

हमीरपुर - पातालेश्वर में विशाल भंडारे का आयोजन किया

Image
अजय गुप्ता  हवन व कन्या भोज एवं भारी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया   ईश्वर की कृपा से श्रीमद् भागवत  कथा श्रवण हुई - श्रीमती दयावती दुबे   हमीरपुर, सुप्रसिद्ध मंदिर पातालेश्वर में श्रीमद्भागवत की कथा के समापन के पश्चात पंडित ने हवन कराया जिसमें समस्त द्विवेदी परिवार ने हवन में बैठकर ईश्वर को आहुति प्रदान की और कथावाचक पं योगेंद्र शास्त्री को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें सबसे पहले उनके द्वारा भारी संख्या में कन्याओं को भोजन कराया गया इसके पश्चात पातालेश्वर में भारी संख्या में भक्तों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया विनय दुबे, अमित दुबे एवं श्रीमद् भागवत कथा की मुख्य श्रोता दयावती दुबे ने कहा कि ईश्वर की कृपा से कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन करने का मौका मिला उन्होंने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि भंडारे का प्रसाद भारी संख्या में भक्तों द्वारा उपस्थित होकर ग्रहण किया गया भंडारे के समय समस्त द्विवेदी परिवार मौजूद रहे।

मत्स्य विभाग की योजनाओं हेतु आनलाइन आवेदन शुरू, अन्तिम तिथि 15 जून 2023 तक

Image
  अजय गुप्ता मत्स्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं हेतु आनलाइन पोर्टल के माध्यम से दिनांक 30 मई से 15 जून 2023 तक आवदेन स्वीकार किया जाना प्रारम्भ है। जिसका आवेदन विभागीय वेबसाइट fisheries.up.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। योजनाओं में निजी भूमि पर तालाब निर्माण एंव निवेश के साथ-साथ 25 से अधिक परियोजनाओं हेतु पोर्टल खोला गया है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण ईकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एंव विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य कमरा न0 304 एंव 306 विकास भवन कुछछा, हमीरपुर में किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सहायक निदेशक मत्स्य श्री गिरीश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 27.05.2023 को आवेदन से पूर्व   इसी संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया गया था।

उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना में कराएं पंजीकरण- रवि वर्मा

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर 31 मई 2023, उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हमीरपुर में एम०एस०एम०ई० विभाग के अर्न्तगत समस्त छोटे व बड़े कारोबारियों के लिये शुरू होने जा रही नई उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के लिये सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। उद्यमी वेवसाइट https://udyamregistration.gov.in/ पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसका उदेश्य उद्यमियों को बीमा की सुविधा देना है, साथ ही उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जरिए उद्यमियों अधिक से अधिक से अधिक पंजीकरण कराना भी है। उत्तर प्रदेश के एम०एस०एम०ई० विभाग ने छोटे उद्यमियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत किसी उद्यमी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को 5 लाख के बीमा कवर का लाभ मिलेगा। गंभीर रूप से घायल होने पर 4 लाख रूपये के बीमा कवर का लाभ मिलेगा। इसके लिये लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा। उद्यमी पंजीकरण प्रमाण पत्र पाने के बाद ही इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा। इस सम्बंध में एम०एस०एम०ई० विभाग जल्द प्रस्ताव कैबिनेट से पास करवाएगा। पंजीकरण कराने के फायदे:

मौदहा क्षेत्राधिकारी विवेक यादव के कुशल पर्यवेक्षक में एवं प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में पैदल गस्त वाहन चेकिंग की

Image
अजय गुप्ता हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देशन में एवं मौदहा क्षेत्र अधिकारी विवेक यादव के कुशल पर्यवेक्षण में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मौदहा थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पैदल गस्त किया गया संवेदनशील स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण को हटवाया गया व आगे से अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई एवं साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें व अन्य यातायात नियमों के संबंध में जनता को जागरूक किया गया, शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालाइजर की मदद से चेक किया गया व शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 141 वाहन चालकों का ई-चालान किया गया।

प्रमुख सचिव परिवहन/ महानिदेशक उपाम श्री एल वेंकटेश्वरलू की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं अभ्युदय योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न

Image
  अजय गुप्ता अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी छात्रों की मांग के अनुरूप कोर्स संचालित किए जाएं  हमीरपुर 30 मई 2023    अभ्युदय योजना एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक का आयोजन प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम श्री एल वेंकटेश्वर लू  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में किया गया।     इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम श्री एल वेंकटेश्वर लू ने अभ्युदय योजना की समीक्षा करते हुए जनपद में कोचिंग के शुभारंभ से अब तक की प्रगति, वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बारे में ,वहां उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर ,फर्नीचर विद्युत प्रकाश व्यवस्था, शिक्षक आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी ली तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा यथा  सिविल सर्विसेस /यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट, रेलवे ,बैंक, एसएससी यूपीएसएसएससी आदि  परीक्षाओं के लिए विभिन्न केंद्रों पर कोर्स संचालित किए जाएं। उन केंद्रों के माध्यम से छात्र-छात्राओं की रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनको मार्गदर्शन दिया जाए। उन्होंने कहा कि विज्ञान गणित वर्ग के प्रतिभावा

सरकारी नाली में पिलर कराकर शुरू कराया निर्माण

Image
अजय गुप्ता  भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत पलरा में सरकारी नाली के बीच में पिलर कराकर निर्माण कराने वाले शिकायतकर्ता को पुलिस से शिकायत महंगी साबित हुई। पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही शांति भंग में जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से दुखी शिकायतकर्ता ने एसडीएम सदर से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम ने थानाध्यक्ष को कार्यवाही के आदेश दिए हैं। पलरा निवासी अखिलेश का आरोप है कि गांव निवासी इंद्रपाल एवं चुन्नू सरकारी नाली के मध्य में पिलर कराकर निर्माण करा रहे हैं। जिससे नाली का पानी अवरुद्ध हो रहा है। इसकी शिकायत जब 112 नंबर में दर्ज कराई गई। तब पुलिस ने उसे ही शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित ने एसडीएम सदर न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम सदर ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

निडर, निष्पक्ष पत्रकरिता के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने वाले पत्रकारों का अभिनन्दन - जीतेन्द्र पांडेय

Image
  अजय गुप्ता  हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया  हमीरपुर, 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को श्रमजीवी पत्रकार संघ के मंडलीय कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। श्रमजीवी पत्रकार संघ के मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा का पहला समाचार पत्र उदंत मार्तंड आज ही के दिन 30 मई 1826 को कोलकाता से निकाला गया था इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने कहा कि निडर एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त करने वाले सभी पत्रकारों का हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अभिनंदन। पत्रकारिता का कार्य बड़ा जोखिम भरा होता है शासन की गलत नीतियों का विरोध करने पर कभी-कभी पत्रकारों को सरकार का कोपभाजन  बनना पड़ता है ऐसे में चुनौतियों का हिम्मत से मुकाबला करते रहे। वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषा में सर्वप्रथम कोलकाता से उदंत मार्तंड साप्ताहिक समाचार पत्

गंगा दशहरा एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर नेहरू ग्राम भारती में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Image
  गणेश प्रसाद द्विवेदी प्रयागराज  प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज के संस्कृत तथा हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज गंगा दशहरा तथा हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. देव नारायण पाठक ने बताया कि गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन देवनदी गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग और दान-धर्म करना लाभकारी माना जाता है। इस अवसर पर छात्रों ने शिवार्चन किया तथा 'स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा' का नारा लगाते हुए जन जागरण रैली निकाली गयी।          हिन्दी विभाग के वरिष्ठ सह आचार्य डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने हिन्दी पत्रकारिता के विविध आयामों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य की चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. राजीव कुमार वर्मा ने हिन्दी पत्रकारिता के उद्भव की तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. ममता मिश्रा ने गंगा के माहात्म्य के साथ ही हिन्दी पत्रकारिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। डॉ. छाया मालवीय, डॉ. सन्तेश्वर मिश्र, डॉ. पुष्पांजलि पाल, डॉ. भूप नारायण, डॉ. आलोक

09 अवैध देशी बम के साथ दो आरोपी गिरॅतार

Image
गणेश द्विवेदी  झूसी-प्रयागराज। झूसी थाना क्षेत्र के त्रिवेणीपुरम मैदान से दिन मंगलवार को दो आरोपी अमर बहादुर पुत्र स्व0 जियालाल उम्र 21वर्ष निवासी चकहरिहरवन त्रिवेणीपुरमए थाना झूंसी जनपद प्रयागराज डब्लू कोरी उर्फ नाटे उर्फ मामा पुत्र स्व0 पन्ना लाल हरिजन उम्र 45 वर्ष  निवासी अर्रा टिकुरिया कोवजी वार्ड थाना कोतवाली कटनी जनपद कटनी मध्य प्रदेश जो त्रिवेमीपुरम मे रहता है मुंखबीर की मिली सूचना पर दोनो अरोपी को झूसी पुलिस 09 अवैध देशी जिन्दा बम के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त बरामदगी गिरफ्तारी के संबंध में थाना झूंसी पर अभियुक्त अमर बहादुर उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0. 219/2023 धारा 4/5 बिस्फोटक पदार्थ अधि0 व अभियुक्त डब्लू कोरी उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0. 220/2023 धारा 4/5 बिस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारीकरने वाली पुलिस टीम .  उ0नि0 योगेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी चमनगंज थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।    हे0का0 राजेश सिंह थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज  का0 उमेश बाबू थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

मैलहन बैंक में मैनेजर पंखा की हवा में, ग्राहक पसीने बहाते हैं।

Image
गणेश द्विवेदी  फूलपुर। फूलपुर के मैलहन बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की बहुत पुरानी शाखा चल रही है। जिसमें 2 दर्जन से अधिक गांवों के ग्राहकों को सेवा दी जाती है। परंतु ग्राहक सुविधा के नाम पर न तो पंखा है ना ही पेयजल सुविधा। बैंक शाखा में ग्राहकों के बैठने हेतु पंखे बीते मार्च से बंद पड़े हैं। जबकि शाखा प्रबंधक अपना पंखा बनवा कर चला रहे हैं। ग्राहक पसीना बहाकर लाइन में लगता है जो ग्राहक सेवा के विपरीत है। ग्रामीणों ने मांग की है। कि यदि जल्द ही पंखा दुरुस्त ना कराएंगे तो शाखा पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस में शिकायत की जाएगी।

आज मेला एवं विशाल भंडारे का हुआआयोजन और रात्रि जागरण का भी होगाअयोजन

Image
राजा अवस्थी  जहानाबाद /फतेहपुर -  उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के जहानाबाद विधानसभा के जहानाबाद कस्बे में ज्येष्ठ माह के महामंगल के पावन अवसर पर बाबा का भव्य श्रृंगार मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन एवं विशाल रात्रि जागरण का आयोजन  रामजानकी धाम राम तलाई मंदिर कोडा जहानाबाद फतेहपुर में किया जा रहा है। आयोजक हुकुमचंद्र गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन  ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर आज 30 मई 2023 को  भंडारे का आयोजन एवं बाबा का भव्य श्रृंगार विशाल मेले का आयोजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है। भक्तगण नरेश गुप्ता,शैलेश कौशल (शैलू होटल), सर्वेश गुप्ता, इंद्रेश गुप्ता (बाबा स्वीट हाउस जहानाबाद अश्रित गुप्ता, सौम्या गुप्ता, अक्षत गुप्ता, सक्षम गुप्ता, अर्स गुप्ता, सनत गुप्ता, रीति गुप्ता, शेफाली गुप्ता, विंधा गुप्ता, अभिनव गुप्ता,ने समस्त भक्तगणों , क्षेत्रवासियो से निवेदन करते हुए कहा कि आज 30 मई को बाबा के पावन प्रागण में पधार कर बाबा के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे। और बाबा के दरबार की पावन धरती पर पधार कर मेले की शोभा बढ़ाए और विशाल रात्रि जागरण का आनंद लें।

पार्थ अधांत में हुआ विशाल भंन्डारे का आयोजन

Image
 लखनऊ -जेठ माह के चौथे व अन्तिम मंगलवार को लखनऊ महानगर में जगह-जगह चौराहे, मंन्दिरों व सोसाइटियों में बजरंग बली की पूजा, अर्चना के बाद विशाल भंन्डारे का आयोजन किया गया, पार्थ अधांत गोमतीनगर विस्तार सेक्टर -7 के निवासियों द्वारा मेन गेट पर विशाल भंन्डारे का आयोजन बजरंगबली की पूजा करने के पश्चात किया गया जो कि प्रभू की इच्छा से रात्रि तक चलता रहा, भंन्डारे में हजारों की संख्या में षुरूष, महिलाएं,व बच्चे भंन्डारे का प्रसाद, पूड़ी,चावल,छोला, सब्जी, बूंदी,‌हलुआ व शरबत आदि प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर श्रीमती डां रंजना ‌सिह, सुनील सिंह, अनिल त्रिपाठी, राजेश राठौर,शिव शर्मा, पकंज त्रिपाठी, दिलीप शुक्ला, गिरीश कुमार खरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव,सुमन कुमार, वी एस अय्यर,अरूण कुमार राय, ओ पी राय, कैप्टन वी०के०सिंह डां योगेन्द्र द्विवेदी, डां अशोक श्रीवास्तव,डां अभिषेक राय,, विनय वर्मा,एस आर अग्रवाल, हरी राम लाल श्रीवास्तव, श्रीमती शुभा सिंह, सरिता त्रिपाठी,शुति त्रिपाठी, विमला देवी,नेहा सिंह आदि लोग उपस्थित थे, इसी प्रकार जिला मान्यता प्राप्त पञकार एसोसिएशन के द्वारा कैंसर बाग स्थि

फूलपुर खंसार करनाईपुर में विद्युत आपूर्ति का नया शेड्यूल

Image
गणेश द्विवेदी  फूलपुर। एसडीओ फूलपुर प्रांजल मिश्रा के अनुसार विद्युत आपूर्ति की नई समय सारणी के अनुसार ग्रुप ए में फूलपुर करनाईपुर प्रतापपुर में दोपहर 3:30 बजे से सुबह 7 बजे तक रात 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ग्रुप बी सिकंदरा धोसड़ा थानापुर खंसार में शाम 7 बजे से सुबह 4:55 बजे तक एवं दिन में 7:55 से 16 बजे तक आपूर्ति की जाएगी। इसी प्रकार फूलपुर मुख्यालय फूलपुर दोपहर 3:30 बजे से सुबह 9:15 बजे तक एवं 10:45 बजे से 14:30 बजे तक आपूर्ति की जाएगी।

शिक्षा के मंदिर से अभूतपूर्व महाक्रांतिकारी परिवर्तन की आंधी बनेगा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय ---आर के पाण्डेय एडवोकेट।

Image
दिव्या पांडेय  ---1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण। ---निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।  प्रयागराज। स्वतंत्र हिंदुस्तान के 76 वर्षों के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार एक सामाजिक संस्था परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस) द्वारा 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में एक ऐसे शिक्षा के मंदिर (शिक्षालय) का निर्माण कराया जा रहा है जोकि पूर्णतया लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार जनता के लिए जनता के द्वारा जनता की व्यवस्था का स्वरुप बनने के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर समाज में 100 प्रतिशत साक्षरता के साथ भारत वर्ष को शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाने के पावन उद्देश्य पर आधारित है।         एडवोकेट आर0 के0 पांडेय/वरिष्ठ पत्रकार एवं विचारक     उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि विगत 76 वर्ष के लोकतांत्रिक इतिहास में भारत वर्ष की लगभग सभी व्यवस्था यहां तक कि शिक्षा जगत में भी ज

झूंसी क्षेत्र में सरेआम बिकता है गांजा युवा पीढ़ी हो रही नशे में तृप्त

Image
 गणेश द्विवेदी   झूंसी-प्रयागराज। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में इन दिनों नशा का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसमें युवा पीढ़ी नशे का आदी बनकर जीवन को नष्ट कर रहे है। नशा के कारोबारी भांग के दुकानों के आस पास  गांजा का व्यापार कर भारी मुनाफा कमा रहे है।  उत्तर प्रदेश सरकार एक ओर जहां जीरो टॉलरेंस नीति का दावा कर अवैध नशा कारोबारियों पर लगाम लगाने की घोषणा कर रही है वहीं दूसरी ओर नशा के अवैध कारोबार करने वाले उनके निर्देशो को ठेंगा दिखा रहे है। कारोबारियों के लिए गांजा तो आम बात हो गई यहां स्मैक,हीरोइन जैसे घातक  नशीले पदार्थो को भी बेचने में माहिर हैं। इन दिनों नव युवक भी इसका सेवन करने वाले भी बहुतायत संख्या देखे जाते है जो सरलता से प्राप्त हो जाने पर उपयोग कर जीवन नष्ट कर रहे है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मिली भगत से ही नशा का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। पुलिस विभाग के कर्मियों ने अलग अलग इलाकों में कारोबार के हिसाब  से वसूली भी तय कर रखा है। पुलिस की मिली भगत से नशा कारोबारी बेखौफ होकर खुले आम विभिन्न अड्डे पर गांजा आदि जैसे नशीले पदार्थ बेचते पाए जाते

काजमीन जहां को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर पार्टी हुई मजबूत - नसीर उद्दीन राईन

Image
गणेश द्विवेदी  फूलपुर प्रयागराज नगर पंचायत फूलपुर की पूर्व चेयरमैन श्रीमती काज़मीन जहां सिद्दीकी को महिला सभा राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर फूलपुर के सपाईयों में हर्ष व्याप्त है समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष नसीर उद्दीन राईन ने कहा कि काजमीन जहां सिद्दीकी ने हमेशा पार्टी को मजबूत करने के लिए सड़क पर संघर्ष करने वा गरीबों मजलूमों मजबूरों के हक की लड़ाई लड़ती रहती है इनके राष्ट्रीय सचिव बनने से उतर प्रदेश सहित हिन्दूस्तान के सभी राज्यों में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी जिसका फायदा 2024 लोक सभा चुनाव मिलेगा इनके मनोनय पर रंगी लाल यादव,सभासद अरशद उल्लाह, कुमार मंगल,मो अनीस मंसूरी,शौरभ यादव, सुजीत यादव,सभासद सुबीही सिद्दीकी, मुराद मंसूरी, मोहम्मद इरफान, वाजिद तुफानी, विरेन्द्र यादव भीम, महेंद्र गुप्ता, आदि सपाईयों ने काजमीन जहां को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

प्रयागराज - गाजी मियां का उर्स संपन्न

Image
गणेश द्विवेदी  प्रयागराज । दरियाबाद अंसार नगर पुरवा में लगा गाजी मियां का मेला मालूम हो कि बहराइच में स्थित हजरत सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह आले के उर्स के मौके पर प्रयागराज में भी चार रविवार मेला लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।  जो हिंदी माह के जेष्ठ माह में प्रत्येक रविवार को लगाया जाता है जिसमें प्रथम रविवार को गाजी मियां के रोजे सोहबतियाबाग से शुरू होकर मेला दूसरे रविवार को सिकंदरा तीसरे रविवार को दरियाबाद और चौथे व अंतिम रविवार को अंसार नगर पुरवा में मेला लगता है। जेष्ठ माह के अंतिम रविवार 28 मई को अंसार नगर पूर्वी का मेला संपन्न हुआ जिसमें झूले खिलौने और रंग-बिरंगे गुब्बारों की कई दुकानें लगी इस मेले में बच्चों ने जमकर मेले का आनंद लिया। मेले में अंसार नगर में मौजूद सैयद बाबा का सालाना उर्स इसी दिन मनाया जाता है जिसमें कुरान खानी गुस्ल की रस्म व चादर पोशी की रस्म  को निभाया गया। मेले में कुरैश नगर चौराहे पर डीजे कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें कमेटी और शगुन ग्रुप प्रयागराज की तरफ से "प्रयाग गौरव शगुन सम्मान" भी दिया गया मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने

महापौर और प्रयागराज व्यापार मंडल के बीच हुई वार्ता

Image
गणेश द्विवेदी  शहर के विकास की योजनाओं में व्यापार मंडल को भी शामिल करने पर हुई वार्ता                                                              प्रत्येक माह महापौर और व्यापारियों के साथ बैठक करने का होगा प्रयास                                                  प्रयागराज  व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम कार्यालय पर प्रयागराज के लोकप्रिय महापौर गणेश केसरवानी से मुलाकात किया और उनको शपथ ग्रहण करने के बाद बधाई देते हुवे शहर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी के नेतृव में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने महापौर जी को शहर की समस्याओं के बारे में चर्चा किया व्यापारियों ने  कहा की नगर निगम के द्वारा शहर के विकास के विषय में कोई भी योजनाएं अगर बनाई जाती हैं तो उसमे व्यापार मंडल की भीं राय अवश्य लिया जाए  हमरा शहर स्वच्छ रहे और  इसका विकास हो यह हम सभी चाहते है जिस पर हमारे संगठन ने ग्राउंड जीरो पर कुछ योजनाएं बनाई है जिस पर अमल करके शहर के विकास को एक नया आयाम दिया जा सकता है। महापौर श्री गणेश केसरवानी ने व्यापार मंडल के साथ व्यापारियों को धन्यवाद देते हुवे कहां

एस.जी.एस.टी विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर हुई पदोन्नति

Image
जी0 के0 खरे                                               कानपुर; राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश (एस.जी.एस.टी) में विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर 77 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर कमिश्नर, वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश के द्वारा पदोन्नति प्रदान की गयी, जिसमें कानपुर से मीनाक्षी, अरविंद कुरील, मो0 इकबाल, अमित कुमार वर्मा, अरुण कुमार बाजपेई, मुनेश यादव, जयंत सोनवानी, आकाश त्रिपाठी का वरिष्ठ सहायक के पद पर पद्दोन्नत होने पर वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन द्वारा हर्ष व्यक्त किया व मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष रोहित तिवारी, जोनमंत्री अंकुर श्रीवास्तव, जिलामंत्री शोभित अग्रवाल व अन्य पफधिकारियों ने सभी नवपद्दोनन्त कर्मचारियों को बधाई दी।

सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा

Image
  जी0 के0 खरे केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने किया भंडारे का शुभारंभ,भक्तों को बांटा प्रसाद एकता, सौहार्द प्रेेम भाईचारे, इन्सानियत,परोपकार तथा निःस्वार्थ जन सेवा की बेमिशाल नजीर हुई पेश,सभी वर्गों के लोगो का भंडारे में लगा जमावड़ा लखनऊ।धार्मिक सौहार्द के प्रतीक, "गंगा-जमुनी तहजीब" एवं अदब के शहर लखनऊ में वर्षों से चली आ रही परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए पत्रकार एसोसिएशन ने आपसी एकता, सौहार्द प्रेेम भाईचारे, इन्सानियत, परोपकार तथा निःस्वार्थ जन सेवा की बेमिशाल नजीर पेश की।उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन द्वारा ज्येष्ठ माह के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संकट मोचन बजरंग बली का विशाल भंडारा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुआ। आस्था के इस पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक विशाल भण्डारे में पत्रकारों के अलावा सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का समावेश रहा।भंडारे में हजारों भक्तों  ने प्रसाद ग्रहण किया।पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा,चेयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन,नजम अहसन ने भंडारे में

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन ने किया गोष्ठी का आयोजन।

Image
  जी0 के0 खरे लखनऊ। जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे, प्रदेश प्रभारी डा० के ०एम० त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला, प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया, रवीन्द्र त्रिपाठी, मुकेश दुबे , कीर्ति कुमार शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता मण्डल अध्यक्ष पी०एन०शर्मा, किशन चन्द्र मे हरोत्रा, रमेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार अग्रवाल, सदस्यगण प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी, ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी का सर्वप्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड 30 मई 1826 में प्रकाशित हुआ था। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी के कुछ विद्वानों ने इस पर आपत्ति की और राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द द्वारा सम्पादित बनारस अखबार 1845 को सर्वप्रथम हिन्दी समाचार पत्र माना, किन्तु विविध कसौटियों पर जांचने, परखने अथवा विवेचना एवं विश्लेषण के पश्चात उदन्त मार्तण्ड को ही हिन्दी का सर्वप्रथम समाचार पत्

गबन का फरार आरोपी बिलासपुर के कोटा से गिरफ्तार

Image
  वरिष्ठ पत्रकार पूजा जयसवाल गबन के मामले में फरार आरोपी को बिलासपुर के कोटा से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, आरोपी माइक्रोफाइनेंस कंपनी में था फील्ड अफसर…. ग्राहकों के लोन रकम जमा न कर हुआ था फरार, चौकी खरसिया में था अपराध दर्ज…... रायगढ़(छत्तीसगढ़), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर जिले के सभी लंबित गंभीर प्रकरण जिनमें अभीतक गिरफ्तारियां नहीं हुई है उनकी समीक्षा कर लगातार आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु अभियान जारी है । इसी क्रम में पुलिस चौकी खरसिया के 6 माह पुराने अमानत में खयानत मामले के फरार आरोपी अनेश कुमार खांडे को चौकी खरसिया की पुलिस ने बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जब वह कहीं भागने की फिराक में था । आरोपी अनेश कुमार खांडे एस वी क्रेडिट लाईन लिमिटेड माईकोफाइनेंस कंपनी में फील्ड अफसर था और अपने 2 साल के कार्यकाल में ग्राहकों से लोन की एक बड़ी धनराशि जो करीब ₹1,06,046 थी लेकर फरार हो गया था । पुलिस चौकी खरसिया में 10 नवंबर को कंपनी के ब्रांच मैनेजर संजय राठौर द्वारा इस आशय की लिखित तहरीर देकर आरोपी अनेश खंड

धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, ग्राम बरतापाली में हुई थी युवक की हत्या….

Image
  पूजा जयसवाल रायगढ़ (छत्तीसगढ़), बीती दोपहर धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम बरतापाली में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई प्राप्त सूचना के आधार पर थाना धमजयगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया। थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी देने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस टीम को रवाना किया गया । ग्राम बरतापाली के स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के जोहित राम राठिया (30 साल) को गांव के ही कंचन सिंह राठिया (उम्र 40 वर्ष ) द्वारा झगड़ा, मारपीट के बीच चाकू से जोहित पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई और हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गया। थाना प्रभारी द्वारा अग्रिम जांच की कार्यवाही के साथ ही इलाके में आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें बनाई गई हैं और उक्त टीमो को तब सफलता भी मिली जब आरोपी कंचन सिंह राठिया भागने की फिराक में था तभी पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया। आरोपी कंचन सिंह राठिया को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । मृतक के नजदीकी रिस्तेदारों से पूछताछ में आरोपी

आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए अजय वर्मा

Image
जी0 के0 खरे     सबका साथ, सबका विकास हमारी प्राथमिकता होगी।  ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन (आईना) ने गोमती नगर स्थित एफिल क्लब में बैठक कर,वरिष्ठ पत्रकार और पदाधिकारियों के बीच डॉक्टर मोहम्मद कामरान ने खुद को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से  अवमुक्त करते हुए आईना के राष्ट्रीय सचिव अजय वर्मा को संगठन और पत्रकारों की प्रति समर्पित भावना को देखते हुए  राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की । जिसे वहां मौजूद सभी ने करतल ध्वनि  के साथ स्वीकार किया। अजय वर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर  उनके व्यक्तित्व और किए गए रचनात्मक कार्यों पर व्याख्या करते हुए बधाइयां दी और विश्वास जताया की वर्मा जी के नेतृत्व में आईना संगठन पत्रकार हितों के संरक्षण एवं रचनात्मक कार्यों के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के प्रति हमारी आस्था, समर्पण, स्थायित्व एवं मितव्ययिता हमारी पहली प्राथमिकता होगी हमारा संगठन " सबका साथ सबका विकास "के तर्ज पर कार्य करेगा।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मोहम्मद कामरान को आईना का राष्ट्रीय संरक्षक बनाए ज

धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, ग्राम बरतापाली में हुई थी युवक की हत्या….

Image
  वरिष्ठ पत्रकार पूजा जायसवाल की रिपोर्ट     रायगढ़ । बीती दोपहर धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम बरतापाली में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या किये जाने की सूचना थाना धमजयगढ़ को प्राप्त हुई । थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर तत्काल मौके पर पुलिस टीम रवाना कर दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरतापाली में गांव के ही जोहित राम राठिया (30 साल) को गांव के ही कंचन सिंह राठिया (उम्र 40 वर्ष ) का किसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट मैं परिवर्तित हो गया इसी बीच कंचन सिंह राठिया ने चाकू से जोहित पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे रोहित राम राठिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई आरोपी हत्या की घटना के बाद से फरार है । थाना प्रभारी द्वारा  बताया गया की घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी पुलिस इसकी जांच कर रही थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है । मृतक के नजदीकी रिस्तेदारों से पूछताछ में प्रथमदृष्या मामला आशनाई का लग रहा है सूत्

माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

Image
अजय गुप्ता    नहाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें - देवेंद्र गांधी हमीरपुर, समर्थ फाउन्डेशन व सहयोग द्वारा माहवारी दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन लर्निंग एंड अवेयरनेस सेंटर में किया गया। इसमें माहवारी को लेकर चर्चा हुई। किशोरियों और महिलाओं को जागरूक किया गया।ग्राम चंदूपुर में किशोरियों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि माहवारी को लेकर अभी भी महिलाओं और लड़कियों में तमाम भ्रांतिया और बंधन है, उन्हें तोड़ना होगा।ग्राम कुतुबपुर में किशोरियों को जागरूक करते हुए रोशनी ने कहा कि माहवारी के दौरान स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसमें लापरवाही से कई तरह की बीमारियां हो सकती है।ग्राम खरौंज ने किशोरियो को जागरूक करते हुए गोल्डी ने कहा कि पुरानी परपंरागत सोच को बदलना होगा। हालांकि अब माहवारी को लेकर सोच में बदलाव आ रहा है। स्वच्छता बरत रहे है। किंतु अभी भी माहवारी के सुरक्षित निपटान के तरीकों की जानकारी बहुत ही कम है। समर्थ फाउंडेशन की कुमकुम द्वारा बताया गया कि किशोर वर्ग की आयु में शारीरिक बदलाव होेने लगते है। ऐसे में बेटियो को शुरूवात से ही माहवारी शुरु होने के दौरान अच्छी जानकारी दे और उसका

जनपद के सभी नगरीय निकायों/ नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सदस्य गणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, जनपद के समस्त नगरीय निकायों / नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप निषाद  व सदस्य गणों में राजेश सिंह उर्फ लाला ठाकुर सहित समस्त सभासद गण का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस क्रम में नगर पालिका परिषद हमीरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह  नगर पालिका स्थित अम्बेडकर पार्क में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ग्राम्य विकास भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल रहे। नगरपालिका हमीरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप निषाद व समस्त सदस्यगणों को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।   तत्पश्चात अतिथिगणों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए।इस मौके पर विधायक सदर मनोज कुमार प्रजापति,  विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत,इंगोहटा जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार ऊर्फ रज्जन सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र,  एडीएम न्यायिक नागेंद्र नाथ या

सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा

Image
  जी0 के0 खरे केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने किया भंडारे का शुभारंभ,भक्तों को बांटा प्रसाद एकता, सौहार्द प्रेेम भाईचारे, इन्सानियत,परोपकार तथा निःस्वार्थ जन सेवा की बेमिशाल नजीर हुई पेश,सभी वर्गों के लोगो का भंडारे में लगा जमावड़ा लखनऊ।धार्मिक सौहार्द के प्रतीक, "गंगा-जमुनी तहजीब" एवं अदब के शहर लखनऊ में वर्षों से चली आ रही परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए पत्रकार एसोसिएशन ने आपसी एकता, सौहार्द प्रेेम भाईचारे, इन्सानियत, परोपकार तथा निःस्वार्थ जन सेवा की बेमिशाल नजीर पेश की।उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन द्वारा ज्येष्ठ माह के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संकट मोचन बजरंग बली का विशाल भंडारा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुआ। आस्था के इस पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक विशाल भण्डारे में पत्रकारों के अलावा सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का समावेश रहा।भंडारे में हजारों भक्तों  ने प्रसाद ग्रहण किया।पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा,चेयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन,नजम अहसन ने भंडारे में

मंजू यादव को समाजवादी पार्टी महिला सभा महानगर अध्यक्ष की चौथी बार कमान मिलने पर बधाई देने वालों का तांता

Image
गणेश द्विवेदी  प्रयागराज।समाजवादी पार्टी की तेज़ तर्रार महिला नेता मंजू यादव को चौथी बार प्रयागराज महिला सभा का महानगर अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर फिर से कमान मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।कीडगंज निवासी मंजू यादव को महिला सभा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रेबू श्रीवास्तव ने लगातार चौथी बार महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के साथ बड़ी संख्या में सपा नेताओं व समाजसेवियों ने उनके कीडगंज आवास जा कर फूल माला पहना कर व बुके आदि भेंट कर बधाई दी। श्रीमती मंजू यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रेबू श्रीवास्तव सहित अन्य प्रयागराज के बड़े नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा की अच्छी व जुझारु तेज़ तर्रार महिलाओं के साथ सभी वर्ग की महिलाओं को संगठन में जोड़ कर २०२४ में सपा के अधिक से अधिक सांसद बनवाने के लिए कार्य जल्द ही प्रारम्भ किया जाएगा। प्रत्येक विधान सभा व वार्ड स्तर पर सशक्त महिलाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा।बधाई देने वाले अन्य लोगों में सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आ

जमीन से मिट्टी ले जाने का विरोध करने पर दबंगों ने की पिटाई

Image
गणेश द्विवेदी  सोरांव, प्रयागराज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अनिल कुमार यादव पुत्र रामनरेश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को उसके बैनामे की जमीन से मिट्टी की खुदाई कर गांव के ही हुबलाल व इंद्रपाल का परिवार ले जाने लगा। जब उसने विरोध किया तो उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी अनीता देवी व भाई की पत्नी को लात घूंसे से पिटाई कर घायल कर दिया। घायल होकर वह मौके पर वह बेहोश हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना से परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हुबलाल, इंद्रपाल, ममता देवी, मनीषा देवी व उनके तीन दामाद के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकारात्मक पत्रकारिता समाज की दिशा और दशा दोनों बदल देती है

Image
  गणेश द्विवेदी सकारात्मक पत्रकारिता देती है समाज को दिशा: शशांक  बहरिया / प्रयागराज, ब्लॉक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्रा ने कहा कि भारत में पत्रकारिता आज भी सबसे अधिक स्वतंत्र है। पत्रकार यदि सकारात्मकता की ओर जाते हैं तो वे समाज को दिशा भी देते हैं। पत्रकार को सकारात्मकता की तरफ जाना है  या नकारात्मकता की ओर जाना है यह भी पत्रकार को ही सुनिश्चित करना होता है। शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एशोशिएसन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व बाबू बालेश्वर लाल जी पुण्य तिथि पर आयोजित  समारोह में कहा कि कि खोजी पत्रकारिता से इतिहास खोजने का प्रयास भी होता है। बहरिया बीडीओ श्रीश गुप्ता  ने कहा कि पत्रकार ईमानदार और संघर्षशील होते हैं ,  पत्रकारिता की दशा और दिशा विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए स्वस्थ पत्रकारिता करने पर जोर दिया गया।   बहरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता में कठिनाइयां आती है, पर डटकर मुकाबला करने से जीत सुनिश्चित है। ग्रामीण पत्रकार एशोशिएसन तहसील अध्यक्ष नागेंद्र मिश्र ने कहा कि  ग्रामीण पत्रकार एशोशिएसन के बाबू बालेश्वर  लाल का सपना सब कोई मिलकर साकार करेंगे

डिप्टी सीएम ने वर्चुवल माध्यम से भेजा बधाई संदेश

Image
गणेश द्विवेदी  फूलपुर । फूलपुर नगर पंचायत से चौथी बार नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष कद्दावर नेता अमरनाथ यादव को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने वर्चुवल माध्यम से संदेश भेज कर उन्हें और भाजपा से विजयी सभी सभासदों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए फूलपुर की  जनता का आभार जताया।उन्होंने कहा कुछ व्यस्तता के कारण वह शपथ ग्रहण समारोह में नही सम्मलित हो पा रहे मगर जल्द ही फूलपुर में उनका आगमन होगा और उन्होंने कहा फूलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नही रखी जाएगी।बधाई संदेश में उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयारी की बात कही।

12 लीटर अप मिश्रित अवैध मदिरा के साथ एक गिरफ्तार

Image
  वरिष्ठ पत्रकार पूजा जयसवाल की रिपोर्ट ग्राम महापल्ली में पुलिस की कार्यवाही के दौरान 12 लीटर अवैध शराब बरामद। एक आरोपी मौके से गिरफ्तार   अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही…… रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 28/05/2023 के सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम महापल्ली में जितेंद्र किसान अपने घर में अवैध बिक्री के लिए अवैध शराब रखा हुआ है । सूचना विश्वसनीय थी इसलिए प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस की टीम बनाकर जिसमें थाने से महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर के हमराह आरक्षक रोशन एक्का और शैलेंद्र पैकरा को तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिए महापल्ली रवाना किया गया । ग्राम महापल्ली में थाना चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा जितेंद्र किसान के घर दबिश देकर लगभग 12 लीटर अवैध शराब उसकी निशानदेही पर बरामद की गई इस संबंध में कड़ी पूछताछ किए जाने पर जितेंद्र किसान द्वारा शराब बेचना स्वीकार करते हुए घर के अंदर से एक प्लास्टिक पॉलिथीन में भरा 12 लीटर