हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन ने किया गोष्ठी का आयोजन।

 जी0 के0 खरे

लखनऊ। जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे, प्रदेश प्रभारी डा० के ०एम० त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला, प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया, रवीन्द्र त्रिपाठी, मुकेश दुबे , कीर्ति कुमार शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता मण्डल अध्यक्ष पी०एन०शर्मा, किशन चन्द्र मे


हरोत्रा, रमेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार अग्रवाल, सदस्यगण प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी, ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी का सर्वप्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड 30 मई 1826 में प्रकाशित हुआ था। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी के कुछ विद्वानों ने इस पर आपत्ति की और राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द द्वारा सम्पादित बनारस अखबार 1845 को सर्वप्रथम हिन्दी समाचार पत्र माना, किन्तु विविध कसौटियों पर जांचने, परखने अथवा विवेचना एवं विश्लेषण के पश्चात उदन्त मार्तण्ड को ही हिन्दी का सर्वप्रथम समाचार पत्र माना। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उदन्त मार्तण्ड से लेकर अद्यतन हिन्दी पत्रकारिता का इतिहासिक विकास यात्रा बहुत लम्बी है फिर भी अध्ययन की सुविधा की दृष्टि से हिन्दी पत्रकारिता यात्रा को पांच भागों में बांटा गया है। ये भाग हैं:-1- पूर्व भारतेन्दु युग (सन् 1826 से 1872तक), 2-भारतेन्दु युग (1827 से लेकर सन् 1900 तक),3- द्विवेदी युग (सन् 1901 से लेकर 1920 ई0 तक), 4- छायावाद युग या स्वतंत्रता पूर्व युग( सन् 1921 से लेकर सन् 1947 तक), 5- स्वातंत्र्योत्तर युग ( सन् 1947 से अद्यावधि), । अन्त में सभी पदाधिकारियों ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हिन्दी पत्रकारिता को और अधिक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।