स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन

अजय गुप्ता 

हमीरपुर, इचौली स्कूल चलो अभियान में आज न्याय पंचायत इचौली संकुल के ग्राम गुसियारी में  स्कूल चलो अभियान रैली आयोजित कि गई।


संकुल प्रभारी हरिशरण कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश सरकार कि नई शिक्षा निति में एक अप्रेल से सत्र शुरू हो जाता हैं इसलिए स्कूल चलो अभियान में प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए डोर तू डोर जाकर गाँव में बच्चो के अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए निवेदन किया गया हैं l इसके बाद कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गुसियारी में  कक्षा आठ  के छात्रों  परीक्षा  परिणाम मे टॉप 3 को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक तरीके से गुब्बारों एवं रंगीन पत्तियों की सहायता से सजाया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तत्पश्चात प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान  पर समस्त कक्षा के बच्चों  को वोटल, मेडल एवं ज्योमेट्री देकर सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों में एकरूपता रहे, सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार में उपहार में दिये गए।


प्रधानाचार्य गुलजान ने कहा कि  विद्यालय के सभी बच्चों को  आपने शुरुआती साल से आखिरी तक पढ़ाया हो स्वाभाविक है कि आप उदास अवश्य होंगे लेकिन इस बात ही खुशी अवश्य होती है कि आगे जाकर पढ़ाई करेंगें एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर प्रधान असरार अहमद और विद्यालय स्टाफ गुलजान् , रामजी तिवारी, अभिषेक मिश्रा, रामअवतार, शिपकत खातून,नाजिना एवं समस्त रसोइया  उपस्थित रहीं कार्यक्रम का संचालन स्वयं बच्चों द्वारा किया गया एवं उनको बधाइयां दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान