09 अवैध देशी बम के साथ दो आरोपी गिरॅतार


गणेश द्विवेदी 

झूसी-प्रयागराज। झूसी थाना क्षेत्र के त्रिवेणीपुरम मैदान से दिन मंगलवार को दो आरोपी अमर बहादुर पुत्र स्व0 जियालाल उम्र 21वर्ष निवासी चकहरिहरवन त्रिवेणीपुरमए थाना झूंसी जनपद प्रयागराज डब्लू कोरी उर्फ नाटे उर्फ मामा पुत्र स्व0 पन्ना लाल हरिजन उम्र 45 वर्ष  निवासी अर्रा टिकुरिया कोवजी वार्ड थाना कोतवाली कटनी जनपद कटनी मध्य प्रदेश जो त्रिवेमीपुरम मे रहता है मुंखबीर की मिली सूचना पर दोनो अरोपी को झूसी पुलिस 09 अवैध देशी जिन्दा बम के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त बरामदगी गिरफ्तारी के संबंध में थाना झूंसी पर अभियुक्त अमर बहादुर उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0. 219/2023 धारा 4/5 बिस्फोटक पदार्थ अधि0 व अभियुक्त डब्लू कोरी उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0. 220/2023 धारा 4/5 बिस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तारीकरने वाली पुलिस टीम.

 उ0नि0 योगेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी चमनगंज थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।    हे0का0 राजेश सिंह थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज  का0 उमेश बाबू थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान