महिला को मृत बनाकर प्रमाण पत्र जारी करने वाला सचिव गिरफ्तार

 अब्दुल अहद

 खबर का हुआ असर, तीन वर्ष पूर्व दर्ज हुई थी एफआईआर लंबी लड़ाई के बाद अब मिला न्याय

अभियुक्तों ने इतना उलझा दिया था केस की अधिकतर लोगों को काफी समय तक घटना का रहस्य समझ तक नहीं आया था

यूनिवर्स टाइम और एनडी न्यूज़ की टीम ने बहुत जद्दोजहद के बाद मामले की गहराई तक जाकर किया था सच्चाई प्रकाशित

 जहानाबाद/फतेहपुर । कूट रचित ढंग से जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले पंचायत सचिव को जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।                   विकास खण्ड अमौली की ग्राम पंचायत कापिल गांव के कीरत सिंह के पुरवा निवासी सियाराम ने 25 फरवरी 2020 को थाने में तहरीर देकर स्पष्ट किया था कि सिया दुलारी और रामदुलारी दोनों नाम एक ही महिला के हैं जबकि दोनों को अलग-अलग भाइयों की पत्नी दिखाकर एक के नाम फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने तथा गैर कानूनी तरीके से संपत्ति हड़पने का मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया था कि गंगाराम की पत्नी जीवित है गंगाराम ने जमीन के लालच में 2019 को बिन्दकी एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाया था तहरीर के आधार पर पुलिस ने कापिल प्रधान मीरा देवी, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाला गंगा राम, जनपद कानपुर के नजफगढ़ शमशान घाट से अंतिम संस्कार का प्रमाण पत्र देने वाले पंडित रमेश चंद्र मिश्रा सहित तत्कालीन सचिव जितेंद्र कुमार निवासी सरहन बुजुर्ग थाना चांदपुर जो कि वर्तमान में खजुहा ब्लाक में तैनात है तथा पूर्व में ग्राम पंचायत नोनारा में भी रह चुका है के खिलाफ साजिश, कूटरचना, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था लगभग तीन वर्षों बाद जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद पुलिस ने पंचायत सचिव जीतेंद्र कुमार को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है जबकि अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तत्कालीन महिला ग्राम प्रधान ने पहले ही जमानत करवा ली है।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान