गरीबों को जरूरत की सामग्री वितरित कर किया होली का आगाज़

                      छाया कुशवाहा की रिपोर्ट                        

रंगों के त्योहार होली में किसी का भी पर्व फीका न रहे इस भाव से आज दिनांक 20/3/24 को पुनः दोपहर 2 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आचार्य रामनारायण के सहयोग से चिन्हित अतिजरूरतमद परिवार जिसमें गढ़ीवा निवासी उर्मिला व आरती देवी के पति का देहावसान हो चुका है।


और उर्मिला के 4 व आरती के 5 बच्चे हैं और बमुश्किल जीवनयापन कर रहे हैं साथ ही लालशरण जो कि सामान ढ़ोने का कार्य करते हैं जिनके 3 बच्चे दिव्यांग( नेत्रहीन) हैं को होली की सामग्री पिचकारी, रंग, अबीर, टोपी, मुखौटे व खाद्य सामग्री मैदा, शक्कर, रिफाइंड, पापड़ इत्यादि के पैकेट प्रदान कर खुशियां बांटने का प्रयास किया गया।

साथ ही सभी बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।