पार्थ अधांत में हुआ विशाल भंन्डारे का आयोजन

 लखनऊ -जेठ माह के चौथे व अन्तिम मंगलवार को लखनऊ महानगर में जगह-जगह चौराहे, मंन्दिरों व सोसाइटियों में बजरंग बली की पूजा, अर्चना के बाद विशाल भंन्डारे का आयोजन किया गया, पार्थ अधांत गोमतीनगर विस्तार सेक्टर -7 के निवासियों द्वारा मेन गेट पर विशाल भंन्डारे का आयोजन बजरंगबली की पूजा करने के पश्चात किया गया जो कि प्रभू की इच्छा से रात्रि तक चलता रहा, भंन्डारे में हजारों की संख्या में षुरूष, महिलाएं,व बच्चे भंन्डारे का प्रसाद, पूड़ी,चावल,छोला, सब्जी, बूंदी,‌हलुआ व शरबत आदि प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर श्रीमती डां रंजना ‌सिह, सुनील सिंह, अनिल त्रिपाठी, राजेश राठौर,शिव शर्मा, पकंज त्रिपाठी, दिलीप शुक्ला, गिरीश कुमार खरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव,सुमन कुमार, वी एस अय्यर,अरूण कुमार राय, ओ पी राय, कैप्टन वी०के०सिंह डां योगेन्द्र द्विवेदी, डां अशोक श्रीवास्तव,डां अभिषेक राय,, विनय वर्मा,एस आर अग्रवाल, हरी राम लाल श्रीवास्तव, श्रीमती शुभा सिंह, सरिता त्रिपाठी,शुति त्रिपाठी, विमला देवी,नेहा सिंह आदि लोग उपस्थित थे, इसी प्रकार जिला मान्यता प्राप्त पञकार एसोसिएशन के द्वारा कैंसर बाग स्थित कार्यालय में विशाल भंन्डारे का आयोजन महामंत्री अब्दुल वहीद के नेतृत्व में किया गया,जो हजारों की संख्या में जनसमुदाय के लोगों द्वारा प्रसाद के रूप में बूंदी, बिस्कुट फूर्टी,व शरबत आदि ग्रहण किया गया, भंन्डारे में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे इस अवसर पर मोहम्मद मुस्तकीन, चेयरमैन अजीज सिद्दीकी, सचिव ज़ुबैर अहमद,अभय अग्रवाल,विनय गुप्ता, तौसीफ अहमद,शीबू निगम,अवधेश, कमल शर्मा व शौर्य पंन्डित आदि लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।