सदर अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट रवि यादव पर कब होगी कार्रवाई हमीरपुर | प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चाहे लाख दावे करती हो चाहे प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य को लेकर लाख भरोसा दिलाती हो चाहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य विभाग के मंत्री हो चाहे जितने अचौक निरीक्षण करें ले चाहे कुछ भी जतन कर ले पिछली सरकारों के कुछ बिगड़ैल डॉ हो या फार्मेसिस्ट इनकी इतनी आदतें खराब हो चुकी हैं जो प्रदेश की योगी सरकार की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी तरीके से जनपद हमीरपुर के मुख्यालय का सदर हॉस्पिटल जो हमेशा से अपने आप में सुर्खियों में रहा है भले सुबह 8 बजे हॉस्पिटल खुलने का समय हो सदर हॉस्पिटल में इंजेक्शन वार्ड में तैनात फार्मेसिस्ट रवि यादव जो अपने आप को पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं जो 10 बजे हॉस्पिटल आते हैं और पूछे जाने पर कहते हैं हमारे उच्च अधिकारियों से बात करिए मेरा टाइम 10 बजे आने का ही है जो रोगियों से अभद्र व्यवहार करते हैं|मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इस विषय पर फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 8 बजे आने का टाइम है अगर वह 10 बजे आते हैं तो गलत है और यदि मेरे पास कोई शिकायत आती हो तो मैं उस पर कार्रवाई करूंगा अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर ऐसे कर्मचारियों पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर कब चलता है|

 सदर अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट रवि यादव पर कब होगी कार्रवाई 



हमीरपुर, प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चाहे लाख दावे करती हो चाहे प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य को लेकर लाख भरोसा दिलाती हो चाहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य विभाग के मंत्री हो चाहे जितने अचौक  निरीक्षण करें ले चाहे कुछ भी जतन कर ले पिछली सरकारों के कुछ बिगड़ैल डॉ हो या फार्मेसिस्ट इनकी इतनी आदतें खराब हो चुकी हैं जो प्रदेश की योगी सरकार की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी तरीके से जनपद हमीरपुर के मुख्यालय का सदर हॉस्पिटल जो हमेशा से अपने आप में सुर्खियों में रहा है भले सुबह 8 बजे हॉस्पिटल खुलने का समय हो सदर हॉस्पिटल में इंजेक्शन वार्ड में तैनात फार्मेसिस्ट रवि यादव जो अपने आप को पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं जो 10 बजे हॉस्पिटल आते हैं और पूछे जाने पर कहते हैं हमारे उच्च अधिकारियों से बात करिए मेरा टाइम 10 बजे आने का ही है जो रोगियों से अभद्र व्यवहार करते हैं|मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इस विषय पर फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 8 बजे आने का टाइम है अगर वह 10  बजे आते हैं तो गलत है और यदि मेरे पास कोई शिकायत आती हो तो मैं उस पर कार्रवाई करूंगा अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर ऐसे कर्मचारियों पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर कब चलता है।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान