महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव व कस्बा में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरुक

                अनय कुमार श्रीवास्तव / कौशाम्बी                 

महिला सशक्तिकरण हेतु "शक्ति दीदी" ( मिशन शक्ति ) के चौथे चरण के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों की महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव व कस्बा में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया। 

  कौशांबी  मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के दृष्टिगत आज दिनांक 03.03.2024 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद के थाना कोखराज, मंझनपुर, चरवा, महिला थाना की महिला बीट आरक्षियों द्वारा विद्यालयों में जाकर एवं गांव व कस्बा में भ्रमण कर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान बच्चियों तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया । महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं ( (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3)अभ्युदय योजना (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना ) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।