गंगा दशहरा एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर नेहरू ग्राम भारती में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

 गणेश प्रसाद द्विवेदी

प्रयागराज

 प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज के संस्कृत तथा हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज गंगा दशहरा तथा हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया।


इस अवसर पर डॉ. देव नारायण पाठक ने बताया कि गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन देवनदी गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग और दान-धर्म करना लाभकारी माना जाता है। इस अवसर पर छात्रों ने शिवार्चन किया तथा 'स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा' का नारा लगाते हुए जन जागरण रैली निकाली गयी।

         हिन्दी विभाग के वरिष्ठ सह आचार्य डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने हिन्दी पत्रकारिता के विविध आयामों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य की चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. राजीव कुमार वर्मा ने हिन्दी पत्रकारिता के उद्भव की तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. ममता मिश्रा ने गंगा के माहात्म्य के साथ ही हिन्दी पत्रकारिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। डॉ. छाया मालवीय, डॉ. सन्तेश्वर मिश्र, डॉ. पुष्पांजलि पाल, डॉ. भूप नारायण, डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रंगीता, कल्पना यादव, सेजल भारती, पल्लवी त्रिपाठी, नेहा त्रिपाठी, खुशी दूबे, पूर्वा यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिमांशु शेखर सिंह तथा धन्यवाद डॉ. मंजू शुक्ला ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।