सपा नेता केशव बाबू शिवहरे हुए भाजपा में शामिल

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर.                    

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई भाजपा की सदस्यता।

 संगठन को मजबूत Anthony कमल खिलाएंगे- केशव बाबू शिवहरे।

 प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते केशव बाबू - भूपेंद्र दीक्षित।

हमीरपुर, प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते केशव बाबू शिवहरे। सपा नेता केशव बाबू शिवहरे भाजपा में शामिल हुए और उनके साथ बहू मधु शिवहरे व बेटे दीपक शिवहरे नें भाजपा की सदस्यता ली , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई तीनों को पार्टी की सदस्यता, केशव बाबू शिवहरे की बहू मधु शिवहरे सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। केशव बाबू शिवहरे कांग्रेस के टिकट पर हमीरपुर से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है।


सपा नेता ने अब परिवार के साथ सपा छोड़ भाजपा का दामन थामा। सपा नेता केशव बाबू शिवहरे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री का सपना विकसित भारत और प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना हर गरीब तक जन कल्याणकारी नीतियों को पहुंचाना। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को देखकर प्रदेश में लगातार बढ़ते विकास को देखकर आज हम और हमारा पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी का हुआ है। कर्तब्यनिष्ठा और ईमानदारी से पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे और अबकी बार 400 पार कर कमल खिलाएंगे। अरतरा निवासी भूपेंद्र दीक्षित ने बताया कि केशव बाबू शिवहरे प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते है। इनके बीजेपी में शामिल होने से क्षेत्र की राजनीति प्रभावित होना तय यह परिवार क्षेत्र की राजनीति में अच्छी पकड़ रखते है। भाजपा के युवा कार्यकर्ता अरतरा निवासी रोहित दीक्षित ने  बताया कि केशव बाबू शिवहरे के भाजपा में शामिल होने से संगठन मजबूत होगा। अरतरा निवासी रावेन्द्र दीक्षित एवं अरतरा निवासी वैभव द्विवेदी ने खुशी जाहिर की। हरदयाल सिंह कबरई ने कहा कि प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले केशव बाबू शिवहरे अपने परिवार सहित बीजेपी में शामिल होने से भाजपा  अत्यधिक जनपद में मजबूत हुई। कुलदीप उर्फ पप्पू वाजपेई भैंसमरी सिसोलर नें बताया कि केशव बाबू शिवहरे के भाजपा में शामिल होने पर क्षेत्रीय लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर मनाया खुशी लोगों में दिखा उत्साह। शामिल होते समय सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।