आग से प्रभावित रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से

 आसिफ़ कुरैशी 

कानपुर के कोपरगंज स्थिति विशाल रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर पीड़ित व्यापारियों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मिला,पदाधिकारियों व पीड़ित व्यापारियों ने अपना करोड़ों रुपए स्वाहा होने का दर्द मुख्यमंत्री को बयां किया और एक  छह सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। प्रयागराज में भी 16 दुकानों में लगी आग से नुकसान होने का मामला भी उठाया।  

  आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग के सानिध्य में प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के साथ कानपुर कोपरगंज भीषण अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों में कानपुर महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ,उप्र गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे,राजेश आहूजा ,ओमप्रकाश वाधवानी ,विनायक पोद्दार आदि और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व चेयरमैन नटवर गोयल* ने उप्र के *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से* उनके कालिदास मार्ग स्थित आवास में मिले और पीड़ित व्यापारियों ने अपना दर्द मुख्यमंत्री को बयां किया और एक  छह सूत्रीय ज्ञापन भी दिया।प्रयागराज में भी 16 दुकानों में लगी आग से नुकसान होने का मामला भी उठाया और मुवावजा देने की बात कही।

  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि कानपुर की कोपरगंज रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में दिनांक 30 मार्च की देर रात व 31 मार्च को प्रातः लगभग 1 बजे हुए भीषण अग्निकांड से 7 बड़े व व्यस्त व्यापारिक टावरों की बाजार की एक हजार से अधिक दुकाने तथा उन पर आधारित सैकड़ों व्यापारी प्रभावित हुए है।इन व्यापारियों की जीवन की सारी कमाई इस भीषण अग्निकांड में जलकर खाक हो गई है । यहां तक इस भीषण अग्निकांड से बुरी तरह प्रभावित होकर इनमें से अधिकतर टावर बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गए है।

  आगे कहा कि हमारा अनुमान है कि किसी बाजार के व आर्थिक दृष्टिकोण से ये भीषण अग्निकांड पूरे देश में सबसे बड़ा अग्निकांड एक बड़ी त्रासदी का रूप है इसलिए इसको इसी व्यापक रूप में देखा जाना चाहिए।

  कहा कि इस भीषण अग्निकांड के  नुकसान से प्रभावित व्यापारियों का पूरा आकलन करके जी एस टी विभाग में दर्ज स्टॉक के आधार पर पूर्णतया आर्थिक क्षतिपूर्ति व मुआवजा दिया जाय।

  कानपुर महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह* ने बताया कि प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों को हर स्तर पर राहत मिलनी चाहिए जिससे इनका व्यापार फिर से पटरी पर आ सके और इस बड़े अग्निकांड को देखते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृति से बचाने के लिए जल्द ही कानपुर में पांच हाइड्रोलिक फायर गाड़ी उपलब्ध कराई जाए।  

   भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस भीषण अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों के कागजों व कंप्यूटर के जल जाने के कारण इनको जी एस टी रिटर्न भेजने में छह माह की छूट देकर राहत दी जाय तथा कोई तकनीकी विवाद न किए जाएं।इस अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों को जी एस टी, कानपुर का बिजली विभाग केस्को,कानपुर विकास प्राधिकरण, अग्निशमन (फायर) विभाग ,नगर निगम व पुलिस विभाग आदि सरकारी विभाग द्वारा परेशान न किया जाय।इस भीषण अग्निकांड से प्रभावित टावरों की मरम्मत करवाने या बनवाने में सारे सरकारी प्रक्रियाएं व कार्य एक विंडो सिस्टम बना कर करवाया जाए जिससे इस बाजार के टावरों के व्यापार को जल्द से जल्द पुनः शुरू किया जा सके।

  प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व चेयरमैन नटवर गोयल* ने कहा कि सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय विभागों तथा बैंकों की वसूली को 2 वर्ष के लिए स्थगित किया जाए तथा पीड़ित व्यापारियों के लिए पुनर्वास हेतु बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाए।कानपुर के पीड़ित व्यापारी व उप्र गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमारा सब कुछ जिंदगी भर की कमाई जल कर खाक हो गई है हमे अपनी जीविका चलाने के लिए राहत दी  जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व पीड़ित व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि अग्निकांड के पहले दिन ही संज्ञान में लिया था और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर गए थे और इस भीषण अग्निकांड के बारे में में पूरी जानकारी है और कानपुर में एक कमेटी बनाई है वो पूरा मामला देखेगी ।किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा और मुआवजा पर भी विचार करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।