सिसोलर प्रभारी निरीक्षक ने पैदल गस्त कर आम जन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया

                      अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा के निर्देशन में सिसोलर प्रभारी निरीक्षक मयंक चंदेल ने पुलिस बल के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त थाना क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, मुख्य मार्ग, राष्ट्रीय मार्ग आदि स्थानों में पैदल गस्त/भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया साथ ही जनता को मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने,चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट लगाने,शराब पीकर वाहन न चलाने व अन्य यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो का ई-चालान किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।