महिला को मृत बनाकर प्रमाण पत्र जारी करने वाला सचिव गिरफ्तार

अब्दुल अहद खबर का हुआ असर, तीन वर्ष पूर्व दर्ज हुई थी एफआईआर लंबी लड़ाई के बाद अब मिला न्याय अभियुक्तों ने इतना उलझा दिया था केस की अधिकतर लोगों को काफी समय तक घटना का रहस्य समझ तक नहीं आया था यूनिवर्स टाइम और एनडी न्यूज़ की टीम ने बहुत जद्दोजहद के बाद मामले की गहराई तक जाकर किया था सच्चाई प्रकाशित जहानाबाद/फतेहपुर । कूट रचित ढंग से जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले पंचायत सचिव को जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। विकास खण्ड अमौली की ग्राम पंचायत कापिल गांव के कीरत सिंह के पुरवा निवासी सियाराम ने 25 फरवरी 2020 को थाने में तहरीर देकर स्पष्ट किया था कि सिया दुलारी और रामदुलारी दोनों नाम एक ही महिला के हैं जबकि दोनों को अलग-अलग भाइयों की पत्नी दिखाकर एक के नाम फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने तथा गैर कानूनी तरीके से संपत्ति हड़पने का मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया था कि गंगाराम की पत्नी जीवित है गंगाराम ने जमीन के लालच में 20...