Posts

Showing posts from March, 2024

संरक्षक मंडल अध्यक्ष ने कमेटी भंग करने के बाद कार्यालय को किया सील

Image
  पांडेय पर मंदिर के पैसे गबन करने का लगा आरोप। मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक मंडल अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने लगाया आरोप। शीतला धाम मंदिर में चढ़ावे के पैसों को लेकर पंडो में मची रार।  वायरल वीडियो में उदय नारायण पांडेय दो लोगों के साथ गिनते दिख रहे पैसे। मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक मंडल अध्यक्ष ने भंग की पंडा समाज की वर्तमान कमेटी। संरक्षक मंडल अध्यक्ष ने कमेटी भंग करने के बाद कार्यालय को किया सील। निवर्तमान अध्यक्ष को अपनी गाड़ी से अध्यक्ष पद का स्टीकर हटाने का दिया अल्टीमेटम। कार्यकाल की अवधि समाप्त होने के बाद भी उदय नारायण पांडेय ने अध्यक्ष पद पर कर रखा है कब्जा। मामला 51 शक्तिपीठों में से एक कड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर का है। * पत्रकार अनय श्रीवास्तव भारत मंजरी ब्यूरो चीफ कौशांबी ।*

लगभग एक दर्जन लोगों को सैनी पुलिस ने उठाया-*

Image
 *कौशाम्बी--* *चंगाई सभा *लगभग एक दर्जन लोगों को सैनी पुलिस ने उठाया-* *इसके पहले भी चंगाई सभा को दो बार पुलिस ट्रेस कर चुकी है। पहली बार डायल 112 ने ट्रेस किया था लेकिन उसके पहुंचते ही सभी लोग हो गए थे फरार।* *दूसरी बार लगभग तीन माह पहले सैनी पुलिस ने चंगाई सभा करने वालों ट्रेस कर उठाया था लेकिन भारी दबाव के चलते भजन कीर्तन के नाम पर छोड़ना पड़ा था।* *तीसरी बार आज सुबह छ  बजे चंगाई सभा करते लगभग एक दर्जन लोगों को पुलिस ने उठाया। उसके बाद लगातार पुलिस महकमे के फोन की बज रही घंटी।*  *वहीं सूत्रों की माने तो एक बार फिर मुंडन के नाम पर दबाव बनाकर छुड़वाने की चल रही सिफारिश।* *लोगों पर चंगाई सभा में शामिल होने व कराने का लग रहा आरोप-चंगाई सभा में प्रार्थना के द्वारा रोग ठीक करने का होता है दावा।* *वहीं क्षेत्रीय लोगों का आरोप है की चंगाई सभा के माध्यम से किया जाता है धर्म परिवर्तन।* *सैनी कोतवाली के केसरिया गांव का है मामला। पकड़े गए लोगों से सैनी पुलिस पूछताछ में जुटी।* *✍️रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव 

गंगा मेला पर जीनियस प्रेस क्लब ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

Image
                         जी0 के0 खरे / कानपुर                          कानपुर -जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एंव आइना के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गिरीश कुमार खरे ने कानपुर के ऐतिहासिक गंगा मेला पर कानपुर वासियों एंव पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ होली जैसा पावन पर्व है तो दूसरी तरफ रमजान का मुकद्दस महिना भी चल रहा है ऐसे में किसी भी मुस्लिम भाइयों पर रंग न डालें तथा मादक पदार्थों का भी सेवन न करें। शहरवासियों को बधाई देने वालों में डां0 के एम त्रिपाठी प्रदेश प्रभारी, अतुल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुपम शुक्ला उपाध्यक्ष, पी एन शर्मा लखनऊ मण्डल अध्यक्ष, कीर्ति शुक्ला, रविन्द्र त्रिपाठी, सुरेश चौरसिया,(सभी प्रदेश सचिव,) कुलदीप सक्सेना महामंत्री, आशीष मिश्रा संगठन मंत्री आदि पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

खनन निरीक्षक ने ट्रक ड्राइवर की जमकर कर दी पिटाई

Image
  कौशांबी खनन निरीक्षक ने ट्रक ड्राइवर की जमकर कर दी पिटाई । हाईवे पर मोरंग लदी ट्रक को रोक ट्रक ड्राइवर को जमकर लाठियों से पीटा। ट्रक का शीशा भी लाठी मारकर किया क्षति ग्रस्त। ट्रक ड्राइवर ने खनन निरीक्षक की मौजूदगी में खनन निरीक्षक के ड्राइवर के द्वारा 13 हजार रुपए व मोबाइल छीनने का लगाया आरोप। स्थानीय लोगों के आने के बाद मोबाइल देकर खनन निरीक्षक हुए रफू चक्कर,नही दिया पैसा खनन विभाग ने बनाया ओवरलोड वाहनों के लिए दो नियम। विशेष मार्का की ओवरलोड वाहन खनन व परिवहन विभाग की नजर में नही है गैर कानूनी। खुद की वीडियो बनता देख खनन निरीक्षक मौके से भाग निकले। सैनी कोतवाली के nh2 का मामला। रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव   संवाददाता भारत मंजरी

नहाने गए पांच युवक गंगा में समाये दो को बचाया गया तीन लापता।*

Image
 * नहाने गए पांच युवक गंगा में समाये दो को बचाया गया तीन लापता।* *सिराथू कौशांबी* कोकराज थाना क्षेत्र के पांच युवक शुक्रवार की दोपहर गंगा स्नान करने के लिए कौशांबी और प्रतापगढ़ को जोड़ने वाले दुर्गा भाभी सेतु को पार कर प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले करेंटी घाट पहुंचे थे इस दौरान नहाते समय अचानक पांचो युवक गंगा की लहरों में समा गए जिसमें दो लोगों को स्थानीय लोगों ने सकुशल बचा लिया वहीं तीन अन्य युवक डूब गए। मिली जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के शुभम पाल पुत्र आत्माराम निवासी बसावनपुर बमरौली उम्र तकरीबन 20 वर्ष अभिषेक पटेल पुत्र रामप्रकाश पटेल निवासी पल्टीपुर अंदावा उम्र तकरीबन 20 वर्षीय आदित्य जायसवाल पुत्र वीरेंद्र जायसवाल निवासी बम्हरौली उपरोक्त थाना कोखराज जनपद कौशांबी तीनों डूब गए सूचना पर पहुंचे कौशांबी और प्रतापगढ़ पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही थी किंतु 4 घंटे 20 जाने के बाद भी डूबे युवकों का सुराग नहीं लग सका है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक प्रशासन डूबे युवकों की तलाश की जा रही है। उपजिलाधिकारी सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की

गंगा स्नान करने गए पांच युवक गंगा में डूबे

Image
 ब्रेकिंग कौशाम्बी गंगा स्नान करने गए पांच युवक गंगा में डूबे  घाट के किनारे मौजूद लोगों ने दो युवकों को सकुशल गंगा नदी से निकाला बाहर। 4 घंटो से प्रशासन 3 युवकों की तलास में जुटी बकि तीन युवक गंगा के गहरे जलधारा में शमा गए। प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना की पुलिस और कौशांबी जनपद के कोखराज थाना की पुलिस डूबे हुए युवकों की तलाश गोताखोरों के साथ कर रही है। गगा नदी में डूबे युवक कोखराज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।  मौके पर उपजिलाधिकारी सिराथू व नायब तहसीलदार सिराथू ।  प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना अंतर्गत करेंटी  घाट का है मामला । बाइट उपजिलाधिकारी सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव

एसडीएम और सीओ ने शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण*

Image
 * एसडीएम और सीओ ने शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण* * रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव   *सिराथू कौशांबी* लोकसभा चुनाव व होली के पर्व मद्देनजर एसडीएम सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सर्किल ऑफिसर सिराथूअवधेश कुमार विश्वकर्मा विनय कुमार नायब तहसीलदार ने क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया इस दौरान शराब के स्टॉक का मिलान कर सेल्समैन को जरूरी दिशा निर्देश दिए आज रविवार शाम दोनो प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र की शराब दुकानों के साथ साथ होलिका दहन वाले स्थलो का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।

गंगा जी तट पर चला रहे अवैध शराब के कारोबारी पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

Image
गंगा जी तट पर चला रहे अवैध शराब के कारोबारी पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 100 लीटर अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार लगभग 30 कुंतल लहन किया नष्ट  कौशांबी -- जनपद कौशांबी के कड़ाधाम थाना अंतर्गत आगामी त्योहार होली व लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व क्षेत्राधिकारी सिराथू के नेतृत्व में थाना कड़ाधाम पर गठित टीम द्वारा ग्राम अम्बाई बुजुर्ग, तथा ग्राम मल्हाई टोला मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ के सामने गंगा घाट के किनारे दबिश देकर मौके से 1अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया  और 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा मौके से कुल 30 कुंतल लहन भी बरामद किया ।बरामद हुए लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव संवाददाता भारत मंजरी कौशांबी Mo 8756319177

😨साहब की चौखट पर विधवा औरत ने सुनाई लेखपाल की करतूत*

Image
🤔प्रधानमंत्री आवास हुई लाभान्वित भूमिहीन विधवा कहा बनाए आवास।  *😨साहब की चौखट पर विधवा औरत ने सुनाई लेखपाल की करतूत* 😮 लेखपाल पर पीड़िता ने लगाई गंभीर आरोप, *👉न्याय की आस में आश्वाशन की घुट्टी पीकर एक अदद आशियाने की बाट जोहती मजलूम*  * ✍️रिपोर्ट. अनय श्रीवास्तव  *सिराथू/कौशांबी।* जिले की सिराथू तहसील में तैनात लेखपाल अनुज सिंह के कारनामे इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। जमीन की नाप हो, प्रधानमंत्री आवास के लिए रिपोर्ट लगानी हो, या फिर पैसे लेकर जमीन की अदला बदली हो ऐसे तमाम करनामें इन दिनों जनता की जुबान पर है। पटवारी साहब को पैसे की भूख इतनी ज्यादा बढ़ी की एक बेसहारा मजलूम महिला को अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर कर दिया। विकासखंड सिराथू के ग्राम पंचायत नारा की रहने वाली रहमतुन्निशा ने उप जिलाधिकारी सिराथू की चौखट पर पहुंचकर धन लोभी लेखपाल अनुज सिंह की करतूत को बताते हुए शिकायती पत्र सौंपा। रहमतुन निशा ,और ग्रामीणों का कहना था कि तकरीबन 10 वर्ष पूर्व उसके पति का देहांत हो गया था माता-पिता का भी साया सर से उठ चुका है दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी कर वह

अवैध शराब के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार,2 कुंतल 50 किलो लहन किया नष्ट

Image
आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहार को लेकर अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस ने किया ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध शराब के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार,2 कुंतल 50 किलो लहन किया नष्ट  * कौशांबी *सैनी कोतवाली क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव व होली के त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देश पर जगह-जगह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ अवैध तरह से बनाई जा रही कच्ची शराब के खिलाफ भी पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सैनी कोतवाली अंतर्गत अझुआ चौकी क्षेत्र के अइमापुर गांव में अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने वाले ज्ञान सिंह को पुलिस ने लगभग 25 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया है। वही 2 कुंतल 50 किलो लहन को किया नष्ट। सूत्रों से मिली की जानकारी के अनुसार अभियुक्त ज्ञान सिंह काफी दिनों से अवैध कच्ची शराब बनाने के कार्य में लिप्त था।

गरीबों को जरूरत की सामग्री वितरित कर किया होली का आगाज़

Image
                      छाया कुशवाहा की रिपोर्ट                         रंगों के त्योहार होली में किसी का भी पर्व फीका न रहे इस भाव से आज दिनांक 20/3/24 को पुनः दोपहर 2 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आचार्य रामनारायण के सहयोग से चिन्हित अतिजरूरतमद परिवार जिसमें गढ़ीवा निवासी उर्मिला व आरती देवी के पति का देहावसान हो चुका है। और उर्मिला के 4 व आरती के 5 बच्चे हैं और बमुश्किल जीवनयापन कर रहे हैं साथ ही लालशरण जो कि सामान ढ़ोने का कार्य करते हैं जिनके 3 बच्चे दिव्यांग( नेत्रहीन) हैं को होली की सामग्री पिचकारी, रंग, अबीर, टोपी, मुखौटे व खाद्य सामग्री मैदा, शक्कर, रिफाइंड, पापड़ इत्यादि के पैकेट प्रदान कर खुशियां बांटने का प्रयास किया गया। साथ ही सभी बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

सिग्मा स्कैनिंग एंड मैटरनिटी सेंटर द्वारा उपमुख चिकित्सा अधिकारी के साथ गाली गलौज

Image
कौशांबी   भौतिक / स्थलीय निरीक्षण हेतु डा० कृष्ण देव सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी / नोडल अधिकारी, पंजीकरण  टीम के साथ पहुंचे सिग्मा स्कैनिंग एण्ड मैटरनिटी सेन्टर, ओसा रोड, मंझनपुर कौशाम्बी।  नियमानुसार स्थलीय निरीक्षण के दौरान  । डा० कृष्ण देव सिंह द्वारा जब गाली न देने कहा तो इकबाल अहमद सिद्दीकी ने भद्दी भद्दी गाली देते हुये अगर पंजीकरण नही किया गया या निरस्त किया जाता है तो ठीक नही होगा की धमकी दी गयी। टीम के अन्य सदस्य श्री महेन्द्र द्विवेदी व श्री वैभव कुमार सिंह ने श्री इकबाल अहमद को गाली देने व धमकी देने को मना किया गया तो उनके द्वारा उनसे भी गाली गलौच सुरू कर दी गयी तथा लगातार यह कहा गया कि मेरे हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त करके देखो फिर बताऊँगा। डा० कृष्ण देव सिंह ने इस पूरी घटना से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी को अवगत कराते हुये श्री इकबाल अहमद सिद्दीकी व उनके पुत्र शीबू के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कौशाम्बी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व जिलाधिकारी, कौशाम्बी को लिखित रूप मे अवगत कराया गया है। श्री इकबाल अहमद सिद्दीकी व उनके पुत्र द्वारा

साहब की मेहरबानी से मंझनपुर का पाल चौराहा इस वक्त सुर्खिया बटोरता नजर आ रहा है

Image
ट्रैफिक विभाग कौशांबी में अभी भी नही खत्म हुआ नौकरशाही। साहब की मेहरबानी से मंझनपुर का पाल चौराहा इस वक्त सुर्खिया बटोरता नजर आ रहा है साहब ने पीआरडी और होमगार्ड को बनाया मोहरा। पीआरडी व होमगार्ड से कराते हैं गाड़ियों की चेकिंग। कौशांबी  जनपद में अक्सर परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की खबरें देखने को मिलती रहती है लोगों की माने तो जनपद के मंझनपुर मुख्यालय स्थित पाल चौराहा के समीप वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का गोरख धंधा इन दिनों फल फूल रहा है सूत्रों की माने तो कागज पूरा न होने पर साहब को अगर रकम मिलती है तो गाड़ी आगे बढ़ाई जाएगी नहीं तो चालान कर दिया जाएगा। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो दिनांक 18/03/2024 को मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत पाल चौराहा का बताया जा रहा है जिसमें चेकिंग के लिए तैनात प्रभारी एक जगह गाड़ी पर बैठकर मस्करी करते नजर आ रहे हैं वही होमगार्ड और पीआरडी के जवान गाड़ियों को चेक कर रहे हैं दिल्ली नंबर की एक पिकअप गाड़ी से पीआरडी का जवान बात कर साहब को इशारों ही इशारों में दो उंगलियां दिखाता है साहब फिर उसे वापस भेजते ह

शहनाई की आवाज में मातम के सुर, हंसी खुशी का माहौल करुणक्रंदन में तब्दील

Image
    गिरिराज शुक्ला /छाया कुशवाहा की रिपोर्ट  / फतेहपुर      112 पुलिस की कार्य शैली पर भी पीड़ितों ने लगाया प्रश्न चिन्ह। क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने पहुंचकर बंधाया ढांढस बोले कि इस दुःख की घड़ी में मैं आपके साथ। चौडगरा / बिंदकी / फतेहपुर, घर में खूब हंसी-खुशी का माहौल था ! हो भी क्यों ना बेटी की शादी जो थी। परंतु कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था इसीलिए तो हंसी खुशी का माहौल करुणक्रंदन में तब्दील हो गया नाच गाने की आवाज चीख पुकार में बदल गई। बिंदकी तहसील के रामपुर गांव के रहने वाले अवधपाल सिंह की बिटिया पूजा की शादी थी कानपुर देहात से चलकर दरवाजे पर बारात आई थी द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था पारिवारिक जनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था लेकिन तभी पता चला कि जनरेटर का डीजल खत्म होने वाला है यह बात पता चलते ही बेटी पूजा के भाई राजकुमार उर्फ मनोज सिंह परिहार व संदीप सिंह पुत्र धांधू सिंह जो की भारतीय सशस्त्र बल में तैनात हैं डीजल लेने के लिए निकटवर्ती पेट्रोल पंप के लिए रवाना हो गए परंतु रास्ते में दूध डेरी के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गई वहां पर जल

आदमी झूठ बोल सकता है परिस्थितियां नहीं - सांसद बृजलाल

Image
                       जी0 के0 खरे / लखनऊ                                   क्रांति मिश्रा की पुस्तक "चीख" का विमोचन           लखनऊ,-पुस्तक मेले के आज अंतिम दिन रवींद्रालय के सांस्कृतिक पंडाल में लेखक क्रान्ति मिश्रा के समदर्शी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित मर्डर मिस्ट्री पर आधारित उपन्यास ' चीख ' के विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपन्यास ' चीख ' का विमोचन मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल, विशिष्ट अतिथि मनोज चंदेल, डॉ अमिता दुबे, साहित्यकार राजकुमार सिंह और विधि विशेषज्ञ प्रो. डी.एन.एन.एन. एस. यादव ने किया।  विमोचन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि पुस्तक लिखने में प्रवाह होना चाहिए। पुस्तक बोझिल नहीं होनी चाहिए। पुस्तक लिखना आम बात नहीं होती है। तमाम अनुभव होते हैं, उन अनुभवों को शब्दों में ढालना यह बड़ी बात होती है। जब पुस्तक पढ़नी व्यक्ति शुरू करे तो पलटता जाए ऐसा लेखन करना एक लेखक की  खूबी होती है। यह खूबी मुझे क्रांति जी में देखने को मिली। जब आप चीख पढ़ना शुरू करोगे तो पढ़ते चले जाओगे रुकोगे नहीं।  इस अवसर पर लेखक और

माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के फरार दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Image
                अनय कुमार श्रीवास्तव / कौशाम्बी                  कौशांबी माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के दो भाइयों जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था, कई माह से फरार चल रहे थे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाई पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया। जहां से दोनों भाइयों को 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया। राजू पाल हत्याकांड में शार्प शूटर अब्दुल कवी का नाम आने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान सराय अकिल पुलिस को सूचना मिली कि अब्दुल कवी अपने गांव भखन्दा में छुप कर बैठा हुआ है। सूचना मिलने के बाद कौशांबी पुलिस ने घर की घेरा बंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया तो घर पर अब्दुल कवि तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर पर अवैध असलाहों का जखीरा मिला। इसके अलावा अब्दुल कवी के भाइयों अब्दुल हई और अब्दुल मुगनी के घर पर भी अवैध असलाह और विस्फोटक पदार्थ मिला। इसके बाद से पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों भाइयों की तलाश शुरू की। बुधवार की रात मुखबिर की

गर्भवती महिला को रक्तदान करने आए स्वदीप

Image
                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      जिला अस्पताल में भर्ती जखेला निवासी पति संदीप की पत्नी लक्ष्मी को प्रसव होना था लेकिन खून की कमी होने पर उन्हें प्रसव नही करवाया जा सकता था जिसपर बुंदेलखंड रक्त दान समिति के सदस्य स्वादीप ने 1 यूनिट Ab+ पॉजिटिव रक्तदान करके बचाई जान बुंदेलखंड रक्तदान समिति हमीरपुर स्वप्नदीप को हृदय से आभार व्यक्त करती है। इस अवसर पर पंखा जरियन उपाय सहमत भानु प्रताप मौजूद रहे।

सपा नेता केशव बाबू शिवहरे हुए भाजपा में शामिल

Image
                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर.                     डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई भाजपा की सदस्यता।   संगठन को मजबूत Anthony कमल खिलाएंगे- केशव बाबू शिवहरे।   प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते केशव बाबू - भूपेंद्र दीक्षित। हमीरपुर, प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते केशव बाबू शिवहरे। सपा नेता केशव बाबू शिवहरे भाजपा में शामिल हुए और उनके साथ बहू मधु शिवहरे व बेटे दीपक शिवहरे नें भाजपा की सदस्यता ली , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई तीनों को पार्टी की सदस्यता, केशव बाबू शिवहरे की बहू मधु शिवहरे सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। केशव बाबू शिवहरे कांग्रेस के टिकट पर हमीरपुर से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है। सपा नेता ने अब परिवार के साथ सपा छोड़ भाजपा का दामन थामा। सपा नेता केशव बाबू शिवहरे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री का सपना विकसित भारत और प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना हर गरीब तक जन कल्याणकारी नीतियों को पहुंचाना। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को देखकर प्

लक्ष्मी बाई तिहारे से रेलवे स्टेशन तक सीसी निर्माण होने से जन मानस में प्रसन्नता

Image
                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      सीसी कार्य होनें से हर मौसम में सुविधाजनक यातायात संभव हो गया - समाजसेवी सिद्ध गोपाल प्रजापति हमीरपुर, भरुआ सुमेरपुर कस्बे में रानी लक्ष्मीबाई तिराहे से स्टेशन तक लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष मरम्मत के अंतर्गत सीसी कार्य किया गया। नगर के लोगों नें एवं रिक्शा चालकों एवं स्टेशन रोड निवासी ब्लॉक में तैनात कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि पहले लोगों को स्टेशन तक कीचड़ से गुजरना पड़ता था अब आने जाने वाले आम जनमानस को स्टेशन तक आसानी से रिक्शा भी पहुंचते है। उन्होंने कहा कि सीसी मार्ग के दोनों और लगे इंटरलॉकिंग टाइल्स सीसी मार्ग के बराबर लेवल पर लगाए जाने की मांग की समाजसेवी सिद्ध गोपाल प्रजापति ने बताया कि आम जनमानस को सीसी कार्य होनें से हर मौसम में सुविधाजनक यातायात संभव हो गया। उन्होंने कहा कि यह सीसी निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया जों बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ कीचड़ से और जल भराव से मुक्ति मिली। वही रिक्शा चालक संतोष कुमार ने बताया कि पहले कीचड़ से गुजरना पड़ता था और गड्ढे थे सीसी निर्माण हुआ तो आने-जाने म

जिला कारागार जेल में बंद कैदी को खून देने आये इकबाल शालू

Image
                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      जिला अस्पताल में भर्ती पारा सुमेरपुर निवासी पिता कमतू प्रजापति के पुत्र राजू की तबियत खराब होने के कारण उन्हें खून की कमी हो गई । जिसपर बुंदेलखंड रक्त दान समिति के सदस्य इकबाल शालू ने 1 यूनिट O+ पॉजिटिव ब्लड रक्तदान करके बचाई जान बुंदेलखंड रक्तदान समिति हमीरपुर इकबाल शालू को दिल से धन्यवाद करती है।

अज्ञात ने युवक को मारी गोली, उपचार के दौरान हुई मौत

Image
                       राजा अवस्थी / फतेहपुर                          देर रात की घटना, रजाई के ऊपर से मारी गई गोली। बकेवर/फतेहपुर।   थाना क्षेत्र की मुसाफा चौकी से चंद किलोमीटर दूर कंसाही गांव में अज्ञात बदमाश ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सोते वक़्त रजाई के ऊपर से मारी गई। सूचना पर बकेवर पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम सहित, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर, बिन्दकी सीओ सुशील कुमार द्विवेदी मौक़े पर पहुँचे। मृतक के पिता राजकुमार सविता के मुताबिक उनका पुत्र शीलू सविता उर्फ इंद्रकुमार (28) वर्षीय उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहा था, सोमवार की रात लगभग 8बजे वह सभी परिवारजनों के साथ खाना खाने के बाद छत पर बने कमरे में पढ़ाई करने चला गया था। देर रात शीलू के चिल्लाने पर मां छत पहुंची और आसपास के परिजनों को बुलाया जहाँ पर वह गोली लगने से घायल अवस्था मे पड़ा था, और गोली मारने वाला अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया था। आनन-फानन पुलिस को सूचना दी इसके बाद जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जंहा उसको तत्काल हैलट अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया गया था। हैलट में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घट

चांदपुर पुलिस चोरी का खुलासा करने मे हुई असमर्थ पुलिस को चुनौती दे गये चोर

Image
          राजा अवस्थी  /  ओम् नरायन पटेल /  फतेहपुर           थाना चांदपुर पुलिस इन दिनों नये- नये कार्यो मे हो रही उजागर फतेहपुर/ चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव  भगौनापुर के सुधीर कुमार S/0 नंद कुमार के घर पिछले महीने 14 फरवरी की रात में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर वाले कमरे मे रखी अलमारी से सोने चांदी के आभूषण एक जोड़ी बाला, दो मंगल सूत्र, दो अंगूठी, दो टप्स सोने के, छ: जोड़ी तोड़िया, चार जोड़ी मीना  व पचास हजार रुपया नगद पार कर दिया साथ ही घर के कमरे पर सो रहे पति-पत्नी व बेटे के कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। सुधीर कुमार पुत्र नंद कुमार द्वारा पड़ोसियों को फोन करके दरवाजा खुलवाया गया तथा इसकी जानकारी 112 को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने घटना निरीक्षण किया तथा इसकी लिखित सूचना थाना चांदपुर मे दी जिस पर थाना चांदपुर पुलिस द्वारा 17 फरवरी को NCR दर्ज की गयी।   हल्का इंचार्ज शमी अशरफ शेख का खेल शुरू पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर कुछ संदिग्धो के नाम भी ले लिए गए लेकिन पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ करना तो दूर उनके दरवाजे तक जाना पुलिस ने उचित नहीं समझा लेकिन जब इस बात की जानकारी हल

प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन तक पहुंचेगी सरकार की योजनाएं

Image
                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      विधायक ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर किया गया शुभारंभ ।  विधायक अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव ने  आम जनमानस से की प्रदर्शनी में पहुॅंचकर जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा उसका लाभ लेने की अपील ।   हमीरपुर, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा मुख्यालय स्थित चौरा देवी मंदिर प्रांगण में लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय ;05 से 07 मार्चद्ध  विकास प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि मा0 विधायक मनोज कुमार प्रजापति जी ने फीता काटकर भव्य शुभारम्भ किया ।मुख्य अतिथि विधायक मनोज कुमार प्रजापति,  अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव ने प्रदर्शनी में योजनाओं से सम्बन्धित लगाये गये किटों/स्लाइड्स का अवलोकन करते हुये उपस्थित लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने एवं उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। विधायक मनो

अधिवक्ताओं की हड़ताल 15 वें दिन भी जारी

Image
                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      हमीरपुर, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर व प्रोग्रेसिव व प्रैक्टीसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर द्वारा वर्तमान में परिवार न्यायालय हमीरपुर में नियुक्त पीठासीन अधिकारी कुमारी आराधनारानी के विरुद्ध अधिवक्ताओं द्वारा की गयी हड़ताल आज 15 वें दिन भी जारी रही। अधिवक्तागण 20 फरवरी 2024 से न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए आन्दोलन करते चले आ रहे हैं। इसके बाद 01 मार्च 2024 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के जनपद हमीरपुर के प्रशासनिक न्यायाधीश से समय लेकर उपरोक्त तथ्यों से अवगत कराया गया तो उनके द्वारा वार्तालाप के दौरान कई बार यह कहा गया कि उक्त न्यायालय का कार्य वहिष्कार कीजिए। लेकिन उनके द्वारा उक्त पीठासीन अधिकारी से किसी प्रकार के पंत्राचार अथवा दिशा निर्देश दिये जाने के सन्दर्भ में कोई आश्वासन नहीं दिया गया तथा माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति द्वारा पीठासीन अधिकारी की जो शिकायतें अधिवक्ताओं के प्रत्ति बतायी गयी, वह सरासर झूठ और मनगढन्त हैं, उनके द्वारा बताया गया कि पीठासीन अधिकारी ने अधिवक्तागण के विरुद्ध अश्लील हरकते करने

अशोक कश्यप के रक्त से बची गर्भवती महिला की जान

Image
                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                       जिला अस्पताल में भर्ती रमेड़ी निवासी पति अजय उर्फ (बँटा) की पत्नी ज्योति को प्रसव होना था लेकिन खून की कमी होने के कारण उन्हें प्रसव नही करवाया जा सकता था जिसपर बुंदेलखंड रक्त दान समिति के सदस्य अशोक कश्यप का जमा 1 यूनिट B+ पॉजिटिव रक्त दिलाकर बचाई जान बुंदेलखंड रक्तदान समिति हमीरपुर अशोक कश्यप जी को हृदय से आभार व्यक्त करती है।

चौथा स्तंभ और उसकी सुरक्षा किसी भी राजनीतिक दलों के एजेंडे में क्यों नहीं ?

Image
                         राजा अवस्थी / फतेहपुर                         ★ पत्रकारों का हित और सुरक्षा का मुद्दा किसी भी राजनीतिक पार्टी के एजेंडे में क्यों नहीं। ★  वर्चुअल मीटिंग में यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों से पत्रकारो ने भारी हुँकार।  ★  देश मे जल्द लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून। जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया की राष्ट्रीय स्तर की एक मैराथन वर्चुअल मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अनुराग सक्सेना की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में पत्रकार हितों को लेकर जहां चिंता व्यक्त की गई वहीं पत्रकारों में इस बात को लेकर आक्रोश दिखा कि पक्ष या विपक्ष किसी भी राजनैतिक पार्टी को पत्रकार हितों की चिंता क्यों नहीं है जबकि किसी भी राजनैतिक पार्टी को अर्श से फर्श और फर्श से अर्श तक पहुंचाने में पत्रकारों की महिती भूमिका होती है पत्रकार इस बात को लेकर भी चिंतित दिखे कि हर मोर्चे पर बेहतर कार्य करने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री पत्रकार हितों की बात क्यों नहीं करते। ढाई घंटे से भी ज्यादा देर तक चली इस मैराथन बैठक में संगठन के राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं स्थानीय पत्रकारों ने बढ़-चढ़क

हे! राष्‍ट्रकवि तेरी वाणी, नित नई चेतना भरती.......

Image
              गिरिराज शुक्ला "लालपूत" / फतेहपुर                -- राष्‍ट्रकवि पं0 सोहनलाल द्विवेदी की स्‍मृति में आयोजित हुई काव्‍य-संध्‍या   फतेहपुर।   साहित्‍य विकास समिति, बिन्‍दकी के बैनर तले राष्‍ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की स्‍मृति में काव्‍य-संध्‍या का आयोजन किया गया ।          राष्‍ट्रकवि पं. सोहनलाल द्विवेदी की जयंती की पूर्व संध्‍या पर उनकी स्‍मृति में वासंतिक काव्‍य-समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद और गैर जनपद के कवियों और शायरों ने शिरकत की। राष्‍ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी के चित्र पर पुष्‍पांजलि करके सभी ने उन्‍हें याद किया। कार्यक्रम की शुरूआत आकांक्षा द्विवेदी ने वाणी-वंदना से हुई। वहीं संचालन हयातउल्‍ला नजमी ने किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता वेदप्रकाश मिश्र ने किया  वहीं कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि लोकनाथ पाण्‍डेय रहे। कार्यक्रम में आये आगन्‍तुकों का समिति के सदस्‍यों सुरेश अवस्थी, रामबली सिंह, राजकुमार सोनी ने माला पहनाकर स्‍वागत किया।  कार्यक्रम में मृत्‍युंजय पाण्‍डेय ने पढ़ा ‘’लेखनी गह क्रांति जगाई, रचा गौरव बेमिसाल’’, उमाशंकर ओमर ने पढ़ा ‘’हे र

बावन शहीदों की शहादत की चश्मदीद गवाह बावनी इमली

Image
             गिरिराज शुक्ला   "लालपूत" / फतेहपुर                ★ 28 अप्रैल 1858 में क्रांतिवीरों का सबसे बड़ा नरसंहार ★ ठा० जोधासिंह अटैया सहित 52 को दी गयी थी सजा ए फांसी ★  एक माह तक झूलते और सड़ते रहे शव ★ अंग्रेजी क्रूरता के बाद भी नहीं बुझी क्रांति की ज्वाला   बिन्दकी-फतेहपुर बावन क्रांतिकारियों की शहादत का गवाह बावनी इमली शहीद स्थल समय के थपेड़े झेलते हुये आज भी अतीत के गौरव की कहानी कह रहा है लेकिन शहीदों की याद में न इस जगह को ठीक से संवारा ही गया, न ही इस बूढ़े पेड़ की देखरेख के पुख्ता इंतजाम किये गये जिस पर 28 अप्रैल 1858 को 52 क्रांतिकारियों को सामूहिक रुप से फांसी दी गयी थी और एक माह से अधिक समय तक शव लटकते रहे थे। यही नहीं आजादी के 75 साल बाद भी शेष 51 अमर शहीदों का नाम पता तक जानने की कोई सार्थक कोशिश नहीं की गई। फतेहपुर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी पश्चिम मुगुलरोड पर स्थित इस इमली के पेड़ पर 28 अप्रैल 1858 को अंग्रेज हुक्मरानों के खिलाफ छापामारयुद्ध लड़ने वाले ठा० जोधा सिंह व उनके 51 साथियों को फांसी दे दी गयी थी इन्हीं शहीदों की याद में इस पेड़ को बावनी इमल

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया

Image
                  अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                        छात्र छात्राओं के चरित्र और व्यक्तित्व के विकास से जुड़ा है - प्राचार्य डॉ सुशील कुमार फतेहपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन छात्राओं द्वारा मां सरास्वती का वंदना के साथ किया गया। समापन के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर अवधेश कुमार शुक्ला, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर समापन किया गया । बैज अलंकरण स्वागत अभिनंदन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ अंशु बाला ने सात दिवसीय विशेष शिविर के मुख्य विषय "सब पढ़े सब बढ़े"कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के आकृति ,अंजलि, बेबी सोना, राधिका ,सुनिधि इत्यादि छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 'तथा पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटक प्रस्तुत कर उक्त विषय के प्रति जागरूक

हमीरपुर महोबा तिंदवारी के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले

Image
                   अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                        बे मौसम बारिश ओलावृष्ट से किसने की फसलों का 80% नुकसान की भरपाई करने की मांग की- सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल   मुख्यमंत्री ने किसानों के नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया हमीरपुर, हमीरपुर महोबा तिंदवारी के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल लखनऊ पहुंचे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और अपने संसदीय क्षेत्र के बारे में जानकारी दी | उन्होंने बताया कि बे मौसम बारिश लगातार हो रही ओलावृष्टि ओलावृष्टि नें किसने की कमर तोड़ दी | उन्होंने कहा कि वर्षों से हुई फसलों की क्षतिपूर्ती के कान अनुरोध किया गया |संसदीय क्षेत्र में पिछले 10-12 दिन से लगातार अप्रत्याषित ढंग से बारिश हो रही है व कई स्थलो पर अत्यधिक मात्रा में ओलावृष्टि घटनायें भी हुई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के जनपद हमीरपुर एवं महोबा, तथा जनपद बाँदा की विधानसभा तिन्दवारी के किसानों को उनकी फसलों में अत्यधिक नुकसान पहुँचा है। कई जगहों पर किसानों की 80 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हो गयी है। जिस कारण किसानों को अर्थिक नुकसान पहुँचने की सम्भावन

बूथ चलो बूथ जीतो अभियान के तहत लाभार्थियों से किया संपर्क- जिलाध्यक्ष सुनील पाठक

Image
                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                       यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी अभिनव तिवारी द्वारा पत्रकारों दी गई।  हमीरपुर 04 मार्च 2024 आज विकासखंड कुरारा के ग्राम पंचायत उमराहट के गांव हरौलीपुर में हमीरपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने   गांव एवं बूथ चलो व बूथ जीतो अभियान के अंतर्गत ग्राम भ्रमण करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लाभार्थियों से सम्पर्क कर पत्रक वितरित किये एवं सुझाव से सम्बंधित 9090902024 पर व लाभार्थी से सम्बंधित 9638002024 पर मिस्ड कॉल करवाई जिसमें लाभार्थी  किसान सम्मान निधि अजय कुमार, श्यामबाबू, शिवशंकर, देवेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, देविचरन, राघवेंद्र, से एवं गैस कनेक्शन सरोज, विमलेश से इसी तरह अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया। इसी क्रम में ग्राम ददरी पहुंच कर ग्रामीणों से संपर्क करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के पक्ष में मतदान करने एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की व फि

पुन: प्रदेश महामंत्री निर्वाचित हुए कानपुर से रति कान्त पाल

Image
                         जी0 के0 खरे / कानपुर                          कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक सेवा संघ का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन कानपुर में आयोजित हुआ । अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त ग्रेड-1 जी0एस0बौनाल एवं उपायुक्त प्रशासन सूरज पाल उपस्थित थे । उक्त अधिवेश में लखनऊ से राज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष, कानपुर से रति कान्त पाल प्रदेश महामंत्री, मेरठ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप कुमार वाराणसी से उपाध्यक्ष राहुल यादव, कानपुर से उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, लखनऊ से जितेन्द्र वर्मा, कानपुर से संगठन मंत्री रोहित शर्मा, मुरादाबाद से संगठन मंत्री प्रवेश कुमार, गाजियाबाद से राहुल कुमार संयुक्त मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए । इस अवसर पर प्रभात मिश्रा, सुरेश यादव, संदीप यादव, सत्येंिद्र साहू, आयूश उमराव, राहुल सिंह, सुधीर कुमार, सुशील पाल, आदर्श सिंह, सुनीता, साधना, देवर्षि दुबे, उदय राज सिंह, अंकित कुमार, प्रवीण उमराव, हरि शंकर शिवहरे, आदि उपस्थित रहे।

महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव व कस्बा में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरुक

Image
                 अनय कुमार श्रीवास्तव / कौशाम्बी                  महिला सशक्तिकरण हेतु "शक्ति दीदी" ( मिशन शक्ति ) के चौथे चरण के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों की महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव व कस्बा में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया।    कौशांबी   मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के दृष्टिगत आज दिनांक 03.03.2024 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद के थाना कोखराज, मंझनपुर, चरवा, महिला थाना की महिला बीट आरक्षियों द्वारा विद्यालयों में जाकर एवं गांव व कस्बा में भ्रमण कर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  कार्यक्रम के दौरान बच्चियों तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया । महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन