जेल के अंदर गैंगस्टर भिड़े, सिंगर मूसेवाला सिद्धू हत्याकांड के दो आरोपी मारे गए

 पी के श्रीवास्तव

चंडीगढ़। तरनतारन की गोइदवाल साहिब जेल में कैदियों के बीच हुई आपस में जबरदस्त भिड़ंत में राई निवासी मनदीप सिंह तूफान एवं बादलादा निवासी मनमोहन सिंह मोहना मारा गया। तरनतारन के डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लो के अनुसार मारपीट/हमले में घायल बठिंडा निवासी केशव को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। मृत बदमाश सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी थे। लॉरेंस गैंग और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य आपस में भिड़े। पहले यह गैंग एक ही था। मारे गए गैंगस्टर मनदीप और मनमोहन दोनों ही काफी समय से लॉरेंस ग्रुप के साथ काम कर रहे थे। हथियार सप्लाई करना और कई लॉजिस्टिक चीजें मुहैया कराना इनका था काम। जेल के अंदर घटी घटना आज 3 बजे की है।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान