जीनियस प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने परिवार संघ लोकतंत्र के महापर्व पर निभाई अपनी भागीदारी

                              जिला संवाददाता                              

लखनऊ - वर्तमान में भारत में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है जिसके तहत देश अपने अगले प्रधानमंत्री का चुनाव करेगा यह महापर्व सात चरणों में संपादित होगा जिसमें आज पांचवे चरण में लखनऊ फतेहपुर आदि स्थानों पर अपने संसद के चुनाव के लिए वोट डाले गए इस अवसर पर चुनाव आयोग ने भी जहां ढेर सारा प्रचार किया था वहीं दूसरी तरफ लोगों की मोबाइल की घंटी बजी और उधर से आवाज आई कि मैं चुनाव आयोग का राष्ट्रीय आइकॉन बोल रहा हूं कृपया अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ताकि देश के विकास के लिए एक अच्छी सरकार का गठन किया जा सके। हालांकि इसका प्रभाव पड़ा या ना पड़ा यह तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि वोटिंग का प्रतिशत लगभग हर स्थान पर वही रहा इसकी वजह शायद आसमान से बरसती आग भी रही होगी जिसके चलते लोगों ने घर से निकलना मुनासिब नहीं समझा होगा।

खैर कारण कुछ भी रहा हो परंतु जिसको देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का एहसास था वह प्रतिकूल मौसम होने के बाद भी बूथ पर पहुंचे और मतदान किया इसी में देश वरिष्ठ नागरिक एवं जीनियस प्रेस एसोसिएशन उ प्र एवं आइना के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गिरीश कुमार खरे ने  भी आर्दश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आहिमा मऊं लखनऊ के मतदान केन्द्र पहुँचलर परिवार सहित देश में नई सरकार के निर्माण हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने खरे साहब को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।