लक्ष्मी बाई तिहारे से रेलवे स्टेशन तक सीसी निर्माण होने से जन मानस में प्रसन्नता

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

सीसी कार्य होनें से हर मौसम में सुविधाजनक यातायात संभव हो गया - समाजसेवी सिद्ध गोपाल प्रजापति


हमीरपुर, भरुआ सुमेरपुर कस्बे में रानी लक्ष्मीबाई तिराहे से स्टेशन तक लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष मरम्मत के अंतर्गत सीसी कार्य किया गया। नगर के लोगों नें एवं रिक्शा चालकों एवं स्टेशन रोड निवासी ब्लॉक में तैनात कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि पहले लोगों को स्टेशन तक कीचड़ से गुजरना पड़ता था अब आने जाने वाले आम जनमानस को स्टेशन तक आसानी से रिक्शा भी पहुंचते है। उन्होंने कहा कि सीसी मार्ग के दोनों और लगे इंटरलॉकिंग टाइल्स सीसी मार्ग के बराबर लेवल पर लगाए जाने की मांग की समाजसेवी सिद्ध गोपाल प्रजापति ने बताया कि आम जनमानस को सीसी कार्य होनें से हर मौसम में सुविधाजनक यातायात संभव हो गया। उन्होंने कहा कि यह सीसी निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया जों बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ कीचड़ से और जल भराव से मुक्ति मिली। वही रिक्शा चालक संतोष कुमार ने बताया कि पहले कीचड़ से गुजरना पड़ता था और गड्ढे थे सीसी निर्माण हुआ तो आने-जाने में राहत मिली इससे नगर के वासी एवं यात्री अच्छा महसूस कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।