जनता परेशान ,साहब मालामाल

बिग ब्रेकिंग कौशांबी अनय श्रीवास्तव / कौशांबी रिश्वतखोरी के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है सिराथू का राजस्व विभाग। रिश्वतखोरी के मामले में आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है तहसील सिराथू का कोई न कोई लेखपाल व कानूनगो। क्रय की गई भूमि की रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल कर रहे है धन उगाही। सूत्रों की माने तो लेखपाल ने पैसा न मिलने पर रिपोर्ट 3महीने बाद लगाने की दे डाली धमकी। हाबा डाबा बनाया और फिर अपने प्राइवेट मुंशी के खाते में कराया ऑनलाइन पेमेंट। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट हुआ वायरल। आखिर किस नियम के तहत अधिकतर लेखपाल और कानूनगो अपने साथ रखते है प्राइवेट मुंशी। आखिर राजस्व विभाग का कौन सा वो मद है जिसमे से इन प्राइवेट मुं...