गरीब जरुरतमंदों की आंखो की रोशनी बन रहा हैअंबर फाउंडेशन

 जी के खरे 

चश्मा बांटने का अभियान जारी।

निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं वफ़ा अब्बास :नम्रता पाठक।

चश्मे पाकर हर जरूरतमंद की आंख में दिखी नई चमक, चेहरा भी खुशी से खिला।

चश्मा वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता जुड़ रही है सरकार की योजनाओं से :वफ़ा अब्बास।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं सदस्य विधान परिषद डॉ धर्मेंद्र सिंह के साथ अति विशिष्ट अतिथि अली जै़दी,चेयरमैन यूपी शिया वक्फ बोर्ड,विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती नम्रता पाठक,अंजनी श्रीवास्तव के साथ ही समाजसेविका रागिनी श्रीवास्तव,पत्रकार संघ के महामंत्री और समाजसेवी अब्दुल वहीद रहे मौजूद।

लखनऊ, लखनऊ के सहादत गंज क्षेत्र के सुल्तानपुर दालमंडी अखाड़ा में निशुल्क नेत्र शिविर जांच के बाद अंबर फाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास अपनी टीम के साथ ज़रूरतमंद लोगों को उनके चश्मे अमानत के तौर पर उन तक पहुंचाने के लिए पहुंचे।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं सदस्य विधान परिषद डॉ धर्मेंद्र सिंह के साथ अति विशिष्ट अतिथि अली जै़दी,चेयरमैन यूपी शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वकफ,विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती नम्रता पाठक के साथ-साथ समाजसेविका रागिनी श्रीवास्तव,पत्रकार संघ के महामंत्री और समाजसेवी अब्दुल वहीद के कर कमलों द्वारा वफ़ा अब्बास ने जरूरतमंद शाहरियों में चश्मे वितरित कराए।इस अवसर पर वफ़ा अब्बास ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अंग वस्त्र,पुष्पगुच्छ देकर किया।इस मौके पर वफ़ा अब्बास ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि 1857 के गदर के समय अंग्रेजों ने कसम खाई थी कि दोबारा 1857 नहीं होने देंगे और हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ा कर इनमें दूरियां और आपस में नफरत पैदा करेंगे। जिससे इनकी एकता टूटेगी और यह कमज़ोर होंगे और हम भारत देश पर 1000 साल तक हुकूमत करेंगे मगर भारतीयों की एकता अखंडता और गंगा जमुनी तहज़ीब के आगे अंग्रेजों के डिवाइड एंड रूल ने दम तोड़ दिया और 1947 को यह देश आज़ाद हो गया।आज भी बहुत से लोग बहुत सी पार्टियां हमें अलग करने पर लगी है। अपने देश को चमकाने के लिए हमें एक बार फिर धर्म,मज़हब,भाषा जातिवाद से ऊपर उठकर एक होकर सच्चे भारतीय होकर मिलजुल कर सामने आना होगा ताकि डिवाइड एंड रूल पर चलने वाले फिर से एक बार मात खाएं।


 मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र सिंह लोगो को संबोधित करते हुए कहा पिछले 3 महीनों से लगातार ज़रूरतमंद लोगों की निशुल्क आंखों की जांच कराने के बाद उनके चश्मे बन जाने के बाद उनके क्षेत्र में आकर अमानत के तौर पर उनके चश्मा उन तक पहुंचाने आते हैं।सेवा का यही भाव वफ़ा अब्बास को दूसरों से अलग बनाता है।अति विशिष्ट अतिथि नम्रता पाठक के प्रतिनिधि अमित गोयल ने कहा मन को जो सुख ज़रूरतमंद ग़रीब लोगों की सेवा करने में प्राप्त होता है वह किसी भी काम में नहीं है।रागिनी श्रीवास्तव ने अम्बर फाउंडेशन के संस्थापक वफा अब्बास की इस सोच और इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमारे शरीर का सबसे जरुरी अंग आंख है जिस के माध्यम से हम प्रकृति की किसी भी चीज को देखकर मन की बात व्यक्त कर सकते हैं।इस अवसर पर समाजसेवी अब्दुल वहीद ने कहा की मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है हर धर्म हमें मानवता के साथ मानव की सेवा करना सिखाता है।अंजनी श्रीवास्तव ने अपनी बात रखते हुए कहा की आदरणीय राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से मैं भी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास का कार्य कर रहा हूं।उनके दिशा निर्देश एवं निधि से क्षेत्र का चौतरफ़ा विकास हो रहा है।आज के कैंप में

चश्मे पाकर हर जरूरतमंद की आंख में नई चमक दिखी और उनका चेहरा भी खुशी से खिल उठा। सभी ने रमज़ान के इस मौके पर वफ़ा अब्बास और अम्बर फाउंडेशन के लिए ढेर सारी दुआएं की।संस्था द्वारा अभी दो और कार्यक्रम के माध्यम से 5000 चश्मा वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा। तथा उसके बाद भी निशुल्क नेत्र जांच शिविर जारी रहेंगे और लोगों के इस 10000 चश्मे बनाएं जाएंगे।इस मौके पर सीमा श्रीवास्तव, वैशाली सक्सेना, समाजसेवी राजेश लोधी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।