Posts

Showing posts from February, 2023

तालाब सफाई के दौरान मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत

Image
 आशिक राजा उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक तालाब की सफाई के दौरान कई दिन पूर्व का एक शव बरामद हुआ है। जो पूरी तरह से गल कर कंकाल में तब्दील हो चुका है। शव मिलने की खबर पर देखने वालों लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई है। कोतवाली व कस्बा क्षेत्र के काली जी के मंदिर में पुराने बने तालाब की सफाई के लिए जिलाधिकारी के निर्देश में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाज सेवियों के सहयोग से तालाब की सफाई का काम चल रहा था। आज सुबह जब मजदूर सफाई करने के लिए तालाब में उतरे और ऊपर से काई को हटाया गया तो सफाई के दौरान एक सड़ा गला शव मिलने से मजदूरों में हड़कम्प मच गया। जिसे मजदूर निकाल कर बाहर लाए। कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाई जा रही है। शव काफी दिन पुराना लगता है जो लगभग कंकाल में तब्दील हो चुका है लेकिन कपड़े वगैरह पूरी तरह सुरक्षित है जिससे पहचान होने की उम्मीद है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

मौदहा प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने पैदल गस्त परीक्षा केंद्र एवं वाहन चेकिंग किया

Image
 अजय गुप्ता   हमीरपुर, थाना मौदहा प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त एवं परीक्षा केंद्रों और वाहन चेकिंग कर उन्होंने आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया उन्होंने आम जनमानस से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें सभी लोग भाई चारे के साथ त्यौहार मनाए इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक रामबाबू यादव एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

तीर्थयात्रा कर लौटे वृद्धजनों का डीएम व एसपी ने किया स्वागत

Image
अजय गुप्ता    वृद्धजनों पुष्प वर्षा करते - अपर जिला अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेंद्र नाथ यादव  हमीरपुर 28 फरवरी 2023, गत दिवस को वृद्धाश्रम में  निवासरत वृद्धजनों को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण जी के मार्गदर्शन में उन्हें तीर्थयात्रा हेतु चित्रकूट भेजा गया था। ये सभी वृद्धजन / तीर्थयात्री आज सायं तीर्थ यात्रा कर पुनः मुख्यालय लौटे हैं। इन सभी का जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने तिलक लगाकर पुष्पों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।       इस मौके पर तीर्थ यात्रा करके लौटे वृद्धजन काफी खुश दिखे तथा  उन्होंने जिलाधिकारी सहित जिला प्रशासन का इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने तीर्थ यात्रा कर लौटे लोगों से तीर्थ यात्रा के बारे में फीडबैक लिया तथा उनके भोजन पानी अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की।ज्ञात हो कि  जिलाधिकारी  डॉ.चंद्र भूषण की प्रेरणा और कुशल मार्गदर्शन में समाज  कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम हमीरपुर के 41 निवासित संवासयों,जिसमें 13 महिलाएं और 28 पुरुष  हैं, को दो दिवसीय तीर्थ यात्रा , चित्रकूट धाम के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ.  नागेन्

अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताएंगे

Image
अजय गुप्ता   हमीरपुर, बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर प्रयागराज के अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने पर हमीरपुर के अधिवक्ताओं ने आज जनपद न्यायाधीश को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अधिवक्ताओं ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करनें एवं उनके सुरक्षाकर्मी की बेरहमी से हत्या करनें पर अफसोस जताया । उन्होंने कहा कि इस घटना से केवल प्रशासन पुलिस की लापरवाही दृष्टिगत होती है। उन्होंने कहा कि इससे अधिवक्ताओं की भी छवि धूमिल हो रही है। इस कारण हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताएंगे।

भाजपा कार्यालय में बूथ सशक्तिकरण अभियान का आयोजन

Image
अजय गुप्ता  पन्ना प्रमुख की सूची बनाएं - जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय हमीरपुर, भाजपा कार्यालय में बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया| इस कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता ने की | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय भी उपस्थित रही |इस कार्यशाला की शुरुआत में बूथों को सशक्त करने के लिए अनेक प्रकार की विधियों को बताया गया | जैसे डाटा प्रबंधन एवं कमजोर बूथों को पैनी निगाह से देख कर कार्यकर्ताओं को बदलने का कार्य पन्ना प्रमुख की सूची बनाना लाभार्थियों की सूची बनाना बूथों में स्मार्टफोन वालों की सूची बनाना बाइक धारकों की सूची बनाना इत्यादि कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए चर्चा की गई यह कार्य 31 मार्च तक पूरा करने के लिए भी कहा गया आगामी वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कोई किसी प्रकार की कमीनी नहीं छोड़ना चाहती जिससे कि आगे चलकर परेशानी का विषय बन सके इस कार्यशाला की बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष सरस्वती शरण द्विवेदी विजय पांडे रामदेव सिंह क्षेत्रीय महामंत्री पिछड़ा मोर्चा गणेश यादव चेयरमैन हमीरपुर कुलदीप निषाद शिव प्रक

कुरारा प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

Image
 अजय गुप्ता   हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल के निर्देशन में कुरारा प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल ने आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत अंतर्जनपदीय बॉर्डर, हाईवे व संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की गई, थाना स्तर पर डीजे संचालकों की मीटिंग कर, उन्हें शासनादेशों के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई तथा शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया।

जनपद पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत की गई बैंक/परीक्षा केंद्रों/सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्घ व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग

Image
अजय गुप्ता हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ बैंकों, बाजार, एवं सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की गयी साथ ही प्रचलित बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया, बैंक/संस्थानों/परीक्षा केंद्रों में लगे सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया एवं आमजन को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।

दो दिवसीय कीड़ा समारोह का समापन

Image
अजय गुप्ता  परिश्रम का फल अवश्य मिलता है - प्राचार्य डॉ राजकुमार        हमीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार ने द्वितीय दिवस के खेलों की शुभारंभ की घोषणा की तत्पश्चात द्वितीय दिवस के खेलों में तवा प्रक्षेपण, बैडमिंटन, खो-खो और कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई । इन प्रतियोगिताएं के परिणाम निम्नवत हैं| प्रतियोगिता प्रथम स्थानद्वितीय स्थान, तृतीय स्थान तवा प्रक्षेपण सपना, बी0 ए0 तृतीय वर्ष  प्रीती, बी0 ए0 तृतीय वर्ष  निशा देवी, एम0 ए0 प्रथम वर्ष बैडमिंटन पूर्णिमा , बी0 ए0 द्वितीय वर्ष दीक्षा सविता, एम0 ए0 द्वितीय वर्ष कुर्सी दौड़ प्रीती, बी0 ए0 तृतीय वर्ष सपना, बी0 ए0 तृतीय वर्ष  निशा देवी, एम0 ए0 प्रथम वर्ष खो-खो, टीम 5- स्टार तथा टीम 9- स्टार के मध्य मैच ड्रा छात्राओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद समस्त महाविद्यालय परिवार के बीच मैत्रीपूर्ण गोला फेंक प्रति

जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर | जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक, बंदियों से कर सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली गई तथा सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित हुई विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता व प्रदर्शनी

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर 28 फरवरी 2022,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आज जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता  व प्रदर्शनी का आयोजन परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी में  छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया| इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। प्रत्येक व्यक्ति विज्ञान से जुड़ा रहता है । सभी विद्यार्थियों के अंदर वैज्ञानिक सोच तथा विचारधारा होनी चाहिए। विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन की घटनाओं/ वस्तुओं का तार्किक विवेचन करना चाहिए । कहा कि यहां बच्चों में बड़ी प्रतिभाएं हैं बस इन्हें पहचान कर उन्हें बाहर लाने की आवश्यकता है। कहा कि शिक्षकों द्वारा ऐसे बच्चों को खोजा जाए जिनके अंदर नवाचारी सोच है ,इनका उत्साहवर्धन किया जाए तथा उनकी सकारात्मक चीजों को निकालकर बाहर लाने की आवश्यकता है। कहा कि आज का दिन उन सभी वैज्ञानिकों को याद करने का है जिन्होंने भारत सहित संपूर्ण विश्व को अपने आविष्कार से गौरवान्वित किय

पूर्व पीएम पर हत्या का मिथ्या आरोप लगाने वाले अभियुक्त सहित 4 दर्जन के विरुद्ध लीगल ऐक्शन

Image
 आशीष कुमार मिश्र/विशेष संवाददाता प्रयागराज --- ग्रुप निर्माता सहित एडमिन पैनल भी निशाने पर।  प्रयागराज। पूर्व पीएम पर हत्या का बेहद गंभीर आरोप लगाने वाले कुंदन शुक्ल सहित 4 दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाकर उनके विरुद्ध हाई कोर्ट इलाहाबाद के एडवोकेट आर के पाण्डेय ने लीगल ऐक्शन लेते हुए अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का खुला दुरूपयोग करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। इधर कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि कुछ लोग, कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने निजी स्वार्थ को लेकर हिंदुत्व व इससे जुड़े लोगों व संस्थानों पर बेवजह कीचड़ उछालने से बाज नहीं आ रहे हैं अभी एक प्रकरण स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर कुठाराघात करने पर विधानसभा में हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उसका सही उत्तर देते हुए सिद्ध कर दिया गया कि अभी हिंदू ग्रंथों के बारे में और अधिक गूढ़ जानकारी एवं अध्ययन की आवश्यकता है। कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चलते ओछी हरकतों से बाज नहीं आते हैं ऐसे ही लोगों पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पांडेय द्वारा कड़ा रुख अख्तियार

होली के हुड़दंग में न हो अशांति, आपसी सौहार्द के साथ मनाएं पर्व

Image
 राम बहादुर निषाद फतेहपुर जहानाबाद/फतेहपुर । जहानाबाद थाना परिसर में आज सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार बिंदकी तथा क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी बिंदकी ने की। बैठक के दौरान होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि होली पर्व पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अराजक तत्वों के बारे में क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दें, जिससे समाज में सुधार हो और आगामी पर्व को सभी लोग सकुशल से मनाएं, होली पर्व पर  डीजे में अश्लील गाने नहीं बजे, होली के हुड़दंग में मोटरसाइकिल पर आवागमन के दौरान दो से अधिक लोग सवार ना हो, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, पूर्व में नियुक्त स्थान पर ही होलिका दहन करें, आपसी सौहार्द को बनाए रखें। इस दौरान पुलिस ने होलिका दहन के स्थलों के बारे में बारीकी से जानकारी लेने के साथ-साथ विवादित स्थलों की भी जानकारी ली । पुलिस द्वारा होली के हुड़दंग को शान्ति पूर्वक मनाने हेतु हिदायत देते हुए सख्ति का फरमान सुनाया। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि आपसी सौहार्द के साथ आगामी होली पर्व व सबे बरात को मनाए। बैठक म

कानपुर विकास प्राधिकरण अरविन्द सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा ‘मिशन सीके्रट क्लीन‘ के अन्र्तगत की गयी बड़ी कार्यवाही

Image
आसिफ़ कुरैशी  उपाध्यक्ष  के निर्देशन में ‘प्रो-एक्टिव स्ट्रेटजी’ अपनाते हुये विगत 1-.5) वर्ष मंे अत्यन्त गोपनीयता बरतते हुये सभी तथ्यों एवं साक्ष्यों का इन्वेस्टिगेशन करते हुये नैर्सिगिक न्याय के तहत सभी पक्षोें को युक्ति-युक्त सुनवाई का अवसर प्रदान किये जाने के पश्चात जुटाये गये साक्ष्यों एवं गवाहो के आधार पर की गयी कार्यवाही इस सीक्रेट मिशन के अन्तर्गत कपट पूर्ण एवं कूट रचित अभिलेखों के आधार पर प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में स्थित सम्पत्तियों को हड़पने की नीयत से कराये गये नामान्तरण एवं रजिस्ट्री को निरस्त करते हुये दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा दर्ज करायी गयी एफ0आई0आर0 इस कार्यवाही में संलिप्त कर्मचारियों/अधिकारियों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करते हुये विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति सहित भेजा गया आरोप पत्र उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशन मंे प्राधिकरण द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कूटरचित डीड को निरस्त कर, मौके पर कब्जा प्राप्त करते हुये प्राधिकरण का बोर्ड लगाया गया, दोषियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी एवं माननीय सिविल न्यायालय में डीड निरस्त करा

सदर अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट रवि यादव पर कब होगी कार्रवाई हमीरपुर | प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चाहे लाख दावे करती हो चाहे प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य को लेकर लाख भरोसा दिलाती हो चाहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य विभाग के मंत्री हो चाहे जितने अचौक निरीक्षण करें ले चाहे कुछ भी जतन कर ले पिछली सरकारों के कुछ बिगड़ैल डॉ हो या फार्मेसिस्ट इनकी इतनी आदतें खराब हो चुकी हैं जो प्रदेश की योगी सरकार की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी तरीके से जनपद हमीरपुर के मुख्यालय का सदर हॉस्पिटल जो हमेशा से अपने आप में सुर्खियों में रहा है भले सुबह 8 बजे हॉस्पिटल खुलने का समय हो सदर हॉस्पिटल में इंजेक्शन वार्ड में तैनात फार्मेसिस्ट रवि यादव जो अपने आप को पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं जो 10 बजे हॉस्पिटल आते हैं और पूछे जाने पर कहते हैं हमारे उच्च अधिकारियों से बात करिए मेरा टाइम 10 बजे आने का ही है जो रोगियों से अभद्र व्यवहार करते हैं|मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इस विषय पर फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 8 बजे आने का टाइम है अगर वह 10 बजे आते हैं तो गलत है और यदि मेरे पास कोई शिकायत आती हो तो मैं उस पर कार्रवाई करूंगा अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर ऐसे कर्मचारियों पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर कब चलता है|

Image
 सदर अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट रवि यादव पर कब होगी कार्रवाई  हमीरपुर, प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चाहे लाख दावे करती हो चाहे प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य को लेकर लाख भरोसा दिलाती हो चाहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य विभाग के मंत्री हो चाहे जितने अचौक  निरीक्षण करें ले चाहे कुछ भी जतन कर ले पिछली सरकारों के कुछ बिगड़ैल डॉ हो या फार्मेसिस्ट इनकी इतनी आदतें खराब हो चुकी हैं जो प्रदेश की योगी सरकार की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी तरीके से जनपद हमीरपुर के मुख्यालय का सदर हॉस्पिटल जो हमेशा से अपने आप में सुर्खियों में रहा है भले सुबह 8 बजे हॉस्पिटल खुलने का समय हो सदर हॉस्पिटल में इंजेक्शन वार्ड में तैनात फार्मेसिस्ट रवि यादव जो अपने आप को पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं जो 10 बजे हॉस्पिटल आते हैं और पूछे जाने पर कहते हैं हमारे उच्च अधिकारियों से बात करिए मेरा टाइम 10 बजे आने का ही है जो रोगियों से अभद्र व्यवहार करते हैं|मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इस विषय पर फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 8 बजे आने का टाइम है अगर वह 10  बजे आते हैं

मौदहा तहसील परिसर में आगामी होली व शब-ए-बरात त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की पीस कमेटी की मीटिंग

Image
अजय गुप्ता    हमीरपुर, आगामी होली व शब-ए-बरात त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी  व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल की अध्यक्षता में तहसील परिसर मौदहा में संपन्न हुई। मीटिंग में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गों के सभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान त्यौहार की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा गई व संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। त्योहारों के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई।   बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस/यात्रा नहीं निकाला जाएगा। त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। त्यौहार परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाएं। त्योहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। सभी से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल

अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गों के सभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान त्यौहार की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा गई व संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। त्योहारों के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई। बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस/यात्रा नहीं निकाला जाएगा। त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। त्यौहार परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाएं। त्योहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। सभी से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को दी जाए। साथ ही आमजन को विश्वास दिलाया कि त्योहारों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं, पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु सजग एवं कटिबद्ध है, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है किसी भी प्रकार की अफवाह/भ्रामक खबर फैलाने वालों से कड़ाई से ।

Image
  मौदहा तहसील परिसर में आगामी होली व शब-ए-बरात त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की पीस कमेटी की मीट   हमीरपुर, आगामी होली व शब-ए-बरात त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी  व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल की अध्यक्षता में तहसील परिसर मौदहा में संपन्न हुई। मीटिंग में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गों के सभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान त्यौहार की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा गई व संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। त्योहारों के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई।   बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस/यात्रा नहीं निकाला जाएगा। त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। त्यौहार परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाएं। त्योहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वो

खेल में हार जीत से अधिक महत्त्व प्रतिभागिता का होता है - मुख्य अतिथि रमेशचंद्र अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व )

Image
अजय गुप्ता   मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ -प्राचार्य डॉ राजकुमार  हमीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय तीसवें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ0 राजकुमार के निर्देशन में हर्षोल्लास पूर्वक हुआ । मुख्य अतिथि रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)एवं विशिष्ट अतिथि शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ धीरेन्द्र चौहान की गरिमामयी उनकी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य एवं समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण  किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 सबा कौसर द्वारा किया गया।महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 अशोक बाबू के निर्देशन  में मशाल दौड़ विगत वर्ष की क्रीड़ा चैम्पियन प्राशू सिंह द्वारा किया गया। मार्च पास्ट निशा के नेतृत्व में  महाविद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी । इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण, पुष्पगुच्छ एवं शॉल

बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - अपर जिलाधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ नागेंद्र नाथ यादव

Image
 अजय गुप्ता    ईश्वर की कृपा से प्रभु का मार्ग दर्शन संभव - न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ नागेंद्र नाथ यादव   हमीरपुर, नगर के वृद्धा आश्रम से आज 41 बुजुर्गों को चित्रकूट तीर्थ यात्रा के लिए अपर जिला अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने तीर्थ की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर जिला अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ नागेंद्र यादव नें कहां कि तीर्थ यात्रा में जाने का अवसर सभी बुजुर्गों को ईश्वर की कृपा से प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा जब होती है तब प्रभु का मार्गदर्शन भक्तों को मिलता है। वही वृद्धा आश्रम के व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह ने बताया कि  41 बुजुर्गों को बस द्वारा कामतानाथ दर्शन के लिए सभी के सहयोग से तीर्थ स्थल भेजा गया उन्होंने कहा कि 41 बुजुर्गों में से 13 महिलाएं 28 पुरुषों को भेजा गया है तीर्थ के लिए रवाना करते समय जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, सदर अस्पताल के डॉ एलबी गुप्ता, बाबूराम अवस्थी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य , डिप्टी सीएमओं उपस्थित रहे ।

एक और बेटी की शादी मे सहयोग कर दिया परिवार को सहारा

Image
जी के खरे  लखनऊ,दुबग्गा कैम्पल रोड स्थित एग्जान् स्कूल के पीछे आर्थिक स्थिति से कमजोर एक बहुत ही अल्प आय वर्ग का परिवार रहता है बेटी की शादी 6 मार्च को है किराए के एक कमरे के मकान में पूरा परिवार रहता है पिता रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है आज माँ गायत्री जनसेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा परिवार को शादी के सहयोग में मदद की गई जिसने जरूरत के सामान पंखा, मिक्सर ग्राइंडर, प्रेस, कुकऱ, कपड़े,बैग, डिनर सेट, पुडिंग सेट, कप् सेट, कैसरोल, स्टील ड्रम, स्टील के बर्तन, बाथरूम के सभी सामान मग,टब्,बाल्टी,मग,हैंगर,स्टूल जैसे अन्य सामग्री बेटी की शादी में मदद की गई इसके पहले इसी वर्ष 2023 में इन दोनों संस्थाओं ने मिलकर 5 बेटी की शादियों में आर्थिक मदद व सामान का सहयोग कर चुकी हैं दोनों संस्थाएं समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन राशन,कपड़े, दवाइयां,व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराती रहती हैं। मां गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष व संयोजक भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अरुण प्रताप सिंह एवं निशु वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा व सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी एन्जीओ प्रकोष्ठ

आज से नहीं होंगे मांगलिक कार्य

Image
विवाह,मुंडन, कर्ण छेदन, उपनयन संस्कार,नामकरण जैसे  शुभकार्य नहीं होंगे  आर डी दोसर आज़ से होलाष्टक शुरू हो जाएगा ऐसे में होलिका दहन के दिन से 7 मार्च तक किसी प्रकार मांगलिक कार्य नहीं होंगे इस दिन से पूजन, अर्चन,दान आदि किए जाने से अनंत गुना फल की प्राप्ति होगी गंगा स्नान करना भी श्रेस्कर होता है फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से पूर्णिमा तिथि तक होलाष्टक माना जाता है इस अवधि में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं ज्योतिषियों के अनुसार जिस तरह सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का सूतक होता है वैसे ही होली पर्व से आठ दिन पूर्व तक होलाष्टक मनाया जाता है इस दौरान गृह प्रवेश, विवाह,मुंडन, कर्ण छेदन,उप नयन संस्कार, नामकरण संस्कार व अन्य मांगलिक कार्य नहीं किया जाना चाहिए यह अवधि भगवान के भजन,पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ है इस अवधि में होलिका दहन के लिए चिन्हित स्थल पर लकड़ियां रखने का विधान है ताकि होलिका दहन की रात्रि में उसका दहन किया जा सके इस अवधि में गंगा स्नान किया जाना चाहिए दान दक्षिणा भी करना श्रेष्ठकर होगा।

लूट कर बेहोशी की हालत में अभियुक्त द्वारागई हाईवे में

Image
फरीदाबाद से घर जा रहे पिता पुत्री को नशीली चाय पिला लूट कर बेहोशी की हालत में हाइवे पर फेंक हुए थे फरार  सी.सी. टीवी वें आरोपियों कि शिनाख्त में निभाई अहम भूमिका जांच में जुटी कल्यानपुर पुलिस ने  कानपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी कपड़े किए बरामद कार तमंचा बरामद कर पुलिस ने भेजा न्यायालय चौडगरा ओवर ब्रिज के समीप मुखबिर की सूचना पकड़ा पीड़ित नें आपने सामान की पहचान कल्यानपुर थानाक्षेत्र के चौडगरा का मामला।

"मेरा प्रेशर कुकर तुम्हारी साइकिल"

Image
"मम्मी अगले सप्ताह तुम्हारी मैरेज एनिवर्सरी है.पच्चीसवीं सालगिरह.मुझे पता है कि तुम्हे तो बिल्कुल भी याद नही होगा.घर खर्चे  के साथ अलग से पैसे भेज रही हूं.अपने पसन्द की प्यारी सी साड़ी ले लेना। वो पुरानी चप्पल कब तक पहनोगी ? कीमत जो भी हो पर  किसी अच्छे शॉप में जाकर ब्रांडेड और आरामदायक सेंडल देख लो पापा को उनके मनपसन्द कलर की बंडी दिलवा देना.उनके चश्मे का फ्रेम मुझे बिल्कुल पसंद नही है एकदम ओल्ड मॉडल है.नए फैशन वाले फ्रेम में चश्मा बनवा लेने बोलना" सुबह सुबह मधुरा बिटिया का वाट्सअप मैसेज देख सुलोचना देवी के चेहरे पर भावपूर्ण मुस्कान आ गयी थी। गार्ड की नोकरी करने वाले पति मनोहर की छोटी सी तनख्वाह के बावजूद सुलोचना देवी ने एकलौती बेटी मधुरा की पढ़ाई लिखाई में कभी कोई कमी नही होने दी थी.अब मधुरा शहर में पढ़ाई के साथ साथ एक बड़े कोचिंग सेंटर में पढ़ाने का काम भी कर रही थी। सुलोचना देवी गार्ड के रूप में पति मनोहर को रात दिन लोगो को सलाम करते देखती थी छोटी छोटी बात पर साहब मेमसाहब की डाँट फटकार खाते देखती थी सब देखकर कभी कभी उसकी आंखे भर आती थी तब नन्ही मधुरा माँ को धैर्य बंधाती थी वो

लिज्जत पापड़ और उसका आजतक का इतिहास

Image
नीरज श्रीवास्तव 80, 90की मीठी यादें  लिज्जतपापड का विज्ञापन ग्रुप के सभी सदस्यों ने बचपन में डीडी पर देखा  होगा और और लिज्जत पापड़ को  बड़े चाव से खाया भी होगा आप को यह भी पता होगा । लिज्जत पापड़ भी अमूल दूध की तरह एक सहकारी आंदोलन की उपज है। जिसे हजारों लोगों ने मिलजुल कर इस बिजनेस को खड़ा किया और सफल बनाया। जैसे दूध के बिजनेस में  पुरुषों के साथ महिलाएं भी  समान भागीदार हैं, वहीं लिज्ज़त पापड़ पूरी तरह से महिला सशक्ति करण का सबसे बड़ा उदाहरण है ।  क्या है लिज्जत पापड़ की कहानी...??? इस छोटी सी कहानी के जरिए समझते हैं । सन 1959 में कुल 07 गुजराती महिलाओं के द्वारा मात्र 80 रुपये से लिज्जत पापड़ शुरू किया गया..., जिसका पहले दिन का मुनाफा 50 पैसे था...,, उस समय में 50 पैसे 07 महिलाओं के लिए दिहाड़ी के हिसाब से बड़ी रकम थी...,, दूसरे दिन दूगुना यानी दो किलो पापड़ बेला गया जिससे इन्हें 01 रुपये की बचत हुई...,, अब तो ये बात सब महिलाओं में आग की तरह फैल गई और कुछ और महिलाएं आ जुड़ी...!! खास बात ये है कि आज भी इस उद्योग का कोई एक मालिक नहीं है..., पूरी तरह से सहकारिता से ऑपरेट होने वाला बिजनेस है ज

जेल के अंदर गैंगस्टर भिड़े, सिंगर मूसेवाला सिद्धू हत्याकांड के दो आरोपी मारे गए

Image
 पी के श्रीवास्तव चंडीगढ़। तरनतारन की गोइदवाल साहिब जेल में कैदियों के बीच हुई आपस में जबरदस्त भिड़ंत में राई निवासी मनदीप सिंह तूफान एवं बादलादा निवासी मनमोहन सिंह मोहना मारा गया। तरनतारन के डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लो के अनुसार मारपीट/हमले में घायल बठिंडा निवासी केशव को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। मृत बदमाश सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी थे। लॉरेंस गैंग और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य आपस में भिड़े। पहले यह गैंग एक ही था। मारे गए गैंगस्टर मनदीप और मनमोहन दोनों ही काफी समय से लॉरेंस ग्रुप के साथ काम कर रहे थे। हथियार सप्लाई करना और कई लॉजिस्टिक चीजें मुहैया कराना इनका था काम। जेल के अंदर घटी घटना आज 3 बजे की है।

"परीक्षा" में गलत "प्रश्नपत्र" देने में "2 शिक्षिकाएं" "निलंबित"

Image
👉 बोर्ड की इंटर की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक‌‌ शिक्षिकाओं ने बच्चों को दिए गलत प्रश्नपत्र!  👉हिंदी साहित्य की जगह सामान्य हिंदी व सामान्य की जगह साहित्यिक हिंदी के दिए प्रश्नपत्र!  👉लापरवाही से बच्चों के भविष्य के साथ खेल गईं शिक्षिकाएं!  👉केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापक को भी नोटिस जारी! 👉डीआईओएस ने बोर्ड को लिखा पत्र! 👉बच्चों को पुनः देनी होगी परीक्षा बोर्ड निर्धारित करेगा तिथि! (हरीश शुक्ल)    ✍🏿 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की परीक्षा में छात्रों को गलत प्रश्नपत्र देने वाली लापरवाह दो कक्ष निरीक्षक शिक्षिकाओं को बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने निलंबित कर दिया जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार शाही ने परीक्षा केंद्र की केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापक से जवाब-तलब किया है। विभाग ने बोर्ड को इसकी सूचना दी है और यह तय है कि जिन परीक्षार्थियों को गलत प्रश्नपत्र दिए गए उन्हें पुनः परीक्षा देनी पड़ेगी।      गत 16 फरवरी को इंटरमीडिएट की दूसरी पाली की परीक्षा सामान्य हिंदी व साहित्यिक हिंदी की थी। जिसमें परीक्षा केंद्र श्रीमती सुशी

सरकार फ्री राशन देकर हमें गरीब लाचार मजबूर कर अपना गुलाम बनाना चाहती है। महेश निषाद

Image
 मोदी सरकार  युवाओं को रासन का लालच दे कर बना रही है  अपाहिज                               वे कहते हैं! हम आपको दाना फ्री देंगे !नमक फ्री देंगे! रिफाइंड फ्री देंगे! चना फ्री देंगे!  यह क्या नौटंकी है यह कोई  तुम अपने घर से दोगे? दोगे तो सरकारी खजाने से ही ना, जिस खजाने पर हमारा मालिकाना हक है!  यह तुम फ्री दे करके क्या हमें काहिल और भिखारी बनाना चाहते हो? देना है तो हमें रोजगार दो! नौकरी और व्यापार दो! सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी दो! निशुल्क समान शिक्षा और अवसर दो। नि:शुल्क स्वास्थ्य व्यवस्था दो। किंतु यह तुम नहीं देने वाले! क्योंकि तुम्हारी नीयत ठीक नहीं है!  तुम हमें गरीब लाचार मजबूर बना कर अपना गुलाम बनाना चाहते हो। ध्यान रहे! यह जो आपको फ्री देने की बात करते हैं! फ्री कुछ नहीं देने वाले यह बदले में आपसे वोट रूपी उस खजाने की चाभी लेना चाहते हैं!  जिस खजाने की चाभी को बाबा साहब अंबेडकर ने अपने चार औलादों की कुर्बानी देकर आपको दिया!  जिससे आप इस देश के मालिक और मालकिन बन सके। यह भी ध्यान रहे !कि यदि यह खजाने की चाभी आपने, लोभ लालच, डर और अज्ञानता वश अपने दुश्मनों को दिया तो वह मालिक

थाना थाना अंतर्गत दो पक्षों के विवाद में एक की दुखद मृत्यु

Image
 आसिफ़ कुरैशी  कानपुर, दो वर्ष पहले भाभी के सिर पर मारी रॉड, फिर परसों हुआ झगड़ा, परसो हॉपिटल से आकर आज दिया घटना को अंजाम, भाई और भतीजे को पुलिस भेज चुकी है जेल।

पुरुषार्थ चतुष्ठय का प्रदायक है श्रीमद्भागवत महापुराण

Image
 गणेश द्विवेदी  प्रयागराज - हंडिया तहसील के वारी बरियांवा मिश्रपुर में क्षेत्र के प्रतिष्ठित कर्मकाण्ड के ज्ञात पंडित बरमदीन तिवारी के यहाँ चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रातः से वेदियों एवं भगवान का पूजन तथा दिन में दो बजे से छ: बजे तक कथा प्रवचन का भव्य आयोजन काशी,प्रयाग,अयोध्या, वृन्दावन से अनेक विद्वानों के द्वारा विगत दो दिवस से चल रहा है। जिसमें कथा व्यास आचार्य रमेश चन्द्र शुक्ल ने कथा के अनेक संदर्भों का व्याख्यान करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण पुरुषार्थ चतुष्ठय का प्रदायक है। इस अवसर पर पंडित रामदेव तिवारी सोहगौरा महाराज,आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक", आचार्य मनमोहन पांडेय,आचार्य विष्णु पांडेय,आचार्य चंद्रभूषण तिवारी,पंडित त्रिवेणी प्रसाद तिवारी,चंद्रकांत तिवारी,आचार्य सूर्यकांत तिवारी,शुभम शुक्ल,ग्राम प्रधान राजीव दुबे,शिवराम दुबे,सियाराम दुबे आदि सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मौदहा पुलिस का पैदल गस्त एवं वाहन चेकिंग अभियान

Image
 अजय गुप्ता    मौदहा क्षेत्राधिकारी विवेक यादव के कुशल पर्यवेक्षण में पैदल गस्त एवं वाहन चेकिंग अभियान हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल के निर्देशन में आगामी होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पैदल गस्त किया। मौदहा प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई व जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया साथ ही थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में जाकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से वार्ता की गई व होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार के संबंध में शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया व सभी धर्मों के लोगो से आपसी सौहार्द बनाकर मिलजुलकर त्यौहार मनाने की अपील की गई।

होली एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत पत्यौरा चौकी इंचार्ज द्वारा की गई पीस कमेटी की बैठक

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्यौरा चौकी इंचार्ज एवं ग्राम प्रधान अरविंद निषाद द्वारा होलिका दहन रंगोत्सव होलिकोत्सव एवं शबे बरात पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक पंचायत भवन मैं संपन्न हुई बैठक में ग्राम प्रधान अरविंद निषाद एवं चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव हेड कांस्टेबल अंजनी यादव कांस्टेबल राहुल यादव एवं संभ्रांत नागरिक सहित पूर्व प्रधान मौजूद रहे चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया कि होली का त्यौहार परंपरागत ढंग से भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए इसमें कोई नई परंपरा ना डाली जाए पूर्व के वर्षों में जिन स्थानों पर होलिका दहन हुआ है उन्हीं स्थलों पर होल का दहन किया जाए होलिका दहन स्थल के आसपास ज्वलनशील पदार्थ तथा विद्युत का तार ना हो कहा कि त्यौहार के समय सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट अफवाह ना डालें ना ही शेयर करें अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी त्यौहार के मौके पर हर छोटी से छोटी घटना या किसी प्रकार के झगड़ा ऐसे किसी तरह की संभावना के संबंध में तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी जाए यदि किसी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है तो उसकी सूचन

केपी इंटर कॉलेज में चल रही भागवत कथा हमीरपुर | भरुआ सुमेरपुर कस्बे में संचालित के पी इंटर कॉलेज में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन पुत्तन गुप्ता के द्वारा कराया जा रहा है भागवत कथा की ब्यास बृंदावन से पधारी उपासना दासी जी के द्वारा कही जा रही है ये भागवत कथा 24 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगी 3 मार्च को विशाल भंडारा होगा कल 27 फरवरी को कृष्ण जन्म की कथा होगी जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित होंगे इस कार्यक्रम में केपी प्रबंधक राजेश शिवहरे धीरेंद्र शिवहरे बिपिन शुक्ला अरविन्द श्रीवास्तव पूरन कुशवाहा राहुल सबिता सोहनी गुप्ता रणधीर सिंह शैलेंद्र सिंह इत्यादि सैकड़ों श्रोता कथा में उपस्थित रहे

Image
 केपी इंटर कॉलेज में चल रही भागवत कथा हमीरपुर, भरुआ सुमेरपुर कस्बे में संचालित के पी इंटर कॉलेज में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन पुत्तन गुप्ता के द्वारा कराया जा रहा है भागवत कथा की ब्यास बृंदावन से पधारी उपासना दासी जी के द्वारा कही जा रही है ये भागवत कथा 24 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगी 3 मार्च को विशाल भंडारा होगा कल 27 फरवरी को कृष्ण जन्म की कथा होगी जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में केपी प्रबंधक राजेश शिवहरे धीरेंद्र शिवहरे बिपिन शुक्ला अरविन्द श्रीवास्तव पूरन कुशवाहा राहुल सबिता सोहनी गुप्ता रणधीर सिंह शैलेंद्र सिंह इत्यादि सैकड़ों श्रोता कथा में उपस्थित रहे।

भाजपाईयों नें सुनी प्रधानमंत्री के मंन की बात

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, आज मन की बात वार्ड नं 3 जेल तालाब रोहित शर्मा चिकित्सा प्रकोष्ट भाजपा के यहा सुना गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनु मोर्चा पत्नी डा सुरेश कुमार नें मन की बात में मोदी ने देश के सामने कहा भारतीय खिलौनों  की मांग विदेशो में होने लगी है। वही ई संजीवनी एप्प ने घर बैठे डॉ उपलब्ध करा दिया है। आप वीडियोकलिंग से कभी भी सलाह ले सकते हो और कहा समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है एकता दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें रंगोली व महापुरषो के चित्र बनाये गये। यह ई संजीवनी एप लोगो के लिए रामबाण सिद्ध हो रहा हैं।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के स्थापना दिवस समारोह में उठी पुरानी पेंशन बहाली की माँग - राजा भरत अवस्थी

Image
 जी के खरे कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का स्थापना दिवस समारोह प्रमिला सभागार मोतीझील में राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अरविंद त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ ,अतिविशिष्ट अतिथि कानपुर विश्वविद्यालय के प्रोपेसर एवं खेल विभाग के डायरेक्टर आर पी सिंह, कोषागार के सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता नईमुद्दीन सिद्दकी, सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इं. हरदीप सिंह वेदी व हरीश श्रीवास्तव , विकास भवन के आर पी सिंह, लोक निर्माण विभाग के इं. ए एन द्विवेदी व इं. कमलेश यादव , आईटीआई के प्राचार्य अरुण मिश्रा, पोस्टल डिपार्टमैंट के प्रदेश अध्यक्ष अनूप मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व परिषद के पुरोधा स्व. पी एन शुकुल व स्व. बी एन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। परिषद के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण का विरोध, नई भर्तियाँ कराने, करोना काल का रोका गया भत्ता दिए जाने, वेतन विसंगतियाँ दूर करने, मोटर साइकिल भत्ता, शिक्षा भत्ता दिए जाने, संविदा कर्मचारियों को राज्

अनिल खिरजे बने राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के पुणे जिलाध्यक्ष

Image
 Divya Pandey ---सेवा-संरक्षण-न्याय।  प्रयागराज । वरिष्ठ समाजसेवी अनिल खिरजे को राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने महाराष्ट्र राज्य के जनपद पुणे का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।      जानकारी के अनुसार संगठन के मुख्यालय से जारी सूचनानुसार वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान अनिल खिरजे (पुणे, महाराष्ट्र) को  जिलाध्यक्ष गांधीनगर आर पी दूबे (गुजरात) के प्रस्ताव तथा जिला कोषाध्यक्ष गांधीनगर तुषार रंजन जी (गुजरात) के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा महाराष्ट्र के जनपद पुणे का मा. जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है।       बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो अपने सेवा-संरक्षण-न्याय के मूल मंत्र पर चलते हुए मानवाधिकार संरक्षण तथा भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान पर कार्य कर रहा है।

आदिवासी हिंदू नहीं, हेमंत सोरेन के बयान के समर्थन में उतरे बहुजन बुद्धिजीवी

Image
महेश निषाद  आ​दिवासी हिंदू नहीं हैं। एक बार फिर यह सुर्खियों में है। इसकी वजह यह कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यह बात हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उनके इस बयान पर हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं बहुजन बुद्धिजीवी हेमंत सोरेन के बयान का समर्थन कर रहे हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों की ओर से बीते 21 फरवरी, 2021 को एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसका विषय था ‘झारखंड कैसा है और भारत कैसा है?’ इसे संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘आदिवासी कभी भी हिंदू नहीं थे और न हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। हमारा सबकुछ अलग है।’ उन्होंने आगे कहा था कि ‘हम अलग हैं, इसी वजह से हम आदिवासी में गिने जाते हैं। हम प्रकृति पूजक हैं।’  हेमंत सोरेन के इस कथन पर काफी प्रतिक्रियाएं हुईं। खासकर हिंदुत्ववादी संगठनों की प्रतिक्रिया काफी आक्रामक रही।  हिंदुओं की तरह मूर्तिपूजक नहीं रहे हैं आदिवासी : सालखन मुर्मू वहीं हेमंत सोरेन के पक्ष में अनेक आदिवासी बुद्धिजीवी खुलकर सामने आए। मसलन, आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प

होली एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत पत्यौरा चौकी इंचार्ज द्वारा की गई पीस कमेटी की बैठक

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्यौरा चौकी इंचार्ज एवं ग्राम प्रधान अरविंद निषाद द्वारा होलिका दहन रंगोत्सव होलिकोत्सव एवं शबे बरात पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक पंचायत भवन मैं संपन्न हुई बैठक में ग्राम प्रधान अरविंद निषाद एवं चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव हेड कांस्टेबल अंजनी यादव कांस्टेबल राहुल यादव एवं संभ्रांत नागरिक सहित पूर्व प्रधान मौजूद रहे चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया कि होली का त्यौहार परंपरागत ढंग से भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए इसमें कोई नई परंपरा ना डाली जाए पूर्व के वर्षों में जिन स्थानों पर होलिका दहन हुआ है उन्हीं स्थलों पर होल का दहन किया जाए होलिका दहन स्थल के आसपास ज्वलनशील पदार्थ तथा विद्युत का तार ना हो कहा कि त्यौहार के समय सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट अफवाह ना डालें ना ही शेयर करें अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी त्यौहार के मौके पर हर छोटी से छोटी घटना या किसी प्रकार के झगड़ा ऐसे किसी तरह की संभावना के संबंध में तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी जाए यदि किसी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है तो उसकी सूचन