पुरुषार्थ चतुष्ठय का प्रदायक है श्रीमद्भागवत महापुराण

 गणेश द्विवेदी 

प्रयागराज - हंडिया तहसील के वारी बरियांवा मिश्रपुर में क्षेत्र के प्रतिष्ठित कर्मकाण्ड के ज्ञात पंडित बरमदीन तिवारी के यहाँ चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रातः से वेदियों एवं भगवान का पूजन तथा दिन में दो बजे से छ: बजे तक कथा प्रवचन का भव्य आयोजन काशी,प्रयाग,अयोध्या, वृन्दावन से अनेक विद्वानों के द्वारा विगत दो दिवस से चल रहा है। जिसमें कथा व्यास आचार्य रमेश चन्द्र शुक्ल ने कथा के अनेक संदर्भों का व्याख्यान करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण पुरुषार्थ चतुष्ठय का प्रदायक है।


इस अवसर पर पंडित रामदेव तिवारी सोहगौरा महाराज,आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक", आचार्य मनमोहन पांडेय,आचार्य विष्णु पांडेय,आचार्य चंद्रभूषण तिवारी,पंडित त्रिवेणी प्रसाद तिवारी,चंद्रकांत तिवारी,आचार्य सूर्यकांत तिवारी,शुभम शुक्ल,ग्राम प्रधान राजीव दुबे,शिवराम दुबे,सियाराम दुबे आदि सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।