सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह

 अजय गुप्ता 

 हमीरपुर बाबा गंगा दास कुटी शिवनी में इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि ''आज सेवानिवृत्त सम्मान पा रहे सभी बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक सरकारी कार्य एवं उत्तरदायित्व से मुक्त हुए हैं ना कि सामाजिक उत्तरदायित्व से अब आपके ऊपर अपने समाज को सही दिशा एवं दशा देने का उत्तर दायित्व पहले से ज्यादा हो गया है। '' प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ सुशील कुमार पांडे ने शिक्षक विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से शासन से मांग रखी कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन एवं कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद हमीरपुर के बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनपद हमीरपुर के 51 शिक्षकों को अंगवस्त्र माला पेन स्मृति चिन्ह एवं गीता और कुरान देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी एवं विशेष अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुशील कुमार पांडे व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जयसवाल एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त संगठनों के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री तथा सैकड़ों शिक्षक बाबा गंगादास कुटी ग्राम सिवनी में उपस्थित हुए। इस अवसर पर बाबा गंगादास सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का आयोजन जनपद इकाई अध्यक्ष धर्म बचन सिंह मंत्री जय हिंद वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकबर अली एवं कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने संरक्षक प्रेमपाल सिंह उर्फ राजू के निर्देशन में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा जनपद में आदर्श शिक्षक के रूप में अकबर अली राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक को एक मॉडल के रूप में सम्मानित किया तथा अन्य शिक्षकों को इनके नवाचार से अनुश्रवण एवं प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर लखनलाल जोशी हरिमोहन चंदौलिया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष रामपाल सिंह जूनियर हाई स्कूल संघ के अध्यक्ष हरिप्रकाश कुशवाहा, रमाशंकर यादव दीपक यादव आशीष मिश्रा अवधेश तिवारी अनिल चौबे धर्मेंद्र मनकिया रवि गुप्ता श्रीकांत धीरज एवं ब्लॉक मुस्कुरा के अध्यक्ष बदलू प्रसाद व ब्रह्म प्रकाश यादव ने सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवनी देव बचन सिंह  राजेश विश्वकर्मा  पूर्व प्रधान करगांव मन प्यारे निषाद पूर्व प्रधान महुआ तथा बाबा गंगादास जनकल्याण विकास समिति सिवनी के लगभग 40 लोगों ने कार्यक्रम व्यवस्था व भंडारे में सहयोग कर पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों ने सभी का आभार एवं आशीर्वाद प्रदान किया।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।