Posts

Showing posts from April, 2023

प्रयागराज सम्मेलन के दौरान असद और शाइस्ता के फोटो से मेरा कोई संबंध नहीं - हाफिज अनवारूल हक

Image
 जहानाबाद संवाददाता अतीक के पुत्र असद के साथ नगर पंचायत कोडा जहानाबाद के पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूउल हक़ की वायरल फोटो ने नगर सहित जनपद में भूचाल मचा दिया। हालांकि इस संबंध में अपनी सफाई पेश करते हुए अपने आवास में प्रेस वार्ता कें माध्यम से पूर्व चेयरमैन ने बताया कि 5 जनवरी 2023 को प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन था जिसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन तथा पुत्र असद सहित मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार , प्रयागराज मिर्जापुर कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र बहादुर भारती , मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर राजू गौतम , मुरलीधर गौतम सहित अन्य बसपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था जिसमें बसपा का सिपाही होने के नाते मैं भी शामिल था वायरल फोटो मेरा निजी नहीं है बल्कि वायरल फोटो कार्यकर्ता सम्मेलन का है, मेरे विरोधियों द्वारा मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने हेतु गलत तरीके से फोटो वायरल की गई है। जबकि मेरे राजनीतिक विरोधियों की तमाम सारी फोटो अतीक एवं मुख्तार के साथ है परंतु मैंने ऐसी ओछी राजनीति जीवन में कभी नहीं की है कि गलत तरीके से किसी को बदनाम करूं। अतः मैं

एक व्दिवसीय रोजगार मेला आज

Image
 कानपुर -प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय, जी टी रोड में 11अप्रैल को प्रातः 10बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 389 रिक्तियों हेतु 5 कम्पनियां प्रतिभाग करने आ रही है यह जानकारी सहायक निदेशक सेवा० एस०पी०व्दिवेदी ने दी उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं वह सेवायोजन विभाग के वेज पोर्टल s ewayojan,up, nic, inपर अपना पंजीयन कराकर तथा शैक्षिक योग्यता के आधार पर कम्पनियों का चयन कर सात्क्षाकार में भाग ले सकते हैं श्री व्दिवेदी ने बताया कि इच्छुक पुरुष व महिलाएं जिसकी उम्र 18 से 55वर्ष तक  हैं तथा जिनकी शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल से आई टी आई, इन्टरमीडिएट व स्नातक उत्तीर्ण हैं वह हेल्पर, सुपरवाइजर,स्टोर इन्चार्ज,स्टोर कीपर, कम्प्यूटर आपरेटर,पिकर पैकर आपरेटर, आदि पदों हेतु नेट अम्बिट व्यलू,प्रा लि (गूगल पे) श्रेया एल ई डीबल्व मैनूफक्चरिंग प्लांट एण्ड मैनेजमेंट सर्विस , मैन काइन्डस हेल्थ कैरियर सर्विस,पीपल ट्री ऑनलाइन, एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस, चुन्नी गंज कानपुर में सात्क्षाकार में सेवायोजन कार्यालय में भाग ले सकते हैं।

सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह

Image
 अजय गुप्ता   हमीरपुर बाबा गंगा दास कुटी शिवनी में इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि ''आज सेवानिवृत्त सम्मान पा रहे सभी बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक सरकारी कार्य एवं उत्तरदायित्व से मुक्त हुए हैं ना कि सामाजिक उत्तरदायित्व से अब आपके ऊपर अपने समाज को सही दिशा एवं दशा देने का उत्तर दायित्व पहले से ज्यादा हो गया है। '' प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ सुशील कुमार पांडे ने शिक्षक विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से शासन से मांग रखी कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन एवं कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद हमीरपुर के बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनपद हमीरपुर के 51 शिक्षकों को अंगवस्त्र माला पेन स्मृति चिन्ह एवं गीता और कुरान देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी एवं विशेष अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष प

स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, इचौली स्कूल चलो अभियान में आज न्याय पंचायत इचौली संकुल के ग्राम गुसियारी में  स्कूल चलो अभियान रैली आयोजित कि गई। संकुल प्रभारी हरिशरण कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश सरकार कि नई शिक्षा निति में एक अप्रेल से सत्र शुरू हो जाता हैं इसलिए स्कूल चलो अभियान में प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए डोर तू डोर जाकर गाँव में बच्चो के अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए निवेदन किया गया हैं l इसके बाद कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गुसियारी में  कक्षा आठ  के छात्रों  परीक्षा  परिणाम मे टॉप 3 को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक तरीके से गुब्बारों एवं रंगीन पत्तियों की सहायता से सजाया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तत्पश्चात प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान  पर समस्त कक्षा के बच्चों  को वोटल, मेडल एवं ज्योमेट्री देकर सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों में एकरूपता रहे, सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार में उपहार में दिये गए। प्रधानाचार्य गुलजान ने कहा कि  विद्यालय के सभी बच्चों को  आपने शुरुआती साल से आखि

आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण

Image
अजय गुप्ता  समस्त  सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों भी को दिया गया प्रशिक्षण हमीरपुर 06 अप्रैल 2023, आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत आज समस्त आरओ ,एआरओ एवं जोनल / सेक्टर मजिस्ट्रेट को आज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रमेश चंद्र की मौजूदगी  में प्रशिक्षण दिया गया।    इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी,कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्पक्षता, पारदर्शिता व कर्मठता के साथ पालन करेगे इसके लिए अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। निर्वाचन डयूटी में लगने वाले  सभी अधिकारी निष्पक्ष रहकर , पारदर्शिता के साथ एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन को सम्पन्न कराये।  कहा कि शांति व्यवस्था  कायम रखने तथा स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके इसके लिए सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण सील होकर गतिविधियों पर नजर रखेंगे।  इस दौरान सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया,आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था की बारीकियों

अन्ना गौवंश आश्रय स्थल के संचालन व प्रबंधन के संबंध में बैठक सम्पन्न

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर 06 अप्रैल 2023, जनपद के अन्ना गौ आश्रय स्थलों के प्रबंधन ,संचालन एवं भरण पोषण के संबंध में एक आवश्यक बैठक गौवंश संरक्षण हेतु जनपद के नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव दुग्ध विकास श्री राम सहाय यादव एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रमेश चंद्र की मौजूदगी  में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।         बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत अन्ना गौवंशो का गौशालाओं में संरक्षण किया जाय ।  सभी गौशालाओं में चारा पानी भूसा आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाए।  गौशालाओं में सभी कार्यों का समुचित अभिलेखीकरण कर उसे संरक्षित रखा जाए । लोगों को भूसा दान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा भूसे आदि की खरीद भी कर ली जाए। कहा कि किसी भी दशा में अन्ना गौवंश सड़कों पर इधर-उधर नहीं घूमे।  अन्ना गौवंशों के लिए हरा चारा देने के लिए चारागाहों का विकास किया जाए। तथा चारागाहों को विकसित कर गौशालाओं से सम्बद्ध किया जाय। सहभागिता योजना में सुपुर्द किये गए गौवंशों का समय से सत्यापन कर उनका भुगतान किया जाय।     इस मौके पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त बीडीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी   तथा अ

अग्निकांड के पीड़ितों के बच्चों की पढ़ाई धन के अभाव में बाधित न हो - जिलाधिकारी कानपुर

Image
 कोपरगंज स्थित कपड़ा बाजार में हुए अग्निकांड से प्रभावित  परिवार एवं बाजार में काम करने वाले कमर्चारियों के बच्चों की शिक्षा में  किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके संबंध में आज जिलाधिकारी  विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा, उच्च  शिक्षा , विश्वविद्यालय  के रजिस्ट्रार , प्रधानाचार्य  एसोसिएशन,  विभिन्न औधोगिक संगठनों व संगठनों के प्रतिनिधि एवं व्यापारी संगठनों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिए - ◆ पीड़ित परिवार एवं मार्केट में कार्य करने वाले कर्मचारियों  के बच्चों की  शिक्षा  फ़ीस के आभाव में बाधित न हो पाए।  इसके लिए समस्त सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड माध्यिमक शिक्षा, उच्च  माध्यिमक  शिक्षा  व अन्य शिक्षण संस्थानों के उपस्थित प्रतिनिधियों से  जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि  अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवार के बच्चों पढ़

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हनुमान जी का जन्मोत्सव

Image
 राजा अवस्थी  जहानाबाद/फतेहपुर... आज कस्बे में स्थित राम जानकी धाम मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया गया इस अवसर पर सुबह हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई इसके बाद राम जानकी राम मंदिर मैं कस्बे वासियों ने एवं दूर-दराज से आए लोगों ने जन्मोत्सव के उपलक्ष पर प्रसाद ग्रहण किया वहीं दूसरी ओर जहानाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक राजेंद्र पटेल ने राम जानकी धाम मंदिर से मेन रोड गेट तक इंटरलॉकिंग का लोकार्पण भी किया इस मौके पर राम जानकी धाम मंदिर के पुजारी अवधेश बाबा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव ,यह हिंदू पर्व है और यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और वह चिरंजीवी हैं मतलब त्रेता युग से अभी तक जीवित है और श्री राम जी का नाम जाप कर रहे हैं हनुमान जी अमर है युगों युगों से जीते आ रहे हैं हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। हनुमान जयंती का पर्व नेपाल और भारत में मनाया जाता है हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को तथा

गरीब जरुरतमंदों की आंखो की रोशनी बन रहा हैअंबर फाउंडेशन

Image
 जी के खरे  चश्मा बांटने का अभियान जारी। निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं वफ़ा अब्बास :नम्रता पाठक। चश्मे पाकर हर जरूरतमंद की आंख में दिखी नई चमक, चेहरा भी खुशी से खिला। चश्मा वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता जुड़ रही है सरकार की योजनाओं से :वफ़ा अब्बास।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं सदस्य विधान परिषद डॉ धर्मेंद्र सिंह के साथ अति विशिष्ट अतिथि अली जै़दी,चेयरमैन यूपी शिया वक्फ बोर्ड,विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती नम्रता पाठक,अंजनी श्रीवास्तव के साथ ही समाजसेविका रागिनी श्रीवास्तव,पत्रकार संघ के महामंत्री और समाजसेवी अब्दुल वहीद रहे मौजूद। लखनऊ, लखनऊ के सहादत गंज क्षेत्र के सुल्तानपुर दालमंडी अखाड़ा में निशुल्क नेत्र शिविर जांच के बाद अंबर फाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास अपनी टीम के साथ ज़रूरतमंद लोगों को उनके चश्मे अमानत के तौर पर उन तक पहुंचाने के लिए पहुंचे।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं सदस्य विधान परिषद डॉ धर्मेंद्र सिंह के साथ अति विशिष्ट अतिथि अली जै़दी,चेयरमैन यूपी

जेसीआई की उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भरी हुंकार

Image
 राजा अवस्थी जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (राजि0) के उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति की एक वर्चुअल मीटिंग आहूत की गई जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित जिले के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सभा की शुरुआत करते हुए प्रदेश सलाहकार समिति के नागेंद्र पांडे ने पत्रकारों की वर्तमान परिस्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि आज सच्चाई लिखने पर पत्रकार प्रताड़ित हो रहा है, उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार का ध्यान केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों के ऊपर है जबकि जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया सभी पत्रकारों को एक नजर से देखती है और सभी का भला चाहती है। बाराबंकी के पत्रकार श्रेयांश सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चाई लिखने पर भी कुछ स्वार्थी लोग सच्ची खबरों का खंडन करते हैं ऐसे लोग जो केवल अपने स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे हैं पत्रकारिता को कलंकित कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजा अवस्थी ने बताया कि आज आवश्यकता है एकजुट होकर पत्रकारों के हित के लिए लड़ाई लड़ने की ताकि उनका हक उन्हें मिल सके हालांकि यह कार्य इतना आसान नहीं है परंतु जो लोग ठान लेते हैं उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं हो

क्या आपने भी पाल रखा है मिट्ठू राम को, तो सावधान !

Image
 *आपके घर भी पिंजरे में पला है तोता तो हो जाएं सावधान! दर्ज हो सकता है केस* सर्वेश पाठक  क्या आप जानते हैं कि बंद पिंजरे में तोते को पालना अपराध की श्रेणी में आता है। अगर आपके घर में भी तोता पिंजरे में रहता है तो सावधान हो जाएं। तत्काल उसे आजाद कर दें अन्यथा शिकायत पर आपके विरुद्ध केस दर्ज हो सकता है। सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी एम सेम्मारन ने बताया कि बिना अनुमति वन्यजीवों को पिंजरे अथवा किसी परिसर में कैद करना अपराध है। उनका शिकार करना, फंदे में फसाना, दौड़ाना जहर देना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में अपराध माना गया है। वन्यजीवों का मांस भक्षण, चमड़ा, सींग, पंख, बाल, नाखून व हड्डी का उपयोग करना भी कानून के खिलाफ है। भालू, बंदर ,लंगूर , तीतर, सांप व  तोता आज पक्षियों का उपयोग मनोरंजन के लिए किया जाना असंवैधानिक है। वन्यजीवों को चोट पहुंचाना व उनके अंडों को नष्ट करना भी अपराध माना गया है। वन्यजीवों को चारा देकर पालतू बनाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। यदि कोई वन्य जीव घायल अवस्था में दिखे तो उसकी सूचना वन विभाग को देनी चाहिए। राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-9334 पर फो

छह आईएएस अधिकारियों इधर से उधर

Image
 आसिफ़ कुरैशी  लखनऊ,  सरकार ने मंगलवार को छह आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव गन्ना से विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बनाया गया है। अपर आयुक्त श्रम, कानपुर अटल राय को विशेष सचिव खाद्य आपूर्ति, यूपी लघु उद्योग विकास निगम के एमडी रामयज्ञ मिश्रा को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा और राकेश मिश्रा विशेष सचिव आवास से विशेष सचिव आबकारी बनाए गए हैं। गौरव वर्मा विशेष सचिव वन से विशेष सचिव राज्य कर और प्रतीक्षारत अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया है।

कोपरगंज के आग से प्रभावित व्यापारियों के इंश्योरेंस क्लेम का त्वरित निर्धारण हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Image
 आसिफ़ कुरैशी  जनपद कानपुर नगर में कोपरगंज स्थित बांस मण्डी क्षेत्र में हुए अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत पहुंचाने हेतु उनके इन्श्योरेंस क्लेम के त्वरित निस्तारण के संबंध में आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, ज्वाइंट कमिश्नर एसजीएसटी, लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त इन्श्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें उन्हें निम्न निर्देश दिए। 1- समस्त इन्श्योरेंस कम्पनी अपने डाटा बेस से यह परीक्षण कर ले कि बांस मण्डी क्षेत्र में हुए अग्निकांड में कितने ऐसे व्यापारी है, जिनका इन्श्योरेंस क्लेम उनके पास प्राप्त है एवं जो इन्श्योरेंस से आच्छादित होने के बाद भी अभी तक क्लेम प्रस्तुत नही किया गया है, उनसे सम्पर्क कर उनका क्लेम फार्म भरवाना सुनिश्चित किया जाए। 2- इन्श्योरेंस कलेम के दौरान पीड़ित दुकानदारों को अनावश्यक परेशान न किया जाए इसके लिए इन्श्योरेंस क्लेम हेतु वांछित अभिलेखों को संयुक्त आयुक्त, एसजीएसटी, एलडीएम एवं दो इन्श्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से सर्वप्रथम निर्धारित किया जाए ताकि अनावश्यक

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति किये जाने,आउट सोर्सिंग,ठेके पर कार्य कर रहे कर्मियो को विभाग से वेतनका भुगतान न होने पर विधानसभा तक पैदल मार्च किया जायेगा

Image
 जी के खरे  कानपुर नगर -आज उ प्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय आवाहन पर कानपुर नगर के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार मधुर के नेतृत्व में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने 13 सूत्रीय मांग-पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आकांक्षा गौतम को सौपा, ज्ञापन के दौरान संरक्षक बी एल गुलाबिया ने बताया कि सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटाने तथा आउट सोर्सिंग,ठेकेपर कार्य कर रहे कर्मचारियों को विभाग द्वारा वेतन का भुगतान ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाय। शिक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति करने समेत 13 सूत्रीय मांग पत्र देकर बताया कि यदि सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों पर तत्काल वार्ता कर समस्या का निदान नहीं ‌होगा तो आगामी 13 मई को लखनऊ में कर्मचारी नेता स्वर्गीय बी एन सिंह की प्रतिमा से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पैदल मार्च कर विधान सभा में जायेगें ज्ञापन देने वालों में बी एल गुलाबिया, रविन्द्र कुमार मधुर, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राम हरि श्रीमती अल्का गौतम,सरला देवी आदि थे।

हमीरपुर पुलिस ने पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पैदल गस्त किया| संवेदनशील स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई| प्रशासन के सहयोग से सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण को हटवाया गया व आगे से अतिक्रमण न करने की शख्त हिदायत दी गई एवं साथ ही पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें व अन्य यातायात नियमों के संबंध में जनता को जागरूक किया गया, शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालाइजर की मदद से चेक किया गया व शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 188 वाहन चालकों का ई-चालान किया गया। ।

उत्तरप्रदेश ने 2 IAS अफ़सरो का तबादला....

Image
 आसिफ़ रजा  IAS  शिव सहाय अवस्थी विशेष सचिव गन्ना एवं चीनी से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा लखनऊ तबादला।  IAS अटल राय अपर आयुक्त श्रम कानपुर से विशेष सचिव खाद्य आपूर्ति तबादला किया  गया।

मृतक व्यापारी ज्ञानचंद साहू की पत्नी को आजीवन 10 हजार रूपए महीने की आर्थिक मदद देंगे मंत्री नन्दी

Image
 आसिफ़ कुरैशी  बड़े भाई की तरह मृतक ज्ञानचंद साहू की पत्नी को बंधाया ढांढस। मंत्री नन्दी ने कहा कि जब तक हम या जब तक आप जीवित रहेंगी आर्थिक मदद मिलती रहेगी। आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाए जाने का भी दिलाया भरोसा। अग्निकाण्ड में व्यापारियों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का दिया आश्वासन। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के मंगलवार को कानपुर नगर पहुंचने पर पिछले दिनों बांस मण्डी में हुए अग्निकाण्ड के शिकार व्यापारियों ने मंत्री नन्दी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। मंत्री नन्दी से मुलाकात करने वालों में अग्निकांड में मृतक व्यापारी ज्ञानचंद साहू की पत्नी दीपा साहू भी शामिल रहीं। जिन्होंने मंत्री नन्दी को अपनी पीड़ा के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी से अवगत कराया तो मंत्री नन्दी का भी गला भर आया। मंत्री नन्दी ने एक बड़े भाई की तरह व्यापारी की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे जीवन पर्यन्त उन्हें प्रत्येक महीने दस हजार रूपऐ की आर्थिक मदद करते रहेंगें। मंत्री नन्दी ने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा, या जब

आग से प्रभावित रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से

Image
 आसिफ़ कुरैशी  कानपुर के कोपरगंज स्थिति विशाल रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर पीड़ित व्यापारियों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मिला,पदाधिकारियों व पीड़ित व्यापारियों ने अपना करोड़ों रुपए स्वाहा होने का दर्द मुख्यमंत्री को बयां किया और एक  छह सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। प्रयागराज में भी 16 दुकानों में लगी आग से नुकसान होने का मामला भी उठाया।     आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग के सानिध्य में प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के साथ कानपुर कोपरगंज भीषण अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों में कानपुर महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ,उप्र गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे,राजेश आहूजा ,ओमप्रकाश वाधवानी ,विनायक पोद्दार आदि और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व चेयरमैन नटवर गोयल* ने उप्र के *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से* उनके कालिदास मार्ग स्थित आवास में मिले और पीड़ित व्य

आगामी नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

Image
अजय गुप्ता  नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएं : डीएम हमीरपुर 04 अप्रैल 2023, आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध में तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में एक आवश्यक बैठक पुलिस लाइन सभागार में सम्पन्न हुई।  बैठक में मतदान कार्मिकों यथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व प्रशिक्षण ,निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था ,मतदान स्थल मतदान केंद्र एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्था ,मतपत्रों की व्यवस्था,आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत होर्डिंग्स,बैनर आदि हटाने की तैयारी, उड़न दस्ते गठित करने, कंट्रोल रूम बनाए जाने तथा अवैध शराब पर प्रवर्तनीय कार्रवाई के संबंध में  विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध शराब पर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए।     बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम  एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के अनुसार तैयारियों को पूर्ण

मौदहा प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मौदहा प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा धारा 354/ 452 आईपीसी व 8 पास्को एक्ट व 3(1)w 3(2)va scst Act से संबंधित वांछित अभियुक्त आरिफ पुत्र रमजान खां मंसूरी निवासी मोहल्ला इलाही तालाब सूफी नगर कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा , उ0नि0 नीरज पाठक,हे का0 अमरेश सिंह मौजूद रहे।

मौदहा पुलिस ने गिरफ्तार किया वारंटी अभियुक्त

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मौदहा पुलिस द्वारा धारा 363/366 आईपीसी से संबंधित वारंटी अभियुक्त रफीक पुत्र वली मोहम्मद निवासी मराठी पुरा कस्बा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियुक्त रफीक पुत्र वली मोहम्मद उम्र 51 वर्ष निवासी मराठी पुरा कस्बा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा उ0नि0 अरविंद कुमार हे0का0 संजय कुमार मौजूद रहे|

मुख्य सचिव ने कानपुर मेट्रो के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को किया लॉन्च

Image
 आसिफ़ कुरैशी  वन नेशन वन कार्ड की तर्ज पर एनसीएमसी कार्ड से कानपुर मेट्रो में यात्रा होगी और भी स्मार्ट; कार्डधारकों को हर यात्रा पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट। लखनऊ/कानपुर, उत्तर प्रदेश मेट्रो के गोस्मार्ट एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) कार्ड का आज मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर लॉन्च किया गया। मेट्रो के गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड के लॉन्च के बाद यात्रियों के लिए कानपुर मेट्रो से यात्रा और भी स्मार्ट हो जाएगी। मुख्य सचिव ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन से आइआईटी कानपुर स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की।        आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर एनसीएमसी कार्ड की खूबियों पर आधारित एक शॉर्टफिल्म का अनावरण किया। मेट्रो और एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने एनसीएमसी कार्ड को लॉन्च किया। आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन के एएफसी (ऑटोमैटिक फेयर कंट्रोल) गेट पर गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड को टैप करके मुख्य सचिव ने इस कार्ड से यात्रा की शुरूआत की।         अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश के अंदर सबसे अधिक मेट्

‘चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया जाए’

Image
  पी के श्रीवास्तव   लखनऊ राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक खत्म हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार का बयान ‘चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया जाए’ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हम प्रतिबद्ध- मनोज 14,684 पदों पर निर्वाचन कराया जाएगा – मनोज 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे- मनोज बाकी के पदों पर चुनाव बैलट पेपर से होगा – मनोज संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाएंगे- मनोज। लखनऊ नगर निकाय चुनाव को लेकर मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान, 8 अप्रैल को चुनाव आयोग को सौंप दी जाएगी आरक्षण की अंतिम सूची, जिसके बाद चुनाव आयोग करेगा चुनाव तारीखों का ऐलान...

महिला ने ससुराली पक्षों एवं पति पर मारपीट का लगाया आरोप

Image
 राजा अवस्थी  जहानाबाद /फतेहपुर... ताजा मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के कस्बा व थाना जहानाबाद की रहने वाली महिला ललिता देवी पुत्री पदुम कांत गुप्ता निवासी मोहल्ला ठकुरनगली कस्बा व थाना जहानाबाद फतेहपुर ने हमारे संवाददाता को बताया कि सन 2022 के नवंबर माह में मेरी शादी शिवम उर्फ श्याम  पुत्र रमेश सोनी निवासी कस्बा व थाना बदौसा ,बांदा के साथ हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से संपन्न हुई थी इस शादी में घर वालों ने लाखों रुपए खर्च किया था इसके बावजूद पति श्याम उर्फ शिवम,व ससुर रमेश सोनी आए दिन ससुराल में प्रताड़ित कर गाली गलौज के साथ मारपीट करते थे और सन 2023 के फरवरी माह में उक्त ससुराली पक्षों ने गाली गलौज के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था तब से अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं इसके बावजूद उक्त मेरे पति श्याम उर्फ शिवम मेरे माता-पिता के घर आकर मुझे गाली गलौज कर रात में मारपीट कर जान से मारने की कोशिश किया किसी तरह घर वालों की नींद खुलने से तब उक्त पति ने मुझे छोड़ा इसके बाद थाना जहानाबाद में लिखित तहरीर दिया ।और थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त ललिता की तहरी

मौसम पूर्वानुमान ( वैधता: दिनांक 04 अप्रैल, 2023 से 08 अप्रैल, 2023 तक)

Image
 आसिफ़ रजा  भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से फतेहपुर जिले में अगले 5 दिनों के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन इसके कारण बारिश की कोई संभावना नहीं रहेंगी। अधिकतम तापमान 35.0 से 37.0 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 19.0 से 20.0 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा। हवा की दिशा ज्यादातर उत्तर पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होगी और हवा की गति सामान्य बने रहने की संभावना है। किसानों को सलाह दी जाती हैं कि जायद की खड़ी फसलों में आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई करें। यदि जायद की फसलों की बुवाई नहीं की है तो, बुवाई जल्द से जल्द पूरी करें। गेहूं की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई करें। यदि कटी हुई फसल बारिश में भीग गई है तो उसे धूप में अच्छी तरह सुखाकर मड़ाई के बाद संरक्षित करें। कीटनाशकों और खरपतवारनाशी रसायनों के लिए, उपकरणों को साफ पानी से धोकर अलग-अलग ही उपयोग करें और हवा के विपरीत दिशा में खड़े होकर कीटनाशकों और खरपतवारनाशी रसायनों का छिड़काव न करें। छिड़काव शाम के समय करना चाहिए, हो सके तो छिड़काव के बाद खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन या है

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत नवीन मंडी खागा स्थित राजकीय गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया

Image
आसिफ़ रजा  फतेहपुर 03 अप्रैल 2023, उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,  बृजेश पाठक का आज सोमवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत नवीन मंडी खागा स्थित राजकीय गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोरो की उप्लब्धता, नमी मापक यंत्र की क्रियाशीलता, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, ई-पास मशीन आदि की जानकारी डिप्टी आरएमओ से ली, और कहा कि किसान भाई हमारे अन्नदाता है, किसानों की उपज का उचित मूल्य दिया जाय। क्रय केन्द्र में आने वाले किसानों के लिए बैठने व शुद्ध पेय जल की व्यवस्था आदि को दुरुस्त रखने के निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिए। किसान भाईयों की उपज का भुगतान(रु0 2125 प्रति कुन्तल) समय से डीबीटी के माध्यम से किया जाय। क्रय केन्द्रों में बिचौलियों पर पैनी निगाह रखे, सीधे किसानो से ही गेंहू क्रय किया जाय। क्रय सम्बन्धी पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता व तात्पर्यता के साथ किया जाय। गेंहू खरीद की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि जनपद में गाजीपुर गेंहू क्रय केन्द्र में गेंहू की आवक हुई है। इस मौके पर मा0मंत्री जी ने मंडी परिसर

उपमुख्यमंत्री ने तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का किया निरीक्षण

Image
गणेश द्विवेदी  चिकित्सालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर सम्बंधित एजेंसी का एक दिन का भुगतान रोके जाने के दिए निर्देश। चिकित्सालयों में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश। प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री जी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोहरी, प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज का किया निरीक्षण।  बच्चों को खाने, ड्रेस सहित अन्य उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली उपमुख्यमंत्री जी ने ग्राम पंचायत असवा उर्फ हाजीपुर में बच्चों को कराया अन्नप्रासन।  चौपाल लगाकर जनता की सुनी समस्यायें, योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ली जानकारी कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से न रहने पायें वंचित, पारदर्शिता के साथ हो योजनाओं का क्रियान्वयन। उपमुख्यमंत्री ने असंवा, हाजीपुर स्थित गेंहू क्रय केन्द्र, गो-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्ययक दिशा-निर्देश। उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर में वार्डों का निरीक्षण किया तथा

जिला जज के स्थानांतरण तक जारी रहेगी अधिवक्ताओं की हड़ताल

Image
आसिफ़ कुरैशी कानपुर अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी। जिला जज के स्थानांतरण तक रहेगी हड़ताल। आज बैठक में लिए गए निर्णय में 4 से 13 अप्रैल तक हड़ताल। हड़ताल के दौरान बार,लायर्स और जिला जज गेट पर राम धुन गाएंगे अधिवक्ता।

हज 2023 पर जाने वाले हाजी 07 अप्रैल तक प्रथम किश्त के रूप में रूपया 81800/- करें जमा

Image
गणेश द्विवेदी  इस सम्बंध में श्री मो0 अमजद नोडल अधिकारी हज के मो0नं0 9935140107 पर सम्पर्क स्थापित ली जा सकती है जानकारी। हज 2023 पर जाने वाले हाजियों को प्रथम किश्त के रूप में रूपया 81800/-जमा करने की अन्तिम तिथि 07.04.2023 निर्धारित की गयी है। उक्त धनराशि यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया व भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया में जमा की जा सकती है तथा आॅन लाइन जमा करने हेतु हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट द्वारा जारी वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in  पर जाकर भी जमा किया जा सकता है। जनपद प्रयागराज में कुल 783 हाजियों द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया गया था। जिसमें सभी का चयन किया जा चुका है। जिसमें पुरूष हाजियों की संख्या 424 व महिला हाजियों की सं0 359 है। जनपद स्तर पर 04 हज टेªनरों का चयन किया जा चुका है। जिसमें एक महिला टेªनर भी है। हज पर जाने वाले हाजियों को टेªनिंग, टीकाकरण आदि कैम्प लगाकर किया जायेगा। इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए श्री मो0 अमजद नोडल अधिकारी हज प्रयागराज के मो0नं0 9935140107 पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक क

शोभायात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

Image
 गणेश द्विवेदी  बहरिया। विकास खंड के मदरा  गांव में कलश यात्रा के साथ रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा व्यास संजय कुमार पांडे  के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा वाचक संजय कुमार पांडेय के मुखारबिंदु से प्रवाहित होगी मुख्य श्रोता शिवकुमार मिश्र, विष्णु कुमार  मिश्रा, राममूर्ति मिश्रा सपत्नीक व कृष्णकांत ,रामचंद्र, हरेकृष्ण, प्रमोद कुमार, संजय मिश्रा आदि लोग रहे ।

भाजपा नेता के रोजा इफ्तार में लोगों की जुटी भीड़,अमन चैन शांति और भाईचारा माहौल कायम रहने की दुआ मांगी

Image
गणेश द्विवेदी  उतराव  (प्रयागराज)खाकसार कल्याण सेवा समिति की ओर मणिपुर मे रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।रोजा इफ्तार खाकसार कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष शहीद अहमद व  जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भाजपा नेत्री कमर जहां की ओर से आयोजन हुआ।अफ्तार मे पहुचे भाजपा जिला अध्यक्ष अश्वनी द्रिवेदी को गुलदस्ता अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्र के जलालपुर,मणिपुर,बसगीत, बलीपुर,महुआ कोठी, सराय बंसी, सलेमपुर,सिठौली,सवरा आदि दर्जनों गांव से भारी संख्या में रोजेदार मौजूद हुए।इफ्तार के बाद रोजो की नमाज अदा की गई।जिसमें प्रदेश समाज और देश में अमन चैन शांति और भाईचारे का माहौल कायम होने की दुआआ मांगी। भाजपा जिला अध्यक्ष अश्वनी द्रिवेदी ने कहा कि रमजान माह मिल्लत का संदेश देता है। आपस में सब लोग मिलकर रहे।आगे कहा कि रमजान का महीना सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है।अपील करूंगा कि हिंदू और मुसलमान मिलकर रहे। किसी के उस काने में ना आए।क्षेत्र की सभी लोग विकास में अपना योगदान दें।भाजपा नेत्री कमर जहां ने उपस्थित महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।राष्ट्रीय गौरक्षा प्रभारी सईद अहमद व भाजपा नेत्री कमर ज

मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ बोर्ड-2023 की की उक्त परीक्षाएं माह मई-2023 के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ होना प्रस्तावित है

Image
 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। मदरसा बोर्ड-2023 की की उक्त परीक्षाएं माह मई-2023 के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ होना प्रस्तावित है। मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशानसार परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपदीय समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं यथा-फर्नीचर, विद्युत की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, प्रश्नपत्रों को रखने हेतु स्ट्रांगरूम, शौचालय आदि का सत्यापन स्थानीय उपजिलाधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कराने के उपरान्त जनपदीय समिति के अनुमोदन से उक्त परीक्षा में सम्मिलित हो रहे कुल 4,214 छात्र/छात्राओं हेतु 09 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय इण्टर कालेज चुन्नीगंज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज चुन्नीगंज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज घाटमपुर, बी0आर0डी० इण्टर