राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के स्थापना दिवस समारोह में उठी पुरानी पेंशन बहाली की माँग - राजा भरत अवस्थी

 जी के खरे

कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का स्थापना दिवस समारोह प्रमिला सभागार मोतीझील में राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अरविंद त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ ,अतिविशिष्ट अतिथि कानपुर विश्वविद्यालय के प्रोपेसर एवं खेल विभाग के डायरेक्टर आर पी सिंह, कोषागार के सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता नईमुद्दीन सिद्दकी, सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इं. हरदीप सिंह वेदी व हरीश श्रीवास्तव , विकास भवन के आर पी सिंह, लोक निर्माण विभाग के इं. ए एन द्विवेदी व इं. कमलेश यादव , आईटीआई के प्राचार्य अरुण मिश्रा, पोस्टल डिपार्टमैंट के प्रदेश अध्यक्ष अनूप मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व परिषद के पुरोधा स्व. पी एन शुकुल व स्व. बी एन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।


परिषद के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण का विरोध, नई भर्तियाँ कराने, करोना काल का रोका गया भत्ता दिए जाने, वेतन विसंगतियाँ दूर करने, मोटर साइकिल भत्ता, शिक्षा भत्ता दिए जाने, संविदा कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने की जोरदारी से माँग की। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साहब सरताज, रणधीर सिंह यादव, मंजूरानी कुशवाहा,अभय मिश्रा, आर के त्रिपाठी, दिलीप सैनी, आशीष मिश्रा, धर्मेन्द्र अवस्थी,पारसनाथ,अजीत निगम, सुखेन्द्र यादव, एस एम जेड नकवी, आनंद बाजपेई, राम स्वरूप, प्रमोद शुक्ला, अजय सिंह चंदेल, रमा कांत दीक्षित, गोविंद मिश्रा, संत लाल, सुरेन्द्र गौर, आर पी मौर्य, विनय मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, मनोज झा, चंद्रा बौनाल, ज्योत्स्ना सिंह, महेन्द्र सिंह, आशुतोष दीक्षित, अटल बिहारी, बृजेश कटियार, कुशाग्र, संदीप, विजय शर्मा, वी एस तिवारी ,अब्दुल लईक खाँ, जय प्रकाश शुक्ला ,जगदीश सिंह, राजेन्द्र सविता, बृजभार,संगीता आदि सम्मिलित हुये। 


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।