सी जी एच एस पेंशनर्स के नाम पर फर्जी बिल बनाकर सरकार से वसूली, जांच कर ऐसे अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

                                जी0 के0 खरे                                  

 कानपुर,,- श्री बी एस ञिपाॉठी सी जी एच एस कार्ड धारक का कार्ड नं 3068388 से कल्यानपुर स्थिति अभिषेक हास्पीटल ने उक्त पेंशनर्स के नाम से फर्जी बिल 39227/-रू का बनवाकर लाभार्थी के नाम से वसूलने हेतु सरकार को भेजा, जबकि उक्त पेंशनर उक्त‌हास्पीपल न ही गया और न किसी प्रकार का कोई इलाज आदि भी नहीं लिया है फोन मैसेज आने पर उक्त पेंशनर को जानकारी होने पर उन्होंने अपर निदेशक सी जी एच एस एंव पेंशन फोरम के महामंत्री श्री आनन्द अवस्थी को ‌दिया ,पेंशन फोरम के महामंत्री की शिकायत पर अपर निदेशक ने उक्त अस्पताल को तलब किया, किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है , अवस्थी ने सभी कार्ड धारको से कहां कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए जब वह अस्पताल जाये तो अपने साथ‌कार्ड की फोटो कॉपी ले जायें,‌मूल कार्ड को अस्पताल में स्कैन न करने ‌दें उक्त घटना के प्रति फोरम के महामंत्री एंव सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया बताया कि विभिन्न अस्पतालों व्दारा इस प्रकार से सरकार को करोड़ों का चूना लगाने से ‌इन्कारनही किया जा सकता है तथा  सभी अस्पतालों से अनुरोध है कि जिन अस्पतालों में ‌लाभार्थियों के कार्डो को स्कैन कर रक्खा गया है वह इसकी सूचना अपर निदेशक सी जी एच एस को अविलंब दें,साथ ही अभिषेक हास्पीटल के इस कुकृत्य की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किया जाय


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।