साहब की मेहरबानी से मंझनपुर का पाल चौराहा इस वक्त सुर्खिया बटोरता नजर आ रहा है

ट्रैफिक विभाग कौशांबी में अभी भी नही खत्म हुआ नौकरशाही।

साहब की मेहरबानी से मंझनपुर का पाल चौराहा इस वक्त सुर्खिया बटोरता नजर आ रहा है

साहब ने पीआरडी और होमगार्ड को बनाया मोहरा।

पीआरडी व होमगार्ड से कराते हैं गाड़ियों की चेकिंग।

कौशांबी जनपद में अक्सर परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की खबरें देखने को मिलती रहती है लोगों की माने तो जनपद के मंझनपुर मुख्यालय स्थित पाल चौराहा के समीप वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का गोरख धंधा इन दिनों फल फूल रहा है सूत्रों की माने तो कागज पूरा न होने पर साहब को अगर रकम मिलती है तो गाड़ी आगे बढ़ाई जाएगी नहीं तो चालान कर दिया जाएगा। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो दिनांक 18/03/2024 को मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत पाल चौराहा का बताया जा रहा है जिसमें चेकिंग के लिए तैनात प्रभारी एक जगह गाड़ी पर बैठकर मस्करी करते नजर आ रहे हैं वही होमगार्ड और पीआरडी के जवान गाड़ियों को चेक कर रहे हैं दिल्ली नंबर की एक पिकअप गाड़ी से पीआरडी का जवान बात कर साहब को इशारों ही इशारों में दो उंगलियां दिखाता है साहब फिर उसे वापस भेजते हैं और वह फिर गाड़ी तक जाता है और अपनी जेब में कुछ डालता है 

वापस आकर साहब के पास अपने हाथों में पेन से कुछ नोट करता है इस पूरे प्रकरण में पीआरडी जवान के हाथों में जब देखा गया तो कई अंक सीरियल से लिखा देखने को मिले जिसमें लिखा था 1,2,1,1,5,5,1,2... 

इसके पश्चात दिल्ली नंबर कि उसी गाड़ी को छोड़ दिया जाता है कमाल की बात यह है कि साहब ने गाड़ी के कागजात चेक करने की जहमियत ही नहीं उठाई और गाड़ी छोड़ दी गई ऐसे में सवाल यह उठता है कि ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति किस लिए की गई है क्या उत्तर प्रदेश में नौकरशाही अभी भी लागू है जो उच्च अधिकारी अपनी जगह आप पीआरडी और होमगार्ड के जवान से गाड़ियों की चेकिंग कराएंगे सवाल यह भी उठता है की जब पीआरडी और होमगार्ड ही इन कार्यों के लिए सक्षम है तो शासन ने ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति ही क्यों कर रक्खी है ? क्यों हो रहे हैं जनता की गाढ़ी कमाई से चुकाए गए टैक्स के पैसे बर्बाद।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।