हमीरपुर - पातालेश्वर में विशाल भंडारे का आयोजन किया

अजय गुप्ता

 हवन व कन्या भोज एवं भारी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया

 ईश्वर की कृपा से श्रीमद् भागवत  कथा श्रवण हुई - श्रीमती दयावती दुबे 

 हमीरपुर, सुप्रसिद्ध मंदिर पातालेश्वर में श्रीमद्भागवत की कथा के समापन के पश्चात पंडित ने हवन कराया जिसमें समस्त द्विवेदी परिवार ने हवन में बैठकर ईश्वर को आहुति प्रदान की और कथावाचक पं योगेंद्र शास्त्री को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें सबसे पहले उनके द्वारा भारी संख्या में कन्याओं को भोजन कराया गया


इसके पश्चात पातालेश्वर में भारी संख्या में भक्तों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया विनय दुबे, अमित दुबे एवं श्रीमद् भागवत कथा की मुख्य श्रोता दयावती दुबे ने कहा कि ईश्वर की कृपा से कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन करने का मौका मिला उन्होंने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि भंडारे का प्रसाद भारी संख्या में भक्तों द्वारा उपस्थित होकर ग्रहण किया गया भंडारे के समय समस्त द्विवेदी परिवार मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।