खनन निरीक्षक ने ट्रक ड्राइवर की जमकर कर दी पिटाई

 कौशांबी


खनन निरीक्षक ने ट्रक ड्राइवर की जमकर कर दी पिटाई


हाईवे पर मोरंग लदी ट्रक को रोक ट्रक ड्राइवर को जमकर लाठियों से पीटा।


ट्रक का शीशा भी लाठी मारकर किया क्षति ग्रस्त।

ट्रक ड्राइवर ने खनन निरीक्षक की मौजूदगी में खनन निरीक्षक के ड्राइवर के द्वारा 13 हजार रुपए व मोबाइल छीनने का लगाया आरोप।


स्थानीय लोगों के आने के बाद मोबाइल देकर खनन निरीक्षक हुए रफू चक्कर,नही दिया पैसा

खनन विभाग ने बनाया ओवरलोड वाहनों के लिए दो नियम।

विशेष मार्का की ओवरलोड वाहन खनन व परिवहन विभाग की नजर में नही है गैर कानूनी।


खुद की वीडियो बनता देख खनन निरीक्षक मौके से भाग निकले। सैनी कोतवाली के nh2 का मामला।

रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव 

संवाददाता भारत मंजरी


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान