तालाब सफाई के दौरान मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत

 आशिक राजा

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक तालाब की सफाई के दौरान कई दिन पूर्व का एक शव बरामद हुआ है। जो पूरी तरह से गल कर कंकाल में तब्दील हो चुका है। शव मिलने की खबर पर देखने वालों लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई है। कोतवाली व कस्बा क्षेत्र के काली जी के मंदिर में पुराने बने तालाब की सफाई के लिए जिलाधिकारी के निर्देश में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाज सेवियों के सहयोग से तालाब की सफाई का काम चल रहा था।
आज सुबह जब मजदूर सफाई करने के लिए तालाब में उतरे और ऊपर से काई को हटाया गया तो सफाई के दौरान एक सड़ा गला शव मिलने से मजदूरों में हड़कम्प मच गया। जिसे मजदूर निकाल कर बाहर लाए। कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाई जा रही है।

शव काफी दिन पुराना लगता है जो लगभग कंकाल में तब्दील हो चुका है लेकिन कपड़े वगैरह पूरी तरह सुरक्षित है जिससे पहचान होने की उम्मीद है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।