दो दिवसीय कीड़ा समारोह का समापन

अजय गुप्ता 

परिश्रम का फल अवश्य मिलता है - प्राचार्य डॉ राजकुमार  

     हमीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार ने द्वितीय दिवस के खेलों की शुभारंभ की घोषणा की तत्पश्चात द्वितीय दिवस के खेलों में तवा प्रक्षेपण, बैडमिंटन, खो-खो और कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई । इन प्रतियोगिताएं के परिणाम निम्नवत हैं| प्रतियोगिता प्रथम स्थानद्वितीय स्थान, तृतीय स्थान तवा प्रक्षेपण सपना, बी0 ए0 तृतीय वर्ष 

प्रीती, बी0 ए0 तृतीय वर्ष 

निशा देवी, एम0 ए0 प्रथम वर्ष

बैडमिंटन पूर्णिमा , बी0 ए0 द्वितीय वर्ष

दीक्षा सविता, एम0 ए0 द्वितीय वर्ष कुर्सी दौड़ प्रीती, बी0 ए0 तृतीय वर्ष सपना, बी0 ए0 तृतीय वर्ष 

निशा देवी, एम0 ए0 प्रथम वर्ष

खो-खो, टीम 5- स्टार तथा टीम 9- स्टार के मध्य मैच ड्रा छात्राओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद समस्त महाविद्यालय परिवार के बीच मैत्रीपूर्ण गोला फेंक प्रतियोगिता कराई गई| समापन कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 सबा कौसर द्वारा किया गया। समापन समारोह में कल से चल रहे क्रीड़ा समारोह की आख्या डॉ0 ज्योति यादव द्वारा प्रस्तुत की गई | क्रीड़ा प्रभारी डॉ0अशोक बाबू ने विशेष  अतिथि के रूप में पधारे शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ श्री धीरेन्द्र सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त करते हुए सभी सहयोगियों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया | कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को आर्शीवचन देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राजकुमार ने हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि परिश्रम का फल अवश्य मिलता है और इसका कोई विकल्प नहीं है।  प्रतियोगिताओ के परिणाम के आधार पर वार्षिक क्रीड़ा चैम्पियन बी0 ए0 तृतीय वर्ष  की सपना को चुना गया। अंततः प्राचार्य द्वारा क्रीड़ा समारोह के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में श्रीमती मृदुलता सोनकर, नरेश कुमार, लवकुश कुमार, डॉ शालिनी, डॉ स्वाति गुप्ता, डॉ ज्योति यादव तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्रीमती प्रतिभा, प्रतिमा चौहान, सुषमा कुशवाहा तथा परिचारिका ज्ञानवती ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।