12 लीटर अप मिश्रित अवैध मदिरा के साथ एक गिरफ्तार

 वरिष्ठ पत्रकार पूजा जयसवाल की रिपोर्ट

ग्राम महापल्ली में पुलिस की कार्यवाही के दौरान 12 लीटर अवैध शराब बरामद।

एक आरोपी मौके से गिरफ्तार

 अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही……

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 28/05/2023 के सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम महापल्ली में जितेंद्र किसान अपने घर में अवैध बिक्री के लिए अवैध शराब रखा हुआ है । सूचना विश्वसनीय थी इसलिए प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस की टीम बनाकर जिसमें थाने से महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर के हमराह आरक्षक रोशन एक्का और शैलेंद्र पैकरा को तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिए महापल्ली रवाना किया गया । ग्राम महापल्ली में थाना चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा जितेंद्र किसान के घर दबिश देकर लगभग 12 लीटर अवैध शराब उसकी निशानदेही पर बरामद की गई इस संबंध में कड़ी पूछताछ किए जाने पर जितेंद्र किसान द्वारा शराब बेचना स्वीकार करते हुए घर के अंदर से एक प्लास्टिक पॉलिथीन में भरा 12 लीटर महुआ की शराब पुलिस टीम को दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त करते हुए आरोपी जितेंद्र किसान पिता मुरली किसान उम्र 22 साल निवासी महापल्ली थाना चकरनगर को गिरफ्तार करके थाने लाया गया । आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक हिरासत  में भेज दिया गया ।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।