एक व्दिवसीय रोजगार मेला आज

 कानपुर -प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय, जी टी रोड में 11अप्रैल को प्रातः 10बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 389 रिक्तियों हेतु 5 कम्पनियां प्रतिभाग करने आ रही है यह जानकारी सहायक निदेशक सेवा० एस०पी०व्दिवेदी ने दी उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं वह सेवायोजन विभाग के वेज पोर्टल s ewayojan,up, nic, inपर अपना पंजीयन कराकर तथा शैक्षिक योग्यता के आधार पर कम्पनियों का चयन कर सात्क्षाकार में भाग ले सकते हैं श्री व्दिवेदी ने बताया कि इच्छुक पुरुष व महिलाएं जिसकी उम्र 18 से 55वर्ष तक  हैं तथा जिनकी शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल से आई टी आई, इन्टरमीडिएट व स्नातक उत्तीर्ण हैं वह हेल्पर, सुपरवाइजर,स्टोर इन्चार्ज,स्टोर कीपर, कम्प्यूटर आपरेटर,पिकर पैकर आपरेटर, आदि पदों हेतु नेट अम्बिट व्यलू,प्रा लि (गूगल पे) श्रेया एल ई डीबल्व मैनूफक्चरिंग प्लांट एण्ड मैनेजमेंट सर्विस , मैन काइन्डस हेल्थ कैरियर सर्विस,पीपल ट्री ऑनलाइन, एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस, चुन्नी गंज कानपुर में सात्क्षाकार में सेवायोजन कार्यालय में भाग ले सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान