होली के हुड़दंग में न हो अशांति, आपसी सौहार्द के साथ मनाएं पर्व

 राम बहादुर निषाद फतेहपुर

जहानाबाद/फतेहपुर । जहानाबाद थाना परिसर में आज सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार बिंदकी तथा क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी बिंदकी ने की। बैठक के दौरान होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि होली पर्व पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अराजक तत्वों के बारे में क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दें, जिससे समाज में सुधार हो और आगामी पर्व को सभी लोग सकुशल से मनाएं, होली पर्व पर  डीजे में अश्लील गाने नहीं बजे, होली के हुड़दंग में मोटरसाइकिल पर आवागमन के दौरान दो से अधिक लोग सवार ना हो, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, पूर्व में नियुक्त स्थान पर ही होलिका दहन करें, आपसी सौहार्द को बनाए रखें। इस दौरान पुलिस ने होलिका दहन के स्थलों के बारे में बारीकी से जानकारी लेने के साथ-साथ विवादित स्थलों की भी जानकारी ली । पुलिस द्वारा होली के हुड़दंग को शान्ति पूर्वक मनाने हेतु हिदायत देते हुए सख्ति का फरमान सुनाया। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि आपसी सौहार्द के साथ आगामी होली पर्व व सबे बरात को मनाए। बैठक में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश सिंह, कस्बा प्रभारी प्रशांत कुमार कटियार, उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह, उप निरीक्षक रामकिशोर यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।


    इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक ने क्षेत्रीय लोगों से आगामी पर्व को भाईचारे के साथ मनाएं। बैठक में दीपू ओमर,श्रीकांत उत्तम, चंद्रशेखर निषाद, उमाकांत कुशवाहा सभासद महेश चौरसिया, सभासद आदित्य सिंह, सभासद धर्मेंद्र, पूर्व प्रधान राजेंद्र उत्तम, सभासद रिजवान मंसूरी, सपा नेता उज्मान कुरैशी,डॉ असलम अंसारी, राजकुमार वर्मा प्रधान, रमाकांत उर्फ टाइगर पूर्व प्रधान, गंगाराम निषाद पूर्व प्रधान, जियाउलहक कुरैशी, वीरेंद्र वर्मा प्रधान, ज्ञानी पटेल, जालन्द्री गिहार सहित दर्जनों की तादाद पर क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।