केपी इंटर कॉलेज में चल रही भागवत कथा हमीरपुर | भरुआ सुमेरपुर कस्बे में संचालित के पी इंटर कॉलेज में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन पुत्तन गुप्ता के द्वारा कराया जा रहा है भागवत कथा की ब्यास बृंदावन से पधारी उपासना दासी जी के द्वारा कही जा रही है ये भागवत कथा 24 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगी 3 मार्च को विशाल भंडारा होगा कल 27 फरवरी को कृष्ण जन्म की कथा होगी जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित होंगे इस कार्यक्रम में केपी प्रबंधक राजेश शिवहरे धीरेंद्र शिवहरे बिपिन शुक्ला अरविन्द श्रीवास्तव पूरन कुशवाहा राहुल सबिता सोहनी गुप्ता रणधीर सिंह शैलेंद्र सिंह इत्यादि सैकड़ों श्रोता कथा में उपस्थित रहे

 केपी इंटर कॉलेज में चल रही भागवत कथा

हमीरपुर, भरुआ सुमेरपुर कस्बे में संचालित के पी इंटर कॉलेज में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन पुत्तन गुप्ता के द्वारा कराया जा रहा है भागवत कथा की ब्यास बृंदावन से पधारी उपासना दासी जी के द्वारा कही जा रही है ये भागवत कथा 24 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगी 3 मार्च को विशाल भंडारा होगा कल 27 फरवरी को कृष्ण जन्म की कथा होगी जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित होंगे।

इस कार्यक्रम में केपी प्रबंधक राजेश शिवहरे धीरेंद्र शिवहरे बिपिन शुक्ला अरविन्द श्रीवास्तव पूरन कुशवाहा राहुल सबिता सोहनी गुप्ता रणधीर सिंह शैलेंद्र सिंह इत्यादि सैकड़ों श्रोता कथा में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।