संरक्षक मंडल अध्यक्ष ने कमेटी भंग करने के बाद कार्यालय को किया सील

पांडेय पर मंदिर के पैसे गबन करने का लगा आरोप। मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक मंडल अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने लगाया आरोप। शीतला धाम मंदिर में चढ़ावे के पैसों को लेकर पंडो में मची रार। वायरल वीडियो में उदय नारायण पांडेय दो लोगों के साथ गिनते दिख रहे पैसे। मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक मंडल अध्यक्ष ने भंग की पंडा समाज की वर्तमान कमेटी। संरक्षक मंडल अध्यक्ष ने कमेटी भंग करने के बाद कार्यालय को किया सील। निवर्तमान अध्यक्ष को अपनी गाड़ी से अध्यक्ष पद का स्टीकर हटाने का दिया अल्टीमेटम। कार्यकाल की अवधि समाप्त होने के बाद भी उदय नारायण पांडेय ने अध्यक्ष पद पर कर रखा है कब्जा। मामला 51 शक्तिपीठों में से एक कड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर का है। * पत्रकार अनय श्रीवास्तव भारत मंजरी ब्यूरो चीफ कौशांबी ।*