झूंसी क्षेत्र में सरेआम बिकता है गांजा युवा पीढ़ी हो रही नशे में तृप्त

 गणेश द्विवेदी 

 झूंसी-प्रयागराज। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में इन दिनों नशा का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसमें युवा पीढ़ी नशे का आदी बनकर जीवन को नष्ट कर रहे है। नशा के कारोबारी भांग के दुकानों के आस पास  गांजा का व्यापार कर भारी मुनाफा कमा रहे है। 

उत्तर प्रदेश सरकार एक ओर जहां जीरो टॉलरेंस नीति का दावा कर अवैध नशा कारोबारियों पर लगाम लगाने की घोषणा कर रही है वहीं दूसरी ओर नशा के अवैध कारोबार करने वाले उनके निर्देशो को ठेंगा दिखा रहे है। कारोबारियों के लिए गांजा तो आम बात हो गई यहां स्मैक,हीरोइन जैसे घातक  नशीले पदार्थो को भी बेचने में माहिर हैं। इन दिनों नव युवक भी इसका सेवन करने वाले भी बहुतायत संख्या देखे जाते है जो सरलता से प्राप्त हो जाने पर उपयोग कर जीवन नष्ट कर रहे है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मिली भगत से ही नशा का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। पुलिस विभाग के कर्मियों ने अलग अलग इलाकों में कारोबार के हिसाब  से वसूली भी तय कर रखा है। पुलिस की मिली भगत से नशा कारोबारी बेखौफ होकर खुले आम विभिन्न अड्डे पर गांजा आदि जैसे नशीले पदार्थ बेचते पाए जाते है।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।