मैलहन बैंक में मैनेजर पंखा की हवा में, ग्राहक पसीने बहाते हैं।

गणेश द्विवेदी 

फूलपुर। फूलपुर के मैलहन बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की बहुत पुरानी शाखा चल रही है। जिसमें 2 दर्जन से अधिक गांवों के ग्राहकों को सेवा दी जाती है। परंतु ग्राहक सुविधा के नाम पर न तो पंखा है ना ही पेयजल सुविधा। बैंक शाखा में ग्राहकों के बैठने हेतु पंखे बीते मार्च से बंद पड़े हैं। जबकि शाखा प्रबंधक अपना पंखा बनवा कर चला रहे हैं। ग्राहक पसीना बहाकर लाइन में लगता है जो ग्राहक सेवा के विपरीत है। ग्रामीणों ने मांग की है। कि यदि जल्द ही पंखा दुरुस्त ना कराएंगे तो शाखा पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस में शिकायत की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।