आगामी नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

अजय गुप्ता 

नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएं : डीएम

हमीरपुर 04 अप्रैल 2023, आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध में तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में एक आवश्यक बैठक पुलिस लाइन सभागार में सम्पन्न हुई।

 बैठक में मतदान कार्मिकों यथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व प्रशिक्षण ,निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था ,मतदान स्थल मतदान केंद्र एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्था ,मतपत्रों की व्यवस्था,आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत होर्डिंग्स,बैनर आदि हटाने की तैयारी, उड़न दस्ते गठित करने, कंट्रोल रूम बनाए जाने तथा अवैध शराब पर प्रवर्तनीय कार्रवाई के संबंध में  विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध शराब पर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए।


    बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम  एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के अनुसार तैयारियों को पूर्ण करते हुए नामांकन, मतदान, स्ट्रांग रूम, मतगणना आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर लें।  नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए पंजिकाओं एवं कम्यूटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों की बैरिकेडिंग, पोलिंग पाटियों की रवानगी, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्थाओं की तैयारी कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आरओ, एआरओ, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीओ एवं पीठासीन अधिकारियों आदि का प्रशिक्षण समय से करा लिया जाए। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए शौचालय, पेयजल, छाया, रैम्प एवं बैठने आदि की व्यवस्था पूर्ण रखी जाए। मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाए। चुनाव के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए।

      इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, समस्त एसडीएम, सीओ व तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।