बूथ चलो बूथ जीतो अभियान के तहत लाभार्थियों से किया संपर्क- जिलाध्यक्ष सुनील पाठक

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                    

 यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी अभिनव तिवारी द्वारा पत्रकारों दी गई।

 हमीरपुर 04 मार्च 2024 आज विकासखंड कुरारा के ग्राम पंचायत उमराहट के गांव हरौलीपुर में हमीरपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने   गांव एवं बूथ चलो व बूथ जीतो अभियान के अंतर्गत ग्राम भ्रमण करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लाभार्थियों से सम्पर्क कर पत्रक वितरित किये एवं सुझाव से सम्बंधित 9090902024 पर व लाभार्थी से सम्बंधित 9638002024 पर मिस्ड कॉल करवाई जिसमें लाभार्थी  किसान सम्मान निधि अजय कुमार, श्यामबाबू, शिवशंकर, देवेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, देविचरन, राघवेंद्र, से एवं गैस कनेक्शन सरोज, विमलेश से इसी तरह अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया।


इसी क्रम में ग्राम ददरी पहुंच कर ग्रामीणों से संपर्क करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के पक्ष में मतदान करने एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की व फिर एक बार मोदी सरकार एवं अबकी बार 400 पार का नारा दिया इस मौके पर नीरज कुमार, देव सिंह, रामसनेही निषाद , लल्लू निषाद, देवी सिंह,जितेंद्र कुमार, उदयभान निषाद ,अच्छेलाल निषाद , शकुंतला, भूरी,रामविलास, शिवम,विनय शुक्ला, हनुमान,अनिल निषाद, गुलाब सिंह, जगदीश, कुसुम, राहुल, खुशीराम, हरी ओम से संपर्क किया | भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अभिनव तिवारी ने पत्रकार बंधुओ को जानकारी दी |अनुज द्विवेदी,राजेंद्र,गोपाल शुक्ला, योगेंद्र सिंह,अश्वनी शुक्ला, मौनी यादव,कुलदीप चतुर्वेदी,राजवीर सिंह,राहुल तिवारी, अनुज शुक्ला, बृजेश शुक्ला,दिनेश शुक्ला आदि लोग रहे|

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।