अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गों के सभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान त्यौहार की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा गई व संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। त्योहारों के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई। बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस/यात्रा नहीं निकाला जाएगा। त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। त्यौहार परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाएं। त्योहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। सभी से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को दी जाए। साथ ही आमजन को विश्वास दिलाया कि त्योहारों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं, पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु सजग एवं कटिबद्ध है, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है किसी भी प्रकार की अफवाह/भ्रामक खबर फैलाने वालों से कड़ाई से ।

 मौदहा तहसील परिसर में आगामी होली व शब-ए-बरात त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की पीस कमेटी की मीट

  हमीरपुर, आगामी होली व शब-ए-बरात त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी  व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल की अध्यक्षता में तहसील परिसर मौदहा में संपन्न हुई। मीटिंग में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गों के सभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान त्यौहार की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा गई व संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। त्योहारों के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई।

  बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस/यात्रा नहीं निकाला जाएगा। त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। त्यौहार परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाएं। त्योहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। सभी से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को दी जाए।  साथ ही आमजन को विश्वास दिलाया कि त्योहारों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं, पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु सजग एवं कटिबद्ध है, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है किसी भी प्रकार की अफवाह/भ्रामक खबर फैलाने वालों से कड़ाई  से निपटा जाएगा साथ ही शासन की गाइड लाइन से अवगत कराया गया।


      इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी हमीरपुर, अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर,  क्षेत्राधिकारी विवेक यादव मौदहा, प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा मौदहा, अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व पीस कमेटी के सदस्य व संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।