काजमीन जहां को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर पार्टी हुई मजबूत - नसीर उद्दीन राईन

गणेश द्विवेदी 

फूलपुर प्रयागराज नगर पंचायत फूलपुर की पूर्व चेयरमैन श्रीमती काज़मीन जहां सिद्दीकी को महिला सभा राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर फूलपुर के सपाईयों में हर्ष व्याप्त है समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष नसीर उद्दीन राईन ने कहा कि काजमीन जहां सिद्दीकी ने हमेशा पार्टी को मजबूत करने के लिए सड़क पर संघर्ष करने वा गरीबों मजलूमों मजबूरों के हक की लड़ाई लड़ती रहती है इनके राष्ट्रीय सचिव बनने से उतर प्रदेश सहित हिन्दूस्तान के सभी राज्यों में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी जिसका फायदा 2024 लोक सभा चुनाव मिलेगा इनके मनोनय पर रंगी लाल यादव,सभासद अरशद उल्लाह, कुमार मंगल,मो अनीस मंसूरी,शौरभ यादव, सुजीत यादव,सभासद सुबीही सिद्दीकी, मुराद मंसूरी, मोहम्मद इरफान, वाजिद तुफानी, विरेन्द्र यादव भीम, महेंद्र गुप्ता, आदि सपाईयों ने काजमीन जहां को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान